Mothers are considered the one who rocks the cradle and rules the world, and this is true. She is someone who motivates, shows the right direction, and encourages us to reach new heights. She is, above all, the one who has always had our backs! On International Mother’s Day, &TV actors and real-life supermoms, Himani Shivpuri (Katori Amma, Happu Ki Ultan Paltan), Shubhangi Atre (Angoori Bhabi, Bhabiji Ghar Par Hai), and Farhana Fatema aka (Shanti Mishra, Aur Bhai Kya Chal Raha Hai?) speak about their special bond with their children.
Himani Shivpuri, aka Katori Amma, shares, “One of the most difficult jobs is balancing parenthood and professional life. Many people assume that emotional stress on me after my husband’s death will make it impossible for me to do both. On the other hand, my son made me feel like I was on top of the world. The entire experience of becoming a mother has been great. He has been with me through thick and thin. With him, every day is special, and he has brought me so much joy. Being a single working mother is difficult, but I sailed through it because my son was there for me. He is one of the most sympathetic and supporting persons I know, and I consider myself fortunate to have such a son! I want to wish all single mothers a lot of strength and courage on Mother's Day.”
Shubhangi Atre (Angoori Bhabi) of Bhabiji Ghar Par Hai shares, “Yes, I am a full-time mother and part-time actor. I'd always wanted a daughter, and I now have a lovely one. My daughter Ashi is my entire universe, everything I own, and the most valuable gift I've ever received. She is an affectionate person who is also very loving and compassionate. She acts more like a mother to me than a daughter at times. She brings so much happiness and joy into my life, cheers me up when I'm down, looks after me when I'm sick and has so much in common. We're more like friends now, and we talk about everything. My mother instilled values such as love, strength, tolerance, acceptance, bravery, and compassion, which I intend to pass on to my daughter. I wish all supermoms out there a very Happy Mother’s Day."
Farhana Fatema aka (Shanti Mishra, Aur Bhai Kya Chal Raha Hai?), shares, “I believe that there’s no crown for best mother in the world. Every mother is the best mother in the world. The fact that you’ve given birth to another human being. As a mother, I always believed I was missing out on that special moment, but slowly, I started enjoying motherhood. Each day is special with my daughter Maisara, and she has brought so much happiness into my life. Being a working mother is quite challenging, but I sailed through this journey as my daughter is my constant support at every step. After my shoots, I always care for Maisara's gaming passion and her schoolwork and assignments. She occasionally visits sets and studies in my room, and I am pleased because she is a hardworking youngster. Happy Mother's Day to all the beautiful and fabulous mothers.”
Sapna Sikarwar aka Bimlesh in &TV’s Happu Ki Ultan Paltan says, "My favourite companion and greatest source of strength is my daughter, Maanya. Her presence, I believe, has made my life more lovely and meaningful. While it is a common belief that women, particularly pregnant women, find it difficult to balance their professional and personal life, I completely disagree. To honour all mothers on Mother's Day, I'd like to share a personal experience. I started shooting for a popular GEC show when I was a month pregnant and continued until I was seven months pregnant. The baby in my womb gave me all the energy and motivation I needed to keep working, and the show aired for four years, just as God had planned. Maanya also used to accompany me on set. She is a delightful daughter and a constant source of joy. She's currently nine years old and has become one of my closest friends. We go shopping, take long road trips, eat out, and so much more. I'd want to take this opportunity to wish all mothers a very happy Mother's Day."
Watch Aur Bhai Kya Chal Raha Hai? at 9:30 pm, Happu Ki Ultan Paltan at 10:00 pm, and Bhabiji Ghar Par Hai at 10:30 pm, airing every Monday to Friday only on &TV!
