This week in &TV shows, characters will fall prey to conspiracies. About &TV's Baal Shiv track, Devi Parvati, shares, “Devi Parvati (Shivya Pathania) and Nandi (Danish Akhtar Saifi), while narrating Dus Mahavidyas' story to Baal Shiv (Aan Tiwari), tell him how Devi Bhuvaneshwari (Shivya Pathania) and Mahadev (Siddharth Arora) saved the universe from the poisonous air of Vishasur. Meanwhile, Tarkasur (Kapil Nirmal) opens the door to poisonous air, which Devi Parvati and Baal Shiv try to stop but fail. Once again, Mahadev and Devi Bhuneshwari consume the poisonous air to save the universe from destruction. Later, Tarkarsur betrays Shukrcharya and forms an army of Asurs who attack Devi Parvati and Baal Shiv. This time she takes the form of Devi Chinnamastika and, along with Mahadev, kills the Asura. All the God comes to Devi Parvati and requests to stop a catastrophe because people are dying. To do that, she awakens Devi Bhairavi in her, whereas Mahadev awakens Bhairav. Meanwhile, Tarkasur sends Ajamukhi (Srashti Maheshwari) to Anusuya's (Mouli Ganguly) house to kill her and distract Baal Shiv from the catastrophe. Will Tarkasur succeed in his plan?".
About &TV's Aur Bhai Kya Chal Raha Hai? Sakina Mirza shares, "Shanti (Farhana Fatema) is upset with Sakina (Akanksha Sharma) for drying clothes on her terrace. Later, Sakina finds her suit chopped off and blames Shanti for it. At the same time, Mishra is made fun of for having many holes in his pyjamas. So they decide to teach the Mirzas’ a lesson and, in turn, cut off Sakina’s suit but get caught and are punished by the elders to compensate by buying a new suit for Sakina. In the night, Shanti soaks almonds for Bauji only to find them missing the next day and starts blaming Sakina. Angry at being falsely accused, Sakina and Zafar Ali Mirza (Pawan Singh) decide to steal the almonds but are again caught and punished. So, the Mirzas, on Bittu’s (Annu Awasthy) and Pappu’s suggestion, install a CCTV camera to find the real culprit and soon find it out to be a mouse! However, while trying to catch the mouse, it runs into Mirza’s kitchen, causing havoc. How will the Mirzas put an end to this mouse menace and prove their innocence is what will form the crux of the story.”
About &TV's Happu Ki Ultan Paltan, Happu Singh shares, "Happu (Yogesh Tripathi) and Beni (Vishwanath Chatterjee) recall their common friend from college, Roma, having a soft corner for Happu. So they decide to meet her over dinner but without their spouses, Rajesh (Kamna Pathak) and Bimlesh (Sapna Sikarwar), given their dislike towards Roma.
All three meet over food and drinks, after which Happu and Beni drop Roma off at her place and fall asleep. The next morning, they see Roma crying and blaming them for forcing themselves on her, leaving them shocked. After which, Roma gives a call to Happu and blackmails him by demanding Rs 25,000 in return for the video she has of Happu kissing her. As Happu and Beni go to the ATM, they bump into another college friend and discover how Roma has been blackmailing him too. Upon returning home, they find Roma at Happu’s place. How will Happu and Beni resolve the matter and save themselves from Roma’s blackmail and their respective wives’ wrath at the same time?”
About &TV's Bhabiji Ghar Par Hai, Vibhuti Narayan Mishra says, "Vibhuti (Aasif Sheikh) borrows Rs. 75,000 from Prem (Vishwajeet Soni) and loses all the monies in the gamble. So he requests Prem to give him some time to return his monies. However, Prem starts blackmailing Vibhuti and gets him to do all his household chores, causing a strain on his relationship with Anita (Vidisha Srivastava). As a result, Anita Bhabi decides to leave Vibhuti and settle in the U.S. To stop Anita Bhabi from going, Vibhuti plans a surprise party two months ahead of their actual anniversary date. But will this stop Anita from leaving Vibhuti or bring another set of unexpected problems causing more strain between the two?”
Watch Baal Shiv at 8:00 pm, Aur Bhai Kya Chal Raha Hai? at 9:30 pm, Happu Ki Ultan Paltan at 10:00 pm, and Bhabiji Ghar Par Hai at 10:30 pm, airing every Monday to Friday only on &TV!
एण्डटीवी के किरदार होंगे साजिशों के शिकार!
इस हफ्ते एण्डटीवी के शोज में किरदार साजिशों के शिकार होंगे। एण्डटीवी के ‘बाल शिव‘ की कहानी के बारे में देवी पार्वती ने कहा, ‘‘बाल शिव (आन तिवारी) को दस महाविद्याओं की कथा सुनाते हुए देवी पार्वती (शिव्या पठानिया) और नंदी (दानिश अख्तर सैफी) बताते हैं कि देवी भुवनेश्वरी (शिव्या पठानिया) और महादेव (सिद्धार्थ अरोड़ा) ने कैसे विषासुर की विषैली वायु से संसार को बचाया था। इस बीच ताड़कासुर (कपिल निर्मल) वायु को विषैला बनाने के लिये द्वार खोलता है, जिसे रोकने में देवी पार्वती और बाल शिव के प्रयास विफल हो जाते हैं। एक बार फिर महादेव और देवी भुवनेश्वरी संसार को विनाश से बचाने के लिये विषैली वायु ग्रहण कर लेते हैं। फिर ताड़कासुर शुक्राचार्य को धोखा देता है और असुरों की एक सेना बनाकर देवी पार्वती और बाल शिव पर आक्रमण करता है। इस बार वह देवी छिन्नमस्तिका का रूप धारण करती हैं और महादेव के साथ मिलकर असुरों को मार देती हैं। सारे देवता देवी पार्वती के पास आते हैं और प्रलय को रोकने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि लोग मर रहे हैं। इसके लिये वह अपने भीतर की देवी भैरवी को जगाती हैं और महादेव भैरव को। इस बीच ताड़कासुर अनुसुईया (मौली गांगुली) के मारने और प्रलय से बाल शिव का ध्यान हटाने के लिये अजामुखी (सृष्टि माहेश्वरी) को भेजता है। क्या ताड़कासुर की योजना सफल होगी?’’
एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ के बारे में सकीना मिर्ज़ा ने कहा, ‘‘शांति (फरहाना फातेमा) नाराज है कि सकीना (अकांशा शर्मा) उसकी छत पर कपड़े सुखाती है। फिर सकीना को अपना सूट कटा हुआ मिलता है और वह शांति पर आरोप लगाती है। उसी समय, मिश्रा का मजाक उड़ाया जाता है, क्योंकि उसके पजामों में कई छेद हैं। यह पति-पत्नी अब मिर्ज़ाओं को सबक सिखाने का फैसला करते हैं और सकीना का सूट काट देते हैं, लेकिन पकड़े जाते हैं और परिवार के बड़े लोग उन्हें सजा के तौर पर सकीना को नया सूट खरीदकर देने के लिये कहते हैं। रात में शांति बुआजी के लिये बादाम भिगोती है, लेकिन अगले दिन उसे बादाम नहीं मिलते हैं और वह सकीना पर आरोप लगाती है। गलत आरोप लगने से गुस्सा होकर सकीना और ज़फर अली मिर्ज़ा (पवन सिंह) बादाम चुराने का फैसला करते हैं, लेकिन वह भी पकड़े जाते हैं और फिर उन्हें सजा मिलती है। तो मिर्ज़ा दंपत्ति बिट्टू (अन्नू अवस्थी) और पप्पू की सलाह पर असली अपराधी को पकड़ने के लिये एक सीसीटीवी कैमरा लगाते हैं और जल्दी ही उन्हें पता चलता है कि वह अपराधी एक चूहा है! हालांकि चूहे को पकड़ने की कोशिश में वह मिर्ज़ाओं के किचन में घुस जाता है और फिर बड़ी परेशानी पैदा होती है। अब मिर्ज़ा दंपत्ति इस समस्या से कैसे निपटेंगे और खुद को निर्दोष कैसे साबित करेंगे, यह देखना काफी दिलचस्प होगा।’’
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के बारे में हप्पू सिंह ने कहा, ‘‘हप्पू (योगेश त्रिपाठी) और बेनी (विश्वनाथ चटर्जी) याद करते हैं कि काॅलेज की उनकी दोस्त रोमा के मन में हप्पू के लिये एक साॅफ्ट काॅर्नर था। वे फैसला करते हैं कि डिनर पर उससे मिलेंगे, लेकिन अपनी पत्नियों राजेश (कामना पाठक) और बिमलेश (सपना सिकरवार) के बिना, क्योंकि उनकी पत्नियों को रोमा पसंद नहीं है। हप्पू, बेनी और रोमा साथ में खाते-पीते हैं, जिसके बाद हप्पू और बेनी, रोमा को उसके घर छोड़ देते हैं और सो जाते हैं। अगली सुबह वे रोमा को रोते और यह आरोप लगाते हुए देखते हैं कि उन्होंने रोमा के साथ जबर्दस्ती की और दोनों चैंक जाते हैं। इसके बाद हप्पू को रोमा का काॅल आता है और वह हप्पू से 25,000 रूपये की मांग करती है, उस वीडियो के बदले में, जिसमें हप्पू उसे किस कर रहा है। जब हप्पू और बेनी एटीएम जाते हैं, तब उन्हें काॅलेज का एक और दोस्त मिलता है, जो बताता है कि रोमा उसे भी ब्लैकमेल कर रही है। घर पहुँचने पर उन्हें हप्पू के घर रोमा मिलती है। अब हप्पू और बेनी इस मामले को कैसे सुलझाएंगे और खुद को रोमा की ब्लैकमेलिंग और अपनी-अपनी पत्नियों के गुस्से से कैसे बचाएंगे?’
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के बारे में विभूति नारायण मिश्रा ने कहा, ‘‘विभूति (आसिफ शेख), प्रेम (विश्वजीत सोनी) से 75,000 रूपये उधार लेता है और जुए में सारा पैसा हार जाता है। फिर वह प्रेम से अनुरोध करता है कि पैसा वापस लौटाने के लिये उसे थोड़ा समय दिया जाए। हालांकि, प्रेम, विभूति को ब्लैकमेल करने लगता है और उससे अपने घर के सारे काम करवाता है, जिससे अनीता (विदिशा श्रीवास्तव) के साथ विभूति के रिश्ते में तनाव आने लगता है। इस पर अनीता भाभी फैसला करती है कि विभूति को छोड़कर अमेरिका में बस जाएगी। अनीता भाभी को रोकने के लिये विभूति उनकी शादी की सालगिरह से दो महीने पहले ही एक सरप्राइज पार्टी प्लान करता है। लेकिन क्या इससे अनीता मान जाएगी या फिर दूसरी परेशानियाँ खड़ी हो जाएंगी, जिनसे दोनों
No comments:
Post a Comment