Friday, 13 May 2022

Actor Pawan Singh opens up about giving up his cricketing career owing to a medical emergency

As Zafar Ali Mirza in &TV's Aur Bhai Kya Chal Raha Hai?, Pawan Singh has managed to captivate the audience with his perfect comic timing and acting prowess. While Pawan is extremely thrilled with the tremendous response, many are unaware that acting was not his first career choice! It was cricket. Being a professional cricketer in his teens, Pawan always dreamt of playing for his country one day. But a medical emergency in the family led him to give up this cricket dream and pursue his passion for acting.

Revealing his reason for quitting the sport, Pawan Singh, aka Zafar Ali Mirza of Aur Bhai Kya Chal Raha Hai? says, "Cricket was always my favourite sport, and I always dreamt of playing cricket for the country. I was a part of my school and college cricket teams and participated in several inter-school and college tournaments. I was a Batsman and practised daily at Delhi’s Major Dhyan Chand National Stadium. However, towards the last semester of graduation, my father was detected with severe liver damage and urgently needed a transplant. It was quite a worrying and challenging moment for the family. I immediately decided to donate a part of my liver, owing to which I had to limit my physical activities for three years. My father responded well to the transplant and recovered fully with God's grace. I then decided to quit cricket altogether and instead focus on academics and acting. When I look at it now, I feel that maybe I was destined to become an actor.”

Shedding light on his journey in acting, Pawan adds, “I had earlier never thought of becoming an actor. But during a college event, a friend suggested that I give it a try as I was good-looking. And fortunately, I got selected for the role. But soon developed an interest in it and decided to pursue it professionally to hone my skills and understand the various nuances. In 2009, I joined the Shri Ram Centre for Performing Arts in Delhi, and in 2013, I moved to the city of dreams, Mumbai. Initially, my parents were quite disheartened that I had sacrificed my career and passion for cricket. But at the same time, they are extremely proud of me and my success in acting today. &TV’s show Aur Bhai Kya Chal Raha Hai? has made me a household name, and the immense amount of love and affection from fans towards me makes me and my family extremely grateful for the blessings. Nothing satisfies you more than your family's happiness and well-being, and I feel blessed that I could give that to my family. In fact, I recently got to relive my passion for cricket when we had a special track on the sport in our show. I thoroughly enjoyed every bit of it and played cricket with the entire cast.”

Watch Pawan Singh as Zafar Ali Mirza in Aur Bhai Kya Chal Raha Hai? at 9:30 pm, airing every Monday to Friday only on &TV!

एक्टर पवन सिंह ने बताया कि कैसे एक मेडिकल इमरजेंसी के कारण उन्हें क्रिकेट के अपने कॅरियर को छोड़ना पड़ा था

एण्डटीवी के शो ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में ज़फर अली मिर्ज़ा की भूमिका निभा रहे पवन सिंह ने अपनी सटीक काॅमिक टाइमिंग और अभिनय के हुनर से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। दर्शकों से मिली बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया से पवन बहुत उत्साहित हैं, लेकिन कई लोगों को यह पता नहीं है कि एक्टिंग उनके लिये कॅरियर की पहली पसंद नहीं थी! उन्हें सबसे ज्यादा क्रिकेट पसंद था। पवन अपनी किशोरावस्था में एक पेशेवर क्रिकेटर थे और उन्होंने हमेशा एक दिन अपने देश के लिये खेलने का सपना देखा था। लेकिन परिवार में एक मेडिकल इमरजेंसी होने के कारण उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा और फिर उन्होंने अभिनय को अपना कॅरियर बनाने की ठान ली।

