Wednesday 26 May 2021

आईएचसीएल ने शुरू किए क्यूमिन 'सब्सक्रिप्शन-बेस्ड मील सर्विस’


'क्यूमिन' से आएगा घर जैसा खाना हर दिन

मुंबई, 26 मई 2021:- शानदार, लज़ीज़ खाने को लोगों के घर तक पहुंचाने के लिए इंडियन होटल्स कंपनी (आईएचसीएल) ने शुरू किए हुए क्यूमिन ने 'सब्सक्रिप्शन-बेस्ड मील सर्विस' शुरू की है। घर जैसे, अलग-अलग प्रकार के व्यंजनों से भरपूर, संपूर्ण भोजन का आनंद लेना ग्राहकों के लिए आसान बनाने के लिए यह सेवा शुरू की गयी है। दोपहर और रात के खाने में तरह-तरह के शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों का, हर दिन का अलग मेन्यू पेश करने वाली यह सेवा फ़िलहाल मुंबई, नयी दिल्ली, चेन्नई, पुणे, बेंगलुरु, कोलकाता और हैदराबाद में दी जा रही है।  आने वाले कुछ महीनों में देश के दूसरे शहरों में यह सेवा शुरू की जाएगी।

सिंगल डे डिलीवरी से लेकर सात और उससे भी ज़्यादा दिनों तक डेली मील्स सब्सक्रिप्शन के विकल्प, दोपहर और रात के खाने में मेन्यू के कई लचीले कॉम्बिनेशन्स में से ग्राहक अपनी पसंद चुन सकते हैं। ताज़ी सामग्री से बनाए गए संतुलित भोजन में मूंग दाल, पनीर मखनी, बटर चिकन जैसी कम्फर्ट डिशेस, कई प्रकार की रोटियों, संपूर्ण थाली में परोसे जाने वाले अन्य व्यंजनों से लेकर स्टर फ्राइड हरी सब्जियां और हक्का नूडल्स भी शामिल हैं। इतनाही नहीं, मीठे में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय मेवे और मिठाइयों के कई विकल्प भी हैं, जो आपके हर भोजन को संपूर्ण बनाते हैं।

स्वच्छता, सफाई और सुरक्षा के सभी नियमों का सख्त पालन करने वाले क्यूमिन की फ़ूड डिलीवरी सेवा यक़ीनन अनोखी है। संपर्क रहित डिलीवरी, डिलीवरी कर्मचारियों को संरक्षक गियर पहनना अनिवार्य होना और डिलीवरी के लिए सैनीटाइज्ड़ गाड़ियों का उपयोग आदि क्यूमिन फ़ूड डिलीवरी की विशेषताएं हैं। उनका पैकेजिंग पर्यावरण स्नेही होता है जिसमें बायो-डिग्रेडेबल सामग्री का ही उपयोग किया जाता है। पूरी देखभाल के साथ आपके घर के दरवाज़े तक पहुंचाए जाने वाले खाने को संभालकर रखने के लिए खास तौर बनाए गए इन्सुलेशन बॉक्सेस भी होते हैं।

अपने घर में सुरक्षित और आराम से बैठकर घर जैसे, लज़ीज़ और साथ ही किफायती भोजन का आनंद लीजिए। अपनी सब्सक्रिप्शन प्लान करने के लिए कृपया 18002667646 पर कॉल कीजिए।

No comments:

Post a Comment