पूरी दुनिया में नवरात्रि का त्योहार हिन्दुओं द्वारा हर्षो-उल्लास के साथ मनाया जाता है। नौ दिनों तक चलने वाले इस पर्व में हर दिन को नई शुरूआत करने के लिये बेहद पावन माना जाता है। एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की ग्रेसी सिंह (संतोषी मां) और तन्वी डोगरा (स्वाति एवं बबली) ने इस अवसर पर दर्शकों को शुभकामनायें दीं और नवरात्रि व्रत के महत्व के बारे में बताया। इस पर्व की अहमियत के बारे में बताते हुये ग्रेसी सिंह ने कहा, ‘‘नवरात्रि का शाब्दिक अर्थ है नौ रातें, जिनका आयोजन तीन देवियों, जो कि दुर्गा, लक्ष्मी एवं सरस्वती के सम्मान में किया जाता है। इस पावन अवसर पुरूष एवं महिलायें दोनों ही उनकी पूजा-अर्चना करते हैं और कई पारंपरिक रिवाजों का पालन भी किया जाता है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिये उपवास रखा जाता है। ऐसा माना जाता है कि मां दुर्गा की प्रसन्नता से जीवन में सफलता एवं समृद्धि मिलती है। व्रत का समापन आरती करने, लोककथायें कहने, नाटकों एवं पारंपरिक नृत्यों के साथ होता है। मैं सभी लोगों को पावन एवं सुरक्षित नवरात्रि की शुभकामनायें देना चाहूंगी। नवरात्रि व्रत विधि के बारे में बताते हुये, तन्वी डोगरा ने कहा, ‘‘नवरात्रि दुनिया भर में हिन्दुओं के लिये एक खास पर्व है। जो लोग नवरात्रि के व्रत रखते हैं, वो सुबह-सवेरे उठकर माता से प्रार्थना एवं एक खास पूजा करते हैं। वे पूरे भक्ति-भाव से देवी की उपासना करते हैं। कहा जाता है कि देवी की उपासना से बुद्धि, संपत्ति और जीवन में कल्याण का आशीर्वाद मिलता है। लोग देवी मां के प्रति आभार व्यक्त करते हुये गरीबों और वंचितों को फल और भोजन भी देते हैं। वे पूरे दिन व्रत करने का संकल्प लेते हैं और शाम के समय सात्विक आहार लेकर अपना उपवास तोड़ते हैं। एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ की पूरी टीम की ओर से मैं आप सभी को नवरात्रि की शुभकामनायें देती हूूं।‘‘
देखते रहिये ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘, सोमवार से शुक्रवार,
रात 9:00 बजे सिर्फ एण्डटीवी पर!
No comments:
Post a Comment