क्रिकेट छोड़ने का कारण बताते हुए, ‘और भई क्या चल रहा है?’ के ज़फर अली मिर्ज़ा, यानि पवन सिंह ने कहा, ‘‘क्रिकेट हमेशा से मेरा पसंदीदा खेल था और मैंने हमेशा देश के लिये क्रिकेट खेलने का सपना देखा था। मैं अपने स्कूल और काॅलेज की क्रिकेट टीमों में रह चुका था और कई इंटर-स्कूल और काॅलेज टूर्नामेंट्स में भाग ले चुका था। मैं बल्लेबाज था और दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में रोज प्रैक्टिस करता था। हालांकि, मेरे ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर के दौरान मेरे पिताजी के लिवर में बड़ी खराबी आ गई और उनका तुरंत ट्रांसप्लांट जरूरी था। वह समय हमारे पूरे परिवार के लिये काफी चिंताजनक और चुनौतीपूर्ण था। मैंने तुरंत अपने लिवर का एक हिस्सा दान करने का फैसला लिया, जिसके कारण मुझे तीन साल तक अपनी शारीरिक गतिविधियों को सीमित रखना पड़ा। भगवान की कृपा से मेरे पिताजी ने ट्रांसप्लांट पर अच्छी प्रतिक्रिया दी और वे पूरी तरह से ठीक हो गये। फिर मैंने कुल मिलाकर क्रिकेट को छोड़ने और पढ़ाई तथा एक्टिंग पर ध्यान देने का फैसला किया। जब मैं अतीत की ओर देखता हूँ, तब लगता है कि एक्टर बनना मेरी किस्मत में ही था।’’

एक्टिंग में अपने सफर के बारे में बताते हुए पवन ने आगे कहा, ‘‘मैंने कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन काॅलेज के एक इवेंट में एक दोस्त ने सलाह दी कि मैं इसकी कोशिश करूं, क्योंकि मैं अच्छा दिखता था। और भाग्य से, मुझे रोल मिल गया। फिर जल्दी ही मेरी इसमें रुचि जागी और मैंने इसे पेशेवर तौर पर अपनाने, अपनी कुशलताओं को निखारने और इसकी बारीकियाँ समझने का फैसला किया। 2009 में मैंने दिल्ली के श्री राम सेंटर फाॅर परफाॅर्मिंग आर्ट्स को जाॅइन किया और 2013 में सपनों के शहर मुंबई में कदम रखा। शुरूआत में मेरे पेरेंट्स को दुख हुआ कि मैंने क्रिकेट के अपने कॅरियर और जुनून का बलिदान दे दिया था। लेकिन आज उन्हें मुझ पर और अभिनय के क्षेत्र में मेरी सफलता पर बहुत गर्व है। एण्डटीवी के शो ‘और भई क्या चल रहा है?’ ने मुझे घर-घर में पहचान दिलाई है और प्रशंसकों से मुझे जो प्यार और लगाव मिला है, उसके लिये मैं और मेरा परिवार बहुत आभारी है। अपने परिवार की खुशी और सुख से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं होता है और मेरा सौभाग्य है कि मैं उन्हें यह दे सका! वास्तव में हाल ही मैंने क्रिकेट के अपने पैशन को भी दोबारा जिया, जब हमारे शो में क्रिकेट पर आधारित एक खास कहानी थी। मैंने इसके हर पल का मजा लिया और सभी कलाकारों के साथ क्रिकेट खेला।’’

पवन सिंह को ‘और भई क्या चल रहा है?’ में ज़फर अली मिर्ज़ा की भूमिका में देखिये, हर सोमवार से शुक्रवार रात 9ः30 बजे, सिर्फ एण्डटीवी पर!

एण्डटीवी के शो ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में ज़फर अली मिर्ज़ा की भूमिका निभा रहे पवन सिंह ने अपनी सटीक काॅमिक टाइमिंग और अभिनय के हुनर से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है। दर्शकों से मिली बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया से पवन बहुत उत्साहित हैंलेकिन कई लोगों को यह पता नहीं है कि एक्टिंग उनके लिये कॅरियर की पहली पसंद नहीं थीउन्हें सबसे ज्यादा क्रिकेट पसंद था। पवन अपनी किशोरावस्था में एक पेशेवर क्रिकेटर थे और उन्होंने हमेशा एक दिन अपने देश के लिये खेलने का सपना देखा था। लेकिन परिवार में एक मेडिकल इमरजेंसी होने के कारण उन्हें क्रिकेट छोड़ना पड़ा और फिर उन्होंने अभिनय को अपना कॅरियर बनाने की ठान ली।

