एचपीसीएल में सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा के साथ सतर्कता जागरूकता सप्ताह आरंभ
इस वर्ष 26 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक देश में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 मनाया जा रहा है, जिसकी थीम “स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठ से आत्मनिर्भरता” है। इसके अंतर्गत एचपीसीएल की रिफाइनरियों, अंचल कार्यालयों, क्षेत्रीय कार्यालयों, टर्मिनलों / डिपो, एलपीजी संयंत्रों, पाइपलाइन स्टेशनों, ल्यूब संयंत्रों, विमानन सेवा सुविधाओं, रिटेल आउटलेट, एलपीजी वितरकों, ल्यूब वितरकों आदि में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।
एचपीसीएल के निदेशक – मानव संसाधन तथा निदेशक रिफाइनरीज ने निदेशक विपणन, मुख्य सतर्कता अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारीयों की उपस्थिति में, प्रधान कार्यालय, मुंबई से वीसी के माध्यम से सभी कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाकर सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 की शुरुआत की।
एचपीसीएल अपनी व्यावसायिक प्रक्रियाओं में सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता को अपना मुख्य आधार तथा अपने सभी प्रयासों में नैतिकता के उच्चतम मानकों को निरंतर बनाए रखता हैं।
27.10.2021 मुंबई
HPCL
starts Vigilance Awareness Week with administering of
Integrity Pledge
The
Vigilance Awareness Week, 2021 is being observed from 26th October
to 31st October, 2021 with the theme, “India @ 75 : Self Reliance
with Integrity”, all across India. Various outreach programs have been planned
across HPCL’s Refineries, Zonal Offices, Regional Offices, Terminals/Depots,
LPG Plants, Pipeline Stations, Lube Plants, Aviation Service Facilities, Retail
Outlets, LPG Distributorships, Lube Distributorships etc.
At the
onset of Vigilance Awareness Week, 2021, HPCL’s Director HR and Director
Refineries administered Integrity Pledge to all employees thru VC from HQO,
Mumbai, in the presence of Director Marketing and Chief Vigilance Officer.
HPCL continues to uphold integrity and transparency as the main pillars of our business processes and keep highest standards of ethics in all our endeavors.
27.10.2021 Mumbai
No comments:
Post a Comment