Friday 28 May 2021

केस कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने सभी कंस्ट्रक्शन उपकरणों की वारंटी 60 दिन बढ़ाई

दिल्ली28 मई, 2021

CNH इंडस्ट्रियल के ब्रांड केस (CASE) कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ने आज अपने सभी कंस्ट्रक्शन उपकरणों पर दी जाने वाली वारंटी को 60 दिन बढ़ाने की घोषणा की है। यह कदम देश में कोविड 19 महामारी की दूसरी लहर को देखते हुए उठाया गया है। वारंटी अवधि में यह विस्तार उन सभी यूनिट्स पर लागू होगा, जिनकी वारंटी 1 मई 2021 और 30 जून2021 के बीच समाप्त हो रही है।

वारंटी अवधि में इस विस्तार के साथ ही वारंटी क्लेम जमा करनेलेट रिपेयर टाइम और पॉलिसी क्लेम आग्रह करने के समय को भी 30 से 90 दिनों तक बढ़ाया गया है। ब्रांड का वारंटी हेल्पडेस्क ग्राहकों की ओर से किसी भी तरह पूछताछ आने पर उनकी सहायता करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है।

संदीप माथुरकेस कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट ब्रांड लीडर – भारत एवं SAARCने कहा, देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन लगाने के साथ यात्रा पाबंदियां भी लगाई हैं। इसके चलते कई ग्राहकों को इस अवधि में वारंटी लाभ उठाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इन्हीं मुश्किलों के मद्देनजर हमने भारत में केस कंस्ट्रक्शन के सभी ग्राहकों के लिए वारंटी अवधि को बढ़ा दिया है।

No comments:

Post a Comment