कैपजेमिनी ने पूरे भारत में अपने 125,000 कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए परिसर में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की
नई दिल्ली, 28 मई, 2021 - कैपजेमिनी ने अपने स्वास्थ्य एवं सुरक्षा साझेदार, इंटरनेशनल एसओएस (SOS) के साथ मिलकर पूरे भारत में अपने 125,000 कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के लिए परिसर में कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत की। कैपजेमिनी L.I.F.E (कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के टीकाकरण की अगुवाई) कार्यक्रम के तहत, कैपजेमिनी देश भर के विभिन्न अस्पतालों एवं गैर-सरकारी संगठनों के साथ गठबंधन कर रहा है, ताकि टीकाकरण प्रक्रियाओं के दौरान उच्चतम सुरक्षा मानदंडों को बरकरार रखना सुनिश्चित किया जा सके। कैपजेमिनी ने मुंबई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई, कोलकाता तथा एनसीआर में टीकाकरण अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए आदित्य बिड़ला, रिलायंस, अपोलो, एमजीएम और रेनबो के साथ साझेदारी की है। आने वाले हफ्तों में कैपजेमिनी अन्य स्थानों पर भी इस टीकाकरण अभियान के विस्तार की योजना बना रहा है।
कैपजेमिनी अपने सभी सहयोगियों की सेहत और तंदुरुस्ती को सबसे अधिक प्राथमिकता देता है, और इसी विचारधारा के अनुरूप इस वर्ष की शुरुआत में कैपजेमिनी ने सरकार द्वारा अनुमोदित प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए अपने सभी पात्र कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के कोरोनावायरस वैक्सीन पर होने वाले खर्च के वहन की घोषणा की है।
इसके अलावा, कैपजेमिनी ने परिसर के बाहर ज्यादा-से-ज्यादा कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए कैपजेमिनी इंडिया के सभी स्थानों पर 200 से अधिक अस्पतालों के साथ गठबंधन किया है। कैपजेमिनी अपने कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को सुरक्षित तरीके से एवं बिना किसी परेशानी के टीका लगवाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। कैपजेमिनी अपने कर्मचारियों को स्वास्थ्य और सुरक्षा से संबंधित सर्वोत्तम प्रक्रियाओं के बारे में भी नियमित रूप से जानकारी दे रहा है।
कैपजेमिनी का परिचय
कैपजेमिनी टेक्नोलॉजी की शक्ति का लाभ उठाते हुए कंपनियों के व्यवसाय को बेहतर बनाने एवं अच्छी तरह प्रबंधन के लिए, उनके साथ साझेदारी के संदर्भ में पूरी दुनिया में अग्रणी है। कंपनी प्रतिदिन समावेशी और सतत भविष्य के लिए टेक्नोलॉजी के माध्यम से मानव ऊर्जा को बंधनों से मुक्त करने के अपने उद्देश्य की प्राप्ति की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है। कैपजेमिनी एक जिम्मेदार और विविधतापूर्ण संगठन है जिसकी टीम में लगभग 50 देशों के 270,000 सदस्य मौजूद हैं। 50 से ज्यादा वर्षों की अपनी समृद्ध विरासत, तथा इस उद्योग जगत में गहन विशेषज्ञता की वजह से, आज कैपजेमिनी के ग्राहक अपने कारोबार की रणनीति और डिजाइन से लेकर संचालन तक विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कैपजेमिनी पर भरोसा करते हैं। कैपजेमिनी अपने ग्राहकों को क्लाउड, डेटा, AI, कनेक्टिविटी, सॉफ्टवेयर, डिजिटल इंजीनियरिंग और प्लेटफॉर्म जैसी तेजी से विकसित होने वाली और बेहद इनोवेटिव सेवाएं उपलब्ध कराता है। समूह ने वर्ष 2020 में वैश्विक स्तर पर 16 बिलियन यूरो का राजस्व अर्जित किया।
अपना इच्छित भविष्य प्राप्त करें | www.capgemini.com
फिलहाल भारत के 13 स्थानों पर कैपजेमिनी में काम करने वाले टीम के सदस्यों की संख्या 125,000 से अधिक है: जो बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, कोयंबटूर, गांधीनगर, गुरुग्राम, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, नोएडा, पुणे, सेलम और तिरुचिरापल्ली में कार्यरत हैं। भारत में कैपजेमिनी के बारे ज्यादा जानकारी के लिए www.capgemini.com/in-en पर जाएँ।
No comments:
Post a Comment