पैसा वसूली
एण्ड टीवी के शो ‘भाबी जी घर पर हैं‘ में जो एक चीज लगातार देखने को मिलती है वो है तिवारी जी (रोहिताश्व गौड़) और विभूति(आसिफ शेख) के बीच की मजेदार हरकतें और मनमुटाव। इस बार मामला है 60,000 रुपये का। विभूति ने तिवारी से पैसे लिए हैं लेकिन वह उसे लौटाने में असमर्थ है। इस बीच, अम्मा (सोमा राठौड़) पंडित रामफल से मिले निर्देश के अनुसार तिवारी को अंगूरी (शुभांगी अत्रे) की मदद लिए बिना जरूरतमंदो को खाना खिलाने के लिए कहती है। अंगूरी इस बारे में विभूति को बताती है, और वह उसे टीएमटी- टीका, मलखान, टिल्लू (वैभव माथुर, दीपेश भान,सलीम जैदी) को खिलाने की सलाह देता है जोकि जरूरतमंद है, और तिवारी इससे सहमत हो जाता है। साफ तौर पर, विभूति के पास तिवारी की बकाया राशि न देने से बचने के लिए एक योजना है। टीएमटी खाने पर टूट पड़ता है जैसे उन्होंने कई दिनों से कुछ नहीं खाया हो। बाद में टिल्लू तिवारी को बताता है कि मलखान बीमार पड़ गया है। जल्द ही तिवारी को पता चलता है कि मलखान अब नहीं रहा। लेकिन वह इस पर यकीन करने से इनकार कर देता है और सुबूत मांगता है। जिसके बाद विभूति मलखान से उसकी मौत का नाटक करने के लिए कहता है और उसे कब्रिस्तान में शव के रूप में दिखाता है। चुपके से, विभूति तिवारी से टीका और टिल्लू को मलखान की मौत के बाद मुआवजा देने के लिए कहता है। लेकिन इसके बजाय तिवारी मलखान के परिवार- उसके पिता और पत्नी को पैसे देने के लिए तैयार होता है। अब विभूति एक बार फिर अपने ही जाल में फंस गया, अब वह इससे कैसे बाहर निकलेगा? आसिफ शेख (विभूति) ने कहा, श्तिवारी और विभूति दोनों एक-दूसरे की पत्नियों को प्रभावित करने के लिए एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में लगे रहते हैं। लेकिन इस बार स्थिति अलग है। विभूति ने तिवारी से पैसे लिए हैं, और वह उसे लौटाने में असमर्थ है। इस स्थिति से बाहर निकलने के चक्कर में, वह तिवारी के लिए जाल बिछाता है लेकिन लगातर झूठ बोलने की वजह से वह खुद ही जाल में फंस जाता है। लेकिन सवाल यह है कि क्या वह पकड़ा जाएगा या नहीं? तो एक और मजेदार और मनोरंजक एपिसोड देखें और खुद ही इसका पता लगाएं।श्
जानने के लिए, देखिए ‘भाबी जी घर पर हैं‘, हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:30 बजे, सिर्फ एण्ड टीवी पर
No comments:
Post a Comment