क्रिकेट छोड़ने का कारण बताते हुए, ‘और भई क्या चल रहा है?’ के ज़फर अली मिर्ज़ायानि पवन सिंह ने कहा, ‘‘क्रिकेट हमेशा से मेरा पसंदीदा खेल था और मैंने हमेशा देश के लिये क्रिकेट खेलने का सपना देखा था। मैं अपने स्कूल और काॅलेज की क्रिकेट टीमों में रह चुका था और कई इंटर-स्कूल और काॅलेज टूर्नामेंट्स में भाग ले चुका था। मैं बल्लेबाज था और दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में रोज प्रैक्टिस करता था। हालांकिमेरे ग्रेजुएशन के आखिरी सेमेस्टर के दौरान मेरे पिताजी के लिवर में बड़ी खराबी  गई और उनका तुरंत ट्रांसप्लांट जरूरी था। वह समय हमारे पूरे परिवार के लिये काफी चिंताजनक और चुनौतीपूर्ण था। मैंने तुरंत अपने लिवर का एक हिस्सा दान करने का फैसला लियाजिसके कारण मुझे तीन साल तक अपनी शारीरिक गतिविधियों को सीमित रखना पड़ा। भगवान की कृपा से मेरे पिताजी ने ट्रांसप्लांट पर अच्छी प्रतिक्रिया दी और वे पूरी तरह से ठीक हो गये। फिर मैंने कुल मिलाकर क्रिकेट को छोड़ने और पढ़ाई तथा एक्टिंग पर ध्यान देने का फैसला किया। जब मैं अतीत की ओर देखता हूँतब लगता है कि एक्टर बनना मेरी किस्मत में ही था।’’

एक्टिंग में अपने सफर के बारे में बताते हुए पवन ने आगे कहा, ‘‘मैंने कभी एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था। लेकिन काॅलेज के एक इवेंट में एक दोस्त ने सलाह दी कि मैं इसकी कोशिश करूंक्योंकि मैं अच्छा दिखता था। और भाग्य सेमुझे रोल मिल गया। फिर जल्दी ही मेरी इसमें रुचि जागी और मैंने इसे पेशेवर तौर पर अपनानेअपनी कुशलताओं को निखारने और इसकी बारीकियाँ समझने का फैसला किया। 2009 में मैंने दिल्ली के श्री राम सेंटर फाॅर परफाॅर्मिंग आर्ट्स को जाॅइन किया और 2013 में सपनों के शहर मुंबई में कदम रखा। शुरूआत में मेरे पेरेंट्स को दुख हुआ कि मैंने क्रिकेट के अपने कॅरियर और जुनून का बलिदान दे दिया था। लेकिन आज उन्हें मुझ पर और अभिनय के क्षेत्र में मेरी सफलता पर बहुत गर्व है। एण्डटीवी के शो ‘और भई क्या चल रहा है?’ ने मुझे घर-घर में पहचान दिलाई है और प्रशंसकों से मुझे जो प्यार और लगाव मिला हैउसके लिये मैं और मेरा परिवार बहुत आभारी है। अपने परिवार की खुशी और सुख से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं होता है और मेरा सौभाग्य है कि मैं उन्हें यह दे सकावास्तव में हाल ही मैंने क्रिकेट के अपने पैशन को भी दोबारा जियाजब हमारे शो में क्रिकेट पर आधारित एक खास कहानी थी। मैंने इसके हर पल का मजा लिया और सभी कलाकारों के साथ क्रिकेट खेला।’’

पवन सिंह को ‘और भई क्या चल रहा है?’ में ज़फर अली मिर्ज़ा की भूमिका में देखियेहर सोमवार से शुक्रवार रात 930 बजेसिर्फ एण्डटीवी पर!

No comments:

Post a Comment