शेमारू भजनवाणी में 1000 से अधिक भजन, आरती, जाप, मंत्र और स्तोत्र का कलेक्शन है
मुंबई, 26 मार्च 2021 :- होली का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के रूप में मनाया जाता है जिसकी पौराणिक कथा भगवान विष्णु और उनके भक्त प्रह्लाद से जुड़ी है। एक-दूसरे को रंग लगाने से लेकर होली के परंपरागत व्यंजनों के रसास्वादन तक, यह पर्व आध्यात्मिकता, एकता एवं श्रद्धा की भावना के साथ हम सभी को भाईचारा के सूत्र में बांधता है। विशेषकर महामारी के समय में इस बहुप्रतीक्षित पर्व की शुरुआत के साथ, इस वर्ष होली मनाने का सर्वोत्तम तरीका यह है कि घर पर रहें, सुरक्षित रहें और परिजनों व दोस्तों के साथ भक्तिमयी होली का आनंद लें।
आप इस वर्ष की होली को भजन वाणी के विशेष भक्ति गीतों के साथ ख़ास बना सकते हैं। ये गीत आपके दिन को और अधिक आनंदायक, रंगबिरंगा और आध्यात्मिक भाव से ओतप्रोत बना देंगे। होली जैसे पर्व पर हर किसी की यही कामना हो सकती है कि वह ईश्वर के सानिध्य में शांति और एकात्म भाव का अनुभव करे। शेमारू एंटरटेनमेंट के भजनवाणी में 1000 से अधिक भजन, आरती, जाप, मंत्र और स्तोत्र का प्री-लोडेड कलेक्शन है। कलेक्शन में भगवान विष्णु, भगवान शिव, देवी मां, भगवान राम, भगवान हनुमान, भगवान कृष्ण, भगवान गणेश, साईं बाबा के भजन और आरती हैं जिन्हें अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर, अनुराधा पौडवाल, जैसे महान कलाकारों ने अपने सुरों में सजाया है।
सुंदर डिजाइन वाले शेमारू भजन वाणी ब्लूटूथ स्पीकर्स, रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं ताकि आसानीपूर्वक एवं शीघ्र ट्रैक सिलेक्ट किये जा सकें। 10 वाट वाले इन स्पीकर्स का बैटरी बैकअप 10 घंटे का है। इन्हे अमेज़ॅन, फ्लिपकार्ट, devices.shemaroo.com, या यहां तक कि बड़े रिटेल आउटलेट से भी ऑर्डर किया जा सकता है। अभी ही ऑर्डर करें और रंगों के त्यौहार को अपनी करीबी परिजनों व दोस्तों के साथ आध्यात्मिकता और भक्ति के रंग में ओतप्रोत होकर मनाएं।
अधिक जानकारी के लिए: https://shopping.shemaroo.com/
No comments:
Post a Comment