Thursday, 20 February 2025

फाम बिज़नेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स – 2025


🚀 सिर्फ़ 7 दिन बाकी! ⏳ उलटी गिनती शुरू!

📅 तारीख़: 28 फरवरी 2025
📍 स्थान: ऑरिका होटल, इंटरनेशनल एयरपोर्ट (T2) के पास, मुंबई

फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस ऑफ महाराष्ट्र (FAM) गर्व के साथ फाम बिज़नेस एक्सीलेंस अवॉर्ड्स – 2025 का आयोजन कर रहा है। यह भव्य मंच महाराष्ट्र के व्यापार और उद्योग जगत के उत्कृष्ट उद्यमियों, व्यापारियों और संगठनों को उनके योगदान के लिए सम्मानित करेगा।

इस प्रतिष्ठित समारोह में वरिष्ठ सरकारी मंत्री, शीर्ष अधिकारी, उद्योग जगत के दिग्गज और महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों के व्यापारिक दिग्गज हस्तियाँ उपस्थित रहेंगी।

🏆 पुरस्कार श्रेणियां:
• FAM समाज रत्न पुरस्कार
• FAM व्यापार रत्न पुरस्कार
• FAM महिला उद्यमी पुरस्कार
• FAM युवा उद्यमी पुरस्कार
• FAM सर्वश्रेष्ठ MSME पुरस्कार
• FAM व्यापार मित्र पुरस्कार (मंत्री व ब्यूरोक्रेट्स)
• FAM सर्वश्रेष्ठ सहयोगी संस्था पुरस्कार (मुंबई व मुफस्सिल)

🏅 व्यवसायिक उत्कृष्टता के लिए पुरस्कार – 17 प्रमुख उद्योग क्षेत्र:

टेक्सटाइल, मेटल (फेरस/नॉन-फेरस), किचनवेयर, खाद्य व कृषि, निर्माण, इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक्स, हॉस्पिटैलिटी, रत्न व आभूषण, फार्मास्युटिकल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, रसायन और अन्य उद्योग।

✅ निष्पक्ष चयन प्रक्रिया:

महाराष्ट्रभर से 31 जनवरी 2025 तक भारी संख्या में नामांकन प्राप्त हुए। इनका मूल्यांकन 7 वरिष्ठ जूरी सदस्यों द्वारा किया गया है, और विजेताओं की घोषणा 28 फरवरी 2025 को की जाएगी।

फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन्स ऑफ महाराष्ट्र (FAM)
जितेंद्र शाह
(अध्यक्ष)

No comments:

Post a Comment