Thursday, 26 December 2019

895 घंटे और 4 मिनट लगातार गायकी से गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे भारत का प्रवेश

चीन का 792 घंटे और 2 मिनट लगातार गायकी का विश्वविक्रमी रिकार्ड, 895 घंटे और 4 मिनट लगातार गायकी से भारत द्वारा नवी मुंबई के खारघर स्थित लिटल मॉल में रविवार को आयोजित कार्यक्रम मे तोडकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड मे प्रवेश किया गया।
यह नया विक्रम विराग मधुमालती और उनकी टीम ने दर्ज किया। इस अवसर पर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधी त्रृषि नाथ, निवृत्त वैज्ञानिक प्रेमप्रकाश अतरेजा, भारतीय अमरीकी अंतरिक्ष यात्री स्वर्गीय कल्पना चावला के पिता बनारसी लाल चावला और अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
अपने भाषण में त्रृषि नाथ ने कहा की मुझे बेहद खुशी है की 895 घंटे और 4 मिनट लगातार गायकी से भारत ने चीन का रिकार्ड तोडा दिया। विराज मधु मालती और उनकी टीम को मेरी बधाई और उनके भविष्य के  उपक्रमों को लिए मेरी शुभेच्छा ।
विराग और और उनकी टीम की लगन और देशभक्ती देखते हुए मुझे आनंद हो रहा है। हमारी पिढी, मौजूदा पिढी और आनेवाली पिढी, सपने देखकर अपने देश का भविष्य उज्वल करनेवालों को हमेशा साथ देंगी। अच्छा काम कर अपने भारत का स्तर दुनियां में ऊंचा करना अपने हाथों में है और इसिलिए ऐसी तरक्की के लिए प्रयास जारी रहने चाहिए, ऐसा प्रेमप्रकाश अतरेजा ने कहा।
बनारसी लाल चावला ने अपने भाषण में कहा की अस कार्यक्रम में शरीक होते हुए मुझे खुशी हो रही है। पिछले तीन सालों से मै अस्वास्थ से परेशान हुं। लेकीन इस कार्यक्रम से मेरा हौसला बढ गया है। यह उपक्रम सराहनीय है और मुझे विश्वास है की यह उपक्रम लोगों का भी हौसला बढाएगा। केवल ऊंचे विचारों से  हम तरक्की की ओर बढ सकते है। यह भारत की टोपी में नया पंख है और इससे लोग जरुर प्रभावित होकर अन्य क्षेत्रों में भी ऊंचाई हासिल करने का प्रयास करेंगे। यह नया रिकार्ड सभी भारतीयों को लिए गर्व की बात है। इसलिए सभी भारतीयों ने उच्चे विचार अपना कर और सांप्रदायिकता से दूर रहकर देश की तरक्की के बारे में सोचना चाहिए। ऐसे रवय्ये से सभी का फायदा होगा।
कल्पना चावला, एक भारतीय अमरीकी अंतरिक्ष यात्री और अंतरिक्ष शटल मिशन विशेषज्ञ थी और अंतरिक्ष में जाने वाली प्रथम भारतीय महिला थी। वो कोलंबिया अन्तरिक्ष के सात यात्री दल की सदस्य़ थीं । इस यान के सभी सदस्य आपदा में मारे गए।
विराग मधुमालती वानखेडे ने कहा की यह महारथ देश को समर्पित करते हुए मुझे खुशी हो रहे है। लेकीन यह आनंद बयान करने के लिए मेरे पास शब्द नही । मुझे गर्व है की मै भारत में पैदा हुआ। आज मेरे लिए सुनहरा दिन है और इस कामयाबी का श्रेय मै मेरी टीम के सभी सदस्यों को देता हूं। भविष्य में भी मै भारत का नाम रोशन करने का प्रयास करता रहूंगा।
इस अखंड संगीत यज्ञ में दिल्ली, केरल, चेन्नई, आंध्र प्रदेश, ओडीशा, राजस्थान और अन्य राज्यों के करीबन 800 गायकों ने 9000 गीत गाकर संगीत प्रेमियों का 38 दिन तक लगातार मनोरंजन किया।
विराग मधुमालती व उनकी टीम द्वारा राष्ट्रीय कर्तव्य पालन को समर्पित अवयवदान जनजागृति, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, स्टॉप ग्लोबल वार्मिंग, कैंपस विथ हेलमेट, सेव वॉटर-सेव ट्रीज, रक्तदान जैसे ज्वलंत सामाजिक उपक्रमों को बढ़ावा देने और लोगों में इन सभी विषयों के प्रति जागरूकता लाने के लिए इस संगीत महोत्सव का आयोजन 15 नवंबर से 22 दिसंबर तक किया गया।
इस मैरेथॉन के स्थल पर 4 कैमरे लगाए गये थे और निरीक्षक पल पल का जायजा रहे थे। बॉलिवूड कलाकार, गायक, राजकीय नेता और अन्य गणमान्यो ने शरीक होकर गायकों का हौसला बढाया।
विराग मधुमालती ने अब तक चार विश्व विक्रम स्थापित करके देश की एकता व नेत्रदान की जनजागृति के लिए समर्पित किए हैं। दिव्यांग मित्रों की पीड़ा को महसूस करने के लिए विराग ने अपनी जान जोखिम में डाल कर 100 दिनों तक अपनी आंखों पर पट्टी बांधी और इस दौरान, समाज में नेत्रदान जनजागृति के लिए कई कार्यक्रम किेए।

2 comments:

  1. Do you need Finance? Are you looking for Finance? Are you looking for finance to enlarge your business? We help individuals and companies to obtain finance for business expanding and to setup a new business ranging any amount. Get finance at affordable interest rate of 3%, Do you need this finance for business and to clear your bills? Then send us an email now for more information contact us now via financialserviceoffer876@gmail.com whats-App +918929509036 Thank

    ReplyDelete
  2. Hello Everybody,

    My name is Bhagwan Kumawzt by name and I live in the POLAND and i am a happy woman today? and i told my self that any lender that rescue my family from our poor situation get any kind of loan you need today, thank you, as you read greatest testimony of my life. with whatsapp+919667837169

    Testimony of a serious loan acquired, thank you very much Dr. Mark for your loan assistance of 100,000(US DOLLARS) without any upfront fee,that you give me. I will talk about your services to those around me who need a loan or financing. I am happy with the loan you have granted me Do not hesitate,if you need a loan and a real legit loan lender so just kindly contact him now and get your loan via:: markthomasfinanceltd@gmail.com whatsapp number: +919667837169

    Whats-App no +919667837169
    Company Name Ronnie Finance Ltd
    Dr. Mark Thomas

    ReplyDelete