Thursday 11 March 2021

‘बेटियां बनेगी मेमसाहेब’ टेस्टबुक बेटियों को देगा स्कॉलरशिप


देश की 1000 बेटियों को 40 लाख रुपये की स्कॉलरशिप स्कूटर, एक साल के लिए 4 जी डेटा वाउचर, एचडी टैबलेट मुफ्त

मुंबई, 11 मार्च 2021:-  टेस्टबुक डॉट कॉम, एडटेक प्लेटफॉर्म जि सका उद्देश्य सार्वजनि क क्षेत्र की नौकरि यों के लि ए भारत की परीक्षा तैयारी परि दश्ृ य को एक तकनीकी-चालित, स्वचालित प्रणाली में बदलना है, जहां छात्र अपनी गति से सीख सकते हैं। इसी क्रम में टेस्टबुक ने आत्मानिर्भर भारत में महिलाओंको प्रोत्साहित करने के लिए ‘बेटियां बनेगी मेमसाहेब’ पहल की घोषणा की है। टेस्टबुक के ‘बेटियां बनगेगी मेमसाहेब’ पहल का उद्देश्य सरकारी परीक्षा की तैयारी करते समय सभी संभावित बाधाओंको दूर करना है, जैसे- संसाधनों की कमी, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कमी, तैयारी के लिए घर या शहर से बाहर जाने की सामाजिक बाधाएं और भी बहतु कुछ। टेस्टबुक का उद्देश्य प्रत्येक लड़की और महि ला को एक सम्मानजनक सरकारी नौकरी के लि ए सशक्त बनाना और अपने पैरों पर खड़ा करना है।

देश की बेटियों का चयन एक राष्ट्रव्यापी क्विज कॉम्पिटिशन के माध्यम से किया जाएगा। इस पहल के पुरस्कारों में 40 लाख रुपये से अधिक की स्कॉलरशिप, 1000 महि लाओंको एक साल के लि ए 365 दिन तक सरकारी नौकरी की तैयारी, स्कूटर, एचडी टैबलेट, 4 जी डेटा वाउचर शामिल हैं। एक लाख से अधिक पजीकृत प्रतिभागियों को टेस्टबुक ऐप पर एक महीने के लिए नौकरी की तैयारी के लिए मुफ्त एक्सेस दिया जाएगा।

टेस्टबुक डॉट कॉम के संस्थापक और सीईओ आशुतोष कुमार कहते हैं, “टेस्टबुक डॉट कॉम में, हम मानते हैं कि पूरे देश को शिक्षित और सशक्त बनाने के लिए, हमें अपनी बेटियों को सशक्त बनाने की जरूरत है, क्योंकि वे न केवल अपने परिवार की रीढ़ हैं बल्कि पूरे देश के उज्जवल भविष्य की आशा हैं। इस मिशन की पहल एक सम्मानजनक सरकारी नौकरी के लिए हर महिला को सशक्त बनाना है। इस पहल के माध्यमसे, टेस्टबुक का उद्देश्य है कि छात्राओं और महिलाओं को ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी के पूरे वार्षिक खर्च में योगदान देना, जिससे कि वे पूरे वर्ष के लिए ऑनलाइन सरकारी परीक्षाओंकी तैयारी में सक्षम हो सके । प्रति भागी लड़कियां या महिलाएं बीबीएम स्कॉलरशिप या फेसबुक, इस्ंटाग्राम या लिक्डइन पर हमारे ऑफिशियल हैंडल पर मौजूद लींक के जरिए रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।”

20 मार्च 2021 को एक देशव्यापी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी और पुरस्कार विजेता सूची 27 मार्च 2021 को प्रकाशित की जाएगी। इस अवधि के दौरान, Testbook.com सरकारमें मौजूद महिला अधिकारियों से मिलने का अवसर प्रदान करके कई लाइव सेशन के जरिए उन महिला अधिकारियों के पदों को प्राप्त करने के उनके अनुभवों और सफलता की कहानियों को भी सुनने का मौका देगा। Testbook.com डिजिटल मार्केटिग, डेटाएनालिटिक्स, प्रोग्रामिग, कंटेंट राइटिग, अकाउंटिग और एमएस ऑफि स (MS Office) स्किल्स जैसे एडवांस एमएस एक्सेल जैसे इन-डि मांड स्किल्स की ट्रेनिगं ऐप के जरिए भी देता है।

No comments:

Post a Comment