जटिल प्रत्यारोपण विजुलाइज -प्रिंट करने में सक्षम बनाने के लिए अपोलो की सभी शाखाओं में उपलब्ध होंगे एनाटॉमीज 3डी प्रिंटर
मुंबई, 17 फरवरी 2021 :- एशिया की अग्रणी एकीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता कंपनियों में से एक अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप और देश में स्वास्थ्य उद्योग के लिए डिजाइन, 3 डी प्रिंटिंग, रैपिड प्रोटोटाइपिंग और बायोप्रिंटिंग टैक्नोलाॅजी के क्षेत्र में प्रमुख ‘रोगी-विशिष्ट’ समाधान प्रदाता कंपनी एनाटॉमीज 3डी मेडटेक प्राइवेट लिमिटेड ने आज जटिल प्रत्यारोपण के डिजाइन और प्रिंटिंग के लिए सहयोग की घोषणा की। इस साझेदारी के तहत अपोलो हॉस्पिटल्स और एनाटॉमीज3डी मेडटेक प्राइवेट लिमिटेड 3 डी प्रिंटेड इम्प्लांट के लिए भारत में हॉस्पिटल 3 डी प्रिंटिंग लैब स्थापित करने के लिए पहल करेंगे। इस तरह डॉक्टरों को जटिल प्रत्यारोपण को विजुलाइज और प्रिंट करने में सक्षम बनाने का प्रयास किया जाएगा। हाॅस्पिटल 3 डी-प्रिंटिंग लैब पूर्व-शल्य चिकित्सा योजना और शिक्षा, रोगी-विशिष्ट कटिंग और ड्रिलिंग गाइड और कस्टमाइज्ड इम्प्लांट और इम्प्लांट मोल्ड के लिए एनाटाॅमिकल मॉडल के माध्यम से, बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए मेडिबल 3 डी प्रिंटिंग सेवाएं प्रदान करेगी।
अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. प्रताप सी रेड्डी ने कहा, ‘‘यह कहना गलत नहीं होगा कि हॉस्पिटल 3 डी प्रिंटिंग लैब में ही अब स्वास्थ्य सेवा का भविष्य निहित है! स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के लिए उपयुक्त बनाना वर्तमान दौर का एक नया मंत्र है और जीनोमिक्स और सटीक चिकित्सा में प्रगति के कारण व्यक्तिगत स्तर पर रोकथाम और उपचार संभव हो पाया है। लक्षित चिकित्सा के लिए विशेष दवाओं से लेकर कस्टमाइज्ड इम्प्लांट्स और प्रोस्थेटिक्स तक और अब 3 डी प्रिंटिंग तकनीक ने चिकित्सा जगत को पूरी तरह बदल दिया है। इनकी सहायता से अब चिकित्सा देखभाल लेने के लिए एक तेज, सटीक और किफायती समाधान मिलने लगे हंै! जैसे-जैसे स्वास्थ्य सेवा विकसित होगी, 3 डी-प्रिंटिंग भविष्य के इस परिवर्तन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।’’
एनाटॉमीज3डी मेडटेक की को-फाउंडर और सीटीओ सुश्री फिरोजा कोठारी ने कहा, ‘‘2015 के बाद से, एनाटॉमीज3डी ने स्वास्थ्य सेवा को प्रत्येक रोगी के उपयुक्त बनाने के लिहाज से 3 डी प्रिंटिंग की क्षमता में विश्वास किया है और अपने आप को एक ऐसे मार्ग पर पाया है जहां अपने विजन को हकीकत में बदलना संभव है। एक प्रगतिशील संगठन और रोगियों की भलाई के लिए नई तकनीकों को अपनाने में हमेशा अग्रणी रहने वाले ग्रुप अपोलो हॉस्पिटल्स के साथ हमारा रणनीतिक सहयोग दरअसल इसी दिशा में एक मजबूत कदम है। इस टैक्नोलाॅजी का इस्तेमाल करने के साथ-साथ इस दिशा में और रिसर्च और डेवलपमेेंट का काम भी कर सकें। साथ मिलकर अपोलो हॉस्पिटल्स और एनाटॉमीज3डी का उद्देश्य जीवन की बढ़ी हुई गुणवत्ता के लिहाज से मरीजों के लिए अनुकूलित चिकित्सा उपकरणों को आसानी से उपलब्ध कराना है।’’
3 डी प्रिंटिंग तकनीक में उन्नत टैक्नोलाॅजी के कारण आज कम समय और कम लागत के साथ अनुकूलित, हल्के, मजबूत, सुरक्षित और बेहतरीन प्रदर्शन वाले प्रोडक्ट्स तैयार करना संभव हो गया है। यह तकनीक डॉक्टरों को अपने रोगियों के बारे में बेहतर समझ देती है और रोगी के लिए विशेष रूप से उनके शरीर रचना के अनुसार तैयार किए गए उत्पादों के साथ रोगी के आराम के स्तर में सुधार करता है। प्रत्यारोपण संबंधी उपकरणों और सर्जिकल उपकरणों के रोगी-विशिष्ट डिजाइन के कारण सर्जिकल प्रक्रियाओं और लागतों को अनुकूलित करने में मदद मिलेगी। स्पाइनल सर्जरी जैसे मामलों में, कस्टमाइज्ड 3 डी-प्रिंटिंग व्यक्तिगत चिकित्सा को और मूल्यवान बनाएगी, साथ ही इस तकनीक के सहारे प्री-आॅपरेटिव प्लानिंग को आसान बनाते हुए छोटे ऑपरेशन के समय और रोगी के लिए जोखिम को कम करने में मदद मिलेगी। 3 डी-प्रिंटिंग से शल्य चिकित्सकों की नई पीढ़ी के कौशल को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और उन्हें रोग को समझने में और आसानी रहेगी। यह सिर्फ एक शुरुआत है और जैसे-जैसे तकनीक विकसित होती जा रही है, हम हेल्थकेयर में 3 डी-प्रिंटिंग की पूरी क्षमताओं का लाभ उठाने के लिए तैयार हैं।’’
No comments:
Post a Comment