Tuesday 15 October 2024

स्टील मंत्रालय से एनओसी न मिलने के कारण 500+ स्टील कंटेनर विभिन्न बंदरगाहों पर अटके


आज मुझे माननीय इस्पात मंत्री श्री एच. डी. कुमारस्वामी से मिलने का अवसर प्राप्त हुआ, जहां मैंने मुंबई और अन्य बंदरगाहों पर इस्पात मंत्रालय से एनओसी न मिलने के कारण अटके 500 से अधिक स्टील कंटेनरों का मुद्दा उठाया। मैंने इस देरी से हो रहे प्रतिकूल प्रभावों पर चर्चा की, जिनमें डिटेंशन, डेमरेज शुल्क और उत्पादन में हानि शामिल है, विशेष रूप से त्योहारी सीजन के दौरान, जो संभावित रूप से राष्ट्र को भारी नुकसान पहुँचा सकता है।
इस पर माननीय मंत्री ने अपने निजी सचिव को तुरंत इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव और संयुक्त सचिव के साथ समन्वय करने का निर्देश दिया ताकि इस समस्या का शीघ्र समाधान किया जा सके।
यह बैठक राष्ट्रीय व्यापारियों कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुनील सिंहजी की मदद से संभव हो पाई।

सादर,
जीतेन्द्र शाह
अध्यक्ष – FAM
बोर्ड सदस्य – राष्ट्रीय व्यापारियों कल्याण बोर्ड (भारत सरकार )

No comments:

Post a Comment