इंटरनेशनल मदर्स डे पर एण्डटीवी की कलाकारों ने सुपरमॉम होने के अपने अनुभव बताये
ऐसा माना जाता है माताएं परवरिश करने में माहिर होती हैं और दुनिया पर उनका ही राज है, और यह सच भी है। माँ हमें प्रेरणा देती है, सही दिशा दिखाती है और नई ऊँचाइयों पर पहुँचने के लिये प्रोत्साहित करती है। वह सबसे ऊपर होती है और हमेशा हमारा साथ देती है! इंटरनेशनल मदर्स डे पर एण्डटीवी की एक्टर्स और असल जिन्दगी की सुपरमॉम्स हिमानी शिवपुरी (कटोरी अम्मा, ‘हप्पू की उपटन पलटन’), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी, ‘भाबीजी घर पर हैं’) फरहाना फातेमा, यानि (शांति मिश्रा, ‘और भई क्या चल रहा है?’) और सपना सिकरवार ( बिमलेश ‘हप्पू की उपटन पलटन’), ‘ ने अपने बच्चों के साथ अपने खास रिश्ते के बारे में बात की।
हिमानी शिवपुरी, यानि कटोरी अम्मा ने कहा, ‘‘अपने बच्चों और पेशे को एक साथ संभालना सबसे कठिन कामों में से एक है। कई लोगों को लगा था कि मेरे पति के निधन के बाद मुझे जो भावनात्मक क्षति हुई थी, वह मुझे बच्चों को संभालने और अपना पेशा जारी रखने के दो काम एक साथ नहीं करने देगी। दूसरी ओर, मेरे बेटे ने मुझे ऐसा अनुभव कराया कि मैं दुनिया में सबसे भाग्यशाली हूँ। एक माँ होने का मेरा पूरा अनुभव बेहतरीन रहा है। मेरे बेटे ने जिन्दगी के हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया है। उसके साथ मेरा हर दिन खास होता है और उसने मुझे बहुत खुशी दी है। अकेली कामकाजी माँ होना कठिन है, लेकिन मेरा बेटा मेरे साथ था और इसलिये मैं यह कर सकी। वह मेरी जानकारी में सबसे संवेदनशील और सहयोगी लोगों में से एक है और मैं अपना सौभाग्य मानती हूँ कि मुझे ऐसा बेटा मिला! मैं मदर्स डे पर सारी सिंगल मदर्स के लिये मजबूती और हिम्मत की कामना करती हूँ।’’
‘भाबीजी घर पर हैं‘ की शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) ने कहा, ‘‘हाँ, मैं एक फुल-टाइम माँ और पार्ट-टाइम एक्टर हूँ। मुझे हमेशा से एक बेटी की चाहत थी और अब मेरे पास एक प्यारी-सी बेटी है। मेरी बेटी आशी ही मेरी पूरी दुनिया है, मेरी सबसे बड़ी पूंजी और मुझे मिला सबसे कीमती तोहफा। वह स्नेही, प्यारी और समानुभूति रखने वाली है। कभी-कभी वह मेरी बेटी के बजाए माँ की तरह व्यवहार करती है। वह मेरी जिन्दगी को खुशियों और आनंद से भरती है, जब मैं उदास होती हूँ, तब मेरा उत्साह बढ़ाती है, बीमार होती हूँ, तब मेरी देखभाल करती है और मुझसे काफी मिलती-जुलती शख्सियत वाली है। अब हम दोस्त की तरह हो गये हैं और हर चीज के बारे में बात करते हैं। मेरी माँ ने मुझे प्यार, मजबूती, सहनशीलता, स्वीकार्यता, बहादुरी और समानुभूति जैसे गुण दिये हैं, जो मैं अपनी बेटी को देना चाहती हूँ। मैं सारी सुपरमॉम्स को मदर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं देती हूँ।’’
फरहाना फातेमा, यानि (शांति मिश्रा, ‘और भई क्या चल रहा है?’) ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माँ के लिये कोई खिताब नहीं है। हर माँ दुनिया की सबसे अच्छी माँ है। क्योंकि उसने एक दूसरे मनुष्य को जन्म दिया है। एक माँ के तौर पर मुझे लगता था कि मेरे पास वह खास पल नहीं है, लेकिन धीरे-धीरे मुझे मातृत्व का आनंद आने लगा। मेरी बेटी मैसारा के साथ मेरा हर दिन खास होता है और वह मेरी जिन्दगी में बहुत खुशी लेकर आई है। कामकाजी माँ होने में चुनौती है, लेकिन चूंकि हर कदम पर मेरी बेटी ने लगातार मेरा साथ दिया, इसलिये यह सफर संभव हो सका। अपनी शूटिंग के बाद मैं हमेशा गेमिंग को लेकर मैसारा के जुनून, उसके स्कूलवर्क और असाइनमेंट्स पर ध्यान देती हूँ। वह कभी-कभी सेट पर आती है और मेरे कमरे में पढ़ाई करती है और मुझे इस बात की खुशी है कि वह एक मेहनती बच्ची है। सारी प्यारी और बेहतरीन माताओं को मेरी तरफ से हैप्पी मदर्स डे।’’
एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन’ की बिमलेश, यानि सपनासिकरवार ने कहा, ‘‘मेरी सबसे पसंदीदा साथी और मेरी ताकत का सबसे बड़ा स्रोत मेरी बेटी मान्या है। मेरा मानना है कि उसकी मौजूदगी से मेरी जिन्दगी और ज्यादा प्यारी और सार्थक हो गई है। यह आम धारणा है कि महिलाएं, खासकर गर्भवती महिलाएं अपनी पेशेवर और निजी जिन्दगी के बीच संतुलन बिठाने में कठिनाई का सामना करती हैं, लेकिन मैं इस धारणा को पूरी तरह से नकारती हूँ। मदर्स डे पर सभी मांओं के सम्मान में एक निजी अनुभव बताना चाहूंगी। मैंने एक लोकप्रिय जीईसी शो के लिये तब शूटिंग शुरू की थी जब मैं एक माह की गर्भवती थी और फिर सात महीने तक उसे जारी रखा। मुझे काम करते रहने के लिये जो ऊर्जा और प्रोत्साहन चाहिये था, वह मुझे मेरे गर्भस्थ शिशु से मिला और वह शो चार साल तक चला, जैसे सब-कुछ भगवान ने तय कर रखा था। मान्या भी सेट पर मेरा साथ देने आ जाती थी। वह हमेशा खुश रहने वाली बेटी है और खुशियों का
No comments:
Post a Comment