एचपीसीएल ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में एचपी ‘स्वयं’ पोर्टल का उदघाटन किया
एचपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री मुकेश कुमार सुराणा ने कार्यात्मक निदेशकों और सीवीओ की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर प्रधान कार्यालय, मुंबई में एचपी स्वयं पोर्टल का उदघाटन किया। एचपी ‘स्वयं’ पोर्टल, महिला अधिकारियों के लिए एक ऐसा मंच है जो "लीन-इन स्ट्रक्चर" के सिद्धांतों पर बनाई गई एक अनूठी पहल है, जहां वे इस नेटवर्क से जुड़कर समर्थन और मार्गदर्शन दे सके तथा संगठन के प्रतिभा पूल एवं नेतृत्व पाइपलाइन को सतत प्रेरणा प्रदान करने के लिए एक दूसरे को परामर्श दे सके।
इस अवसर पर अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने वीसी के माध्यम से सभी कर्मचारियों को संबोधित किया जिसमें उन्होंने संगठन में महिलाओं के महत्व पर ज़ोर दिया। उन्होंने सभी से #ChoosetoChallenge अभियान में पूरे मनोयोग से भाग लेने का अनुरोध किया, जो इस वर्ष की अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के लिए वैश्विक विषय है और जीवन के सभी क्षेत्रों में लैंगिक पक्षपात तथा असमानता को दूर करने के लिए चुनौती एवं मांग है।
इसके अलावा, महिलाओं के लिए समूह परामर्श की एक अनूठी पहल “हमराही” और डिजिटल सराहना पहल “एक्सप्रेशंस” का शुभारंभ सभी कार्यस्थलों में सभी कर्मचारियों एवं परिवार के सदस्यों हेतु किया गया ताकि कई विशेष तरह से महिला दिवस पर अपनी इच्छा साझा कर सके।
दिनांक : 10.03.2021 मुंबई
HPCL
Chairman & Managing Director, Sh. Mukesh Kumar Surana, in presence of
Functional Directors and CVO launched HP SWAYAM Portal on the occasion of
International Women’s Day, at HQO Mumbai. HP SAWAYM Portal, a platform for
Women Officers, is a unique initiative created on the principles of “Lean-In
structure”, where they can network, engage, support, guide and mentor one
another for providing a sustainable impetus to the talent pool and Leadership
pipeline of the Organization.
On the
occasion, C&MD addressed all the employees thru VC emphasizing the
importance of Women in the Organization. He urged everyone to participate wholeheartedly
in #ChoosetoChallenge campaign, which is the global theme for this year’s
International Women’s day to challenge and call out gender bias and inequality
in all walks of life.
Also, ‘HamRahee’, an unique initiative of group counselling for Women and ‘ExpreSHEions” a digital appreciation initiative open to all employees and Family members across locations to share their wish on women’s day in many special ways was launched.
Mumbai 10.03.2021
No comments:
Post a Comment