Saturday, 27 April 2019

Trailer Launch Of ''GUN WALI DULHANIYA'' Romantic Thriller,Releasing On 3rd May 2019

A press meet took place in 'The View', recently, where entire cast and credits were present. Director Shantanu Tambe said "Censor Board has double standard for films having new star cast, rather then big actors.
A new entertaining film "Gunwali Dulhaniya" is releasing all over on 3rd May 2019. Film has been made under the banner of Pashionworld Entertainments, produced by Sarika Vinod Tambe, Kalpana Anant Tambe & Sanjana Vinod Tambe. Poster of this romantic, comedy film is being appreciated all over. Film's trailer is very appreciable, qawwali and a romantic song.
Film has been directed by Shantanu Tambe, a well-known name in Hindi & Marathi film industry. He has made 'Bhootwali Lovestory' in Hindi and 'Majhi Shala' & 'Yaari Dosti' in Marathi. "Gunwali Dulhaniya" is a romantic comedy film with a unique subject and situational comedy.
Director Shantanu Anant Tambe has also written this film, music is by Aslam Surti & Sumit Kumar, cinematography by Hitesh Beldaar & editing by Mukesh Thakur. Actors are Kanchan Awasthi, Mayur Kumar, Alwis Chaturvedi, Tushar Acharya, Govind Namdeo, Bijendra Kala, Gajendra Chauhan, Shravani Goswami, Dolly Kaushik and others.

3 मई को पूरे देश में रिलीज हो रही हैं ‘गनवाली दुल्हनिया’
हाल ही में फ़िल्म "गनवाली दुल्हनियां" की प्रेस कॉन्फ्रेंस, अँधेरी के दी व्यू में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर फ़िल्म से जुड़े सभी कलाकारों और मेकर से प्रेस वार्ता हुई। निर्देशक शान्तनु तांबे ने बताया कि, सेंसर बोर्ड फिल्मों में दो नज़रिया अपनाती है, बड़े सितारों की अलग, एवं नए की अलग।
    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में सदा से ही एक से बढकर एक फिल्में बनती आ रही हैं. इन फिल्मों की सूची में अब और एक नया नाम जुड गया है. दर्शकों से मिलने के लिए बेकरार ‘गनवाली दुल्हनियां’ नामक फिल्म 3 मई को पूरे देश में रिलीज हो रही  है.
    पैशनवर्ल्ड एन्टरटेन्मेंट्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को प्रोडयुसर सारीका विनोद तांबे, कल्पना अनंत तांबे और संजना विनोद तांबे ने प्रोडयुस किया है. रोमैंटिक कॉमेडी जॉनरवाली ‘गनवाली दुल्हनियां’ के पोस्टर को दर्शकों का बहुत बढिया रिस्पांस मिला है. कहानी का सस्पेंस बरकरार रखते हुए केवल मनोरंजक डायलॉग्ज और सीन्स के सहारे दर्शकों के दरबार में पेश किया गया ‘गनवाली दुल्हनियां’ का ट्रेलर दिल लुभानेवाला है. इस फिल्म की कव्वाली “दर पर जो तेरे आया वो कभी खाली ना गया...” और “तुम जो मिले...” यह गानों को दर्शक पसंद कर रहे हैं. 
    हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी भाषिक फिल्मों का सफल निर्देशन करनेवाले निर्देशक शांतनू तांबे ने ‘गनवाली दुल्हनियां’ का निर्देशन किया है. ‘गनवाली दुल्हनियां’ के पहले शांतनू तांबे ने ‘भूतवाली लव्हस्टोरी’ नामक हिंदी फिल्म के साथ ही ‘माझी शाळा’ और ‘यारी दोस्ती’ जैसी मराठी फिल्मों का निर्देशन भी किया है. ‘गनवाली दुल्हनियां’ के जरिए एक अलग सब्जेक्ट को सामने रखने की कोशिश की जाने के बारे में बताते हुए शांतनू तांबे ने कहा की, इस रोमॅन्टिक कॉमेडी का कॉमिक लेवल बहुत उंचा हैं. सिच्युएशनल कॉमेडी के साथ संवादों के माध्यम से होने वाली कॉमेडी को फिल्म में घटनेवाली घटनाओं के साथ जोडकर इस प्रकार से पेश करने का प्रयास किया है की दर्शक लोटपोट हो जाएंगे.  इससे पहले सभी ने अलग-अलग तरह की दुल्हनें देखी होंगी, लेकिन इस फिल्म की दुल्हन गनवाली है. यही इस फिल्म की मुख्य विशेषता है. इस दुल्हन ने अपने हाथों गन क्यों थामी इसके पिछे एक रोमांचक कहानी है, जो दर्शकों को आखरी पल तक बांधे रखेगी. इस फिल्म के गानों की तरह ट्रेलर का भी दर्शकों को पसंद आना यह ‘गनवाली दुल्हनियां’ के टिम के लिए बेहद ही खुशी की बात है.
    इस म्युझीकल रोमँटिक-कॉमेडी फिल्म में अलग-अलग मोड पर आने वाले कुल चार गाने हैं. सिनेमॅटोग्राफी से लेकर प्रदर्शन तक सभी स्तरों पर इस फिल्म में गुणवत्ता भरा काम किया है. निर्देशन के साथ साथ शांतनू अनंत तांबे ने इस फिल्म का लेखन भी किया हैं. असलम सूरती और सुमीत कुमार इस फिल्म के गानों को संगीतबद्ध किया है. इस फिल्म में कंचन अवस्थी, मयूर कुमार, एल्व्हीस चतुर्वेदी, तुषार आचार्य, गोविंद नामदेव, ब्रिजेंद्र काला, गजेंद्र चौहान, श्रावणी गोस्वामी, डॉली कौशिक आदी कलाकारों ने अलग अलग किरदार निभाए हैं. हितेश बेलदार ने इस फिल्म की सिनेमॅटोग्राफी की और मुकेश ठाकूर ने एडिटिंग की ह
Photo Caption L to r Mayur Kumar,  Kanchan Awasthi, director Shantanu Tambe, Alwis Chaturvedi

No comments:

Post a Comment