&TV’s Bhabiji Ghar Par Hai has seen plenty of instances where Vibhuti (Aasif Sheikh) & Manmohan Tiwari (RohitashvGour) are head-to-head, but in the upcoming episode, you shall see how Tiwari Ji saves Vibhuti’s life not once, or twice, but 3 times!!! Vibhuti’s encounter with a deadly snake leaves him with a poisonous bite, but luckily Tiwari Ji comes to his rescue, seeing this Vibhuti feels indebted to him for saving his life. Because of this debt, Vibhuti feels his hands are tied when Bhure (Rakesh Bedi) eve teases Helen (Pratima Kannan). However, to teach him a lesson, Chachaji (David Mishra) teases Amma, and this starts a war between him and Bhure. This comes as a bit of bad luck to TMT (Vaibhav Mathur, Deepesh Bhan, Saleem Zaidi) who end up with broken pots every time they venture out for delivery. On the other hand, Vibhuti wants to make sure that he returns Tiwari’s favour and calls for a snake charmer with a snake without venom to pretend to rescue him, but the plan fails. Then he thinks of a masterplan and with Chachaji decides to kidnap Tiwariji to put on a heroic act and return the favour. In a twisted turn of events, Angoori Bhabi (ShubhangiAtre) is kidnapped, and when Vibhuti goes to rescue her, he gets captured too. Tiwari Ji is left puzzled and with a huge ransom to pay. Describing his fool-proof plans Aasif Sheikh shares, “This episode is a comedy of errors one after the other, a snake encounter, a fake kidnapping turned into a real one and then the loose motions medicines. All I can say is that in this track Vibhuti pair par kulhaadiNahi, kulhaadipe pair maartahai. It’ll be interesting to see how Tiwari Ji saves his wife & his neighbour from the kidnappers, but one thing is for sure, this whole package is sure to make the audience laugh with tears.”
Tune into the mazedaar episode of &TV Bhabiji Ghar Par Hai, Monday to Friday at 10:30 pm
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हंै‘ में अब तक ऐसी कई घटनायें हुई हैं, जहां पर विभूति (आसिफ शेख) और मनमोहन तिवारी (रोहिताश्व गौड़) एक-दूसरे से भिड़े हैं। लेकिन इस शो के आगामी एपिसोड में आप देखेंगे कि तिवारी जी किस तरह एक या दो बार नहीं बल्कि 3 बार विभूति की जान बचाते हैं। दरअसल विभूति को एक जहरीला सांप काट लेता है, लेकिन तभी किस्मत से तिवारी जी वहां पहुंच जाते हैं और विभूति की जान बचाते हैं। विभूति अपनी जान बचाने के लिये तहेदिल से तिवारी जी का आभार जताता है। इस आभार के कारण विभूति उस समय बेहद असहाय महसूस करता है, जब भुरे (राकेश बेदी) हेलेन (प्रतिमा कन्नन) को छेड़ता है। हालांकि, उसे सबक सिखाने के लिये चाचाजी (डेविड मिश्रा) अम्मा को छेड़ते हैं और उनके और भुरे के बीच एक युद्ध छिड़ जाता है। यह सब टीएमटी (वैभव माथुर, दीपेश भान, सलीम ज़ैदी) के लिये बुरा साबित होता है, क्योंकि वे जब भी डिलीवरी के लिये बाहर निकलते हैं हर बार बर्तन टूटे हुये निकलते हैं। दूसरी ओर, विभूति चाहता है कि वह तिवारी का अहसान चुका दे और इसके लिये वह एक सपेरे को बुलाता है, जिसके पास एक ऐसा सांप है, जिसका विष निकाला जा चुका है। वह सपेरे के साथ मिलकर पहले तिवारी को सांप से कटवाने और फिर उसकी जान बचाने का नाटक करने की योजना बनाता है, लेकिन उसके मंसूबों पर पानी फिर जाता है। इसके बाद वह एक और मास्टरप्लान बनाता है, जिसमें चाचाजी तिवारी को किडनैप करने का फैसला करते हैं और बाद में विभूति हीरो की तरह आकर उन्हें बचा लेगा। इस तरह तिवारी जी ने विभूति पर जो अहसान किया है, उसका बदला चुक जायेगा। लेकिन घटनायें इस तरह से मोड़ लेती हैं कि अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) का अपहरण हो जाता है और जब विभूति उन्हें बचाने जाता है, तो वह खुद भी फंस जाता है। इस घटना से तिवारी जी परेशान हो जाते हैं, क्योंकि अपहरणकर्ताओं ने बहुत बड़ी फिरौती मांगी है। अपने फुल-प्रूफ प्लान्स के बारे में विस्तार से बताते हुये आसिफ शेख कहते हैं, ‘‘इस एपिसोड में एक-के-बाद-एक कई हास्यप्रद घटनायें होंगी। पहले सांप से सामना, फिर एक नकली अपहरण का सच हो जाना और उसके बाद लूज मोशन की दवाईयां। मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि इस ट्रैक में विभूति पैर पर कुल्हाड़ी नहीं, कुल्हाड़ी पे पैर मारता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि तिवारी जी अपनी पत्नी और पड़ोसी को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से कैसे बचाते हैं। लेकिन एक बात तो तय है कि यह पूरा पैकेज दर्शकों को हंसा-हंसा कर रुलाने वाला है।
एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हंै‘ के मजेदार एपिसोड देखिये, सोमवार से शुक्रवार,
रात 10:30 बजे
This is my blog. Click here.
ReplyDeleteเทคนิคเล่น บาคาร่าออนไลน์ฟรี เล่นยังไงให้ได้เงินภายใน 10นาที"