Monday 24 May 2021

'Status of Vessels Affected by Cyclone Tauktae"

 

 

एचपीसीएल ने राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया

हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की 145वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस 2020 मनाया गया।

इस अवसर पर, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा निदेशक-मानव संसाधन द्वारा सभी कर्मचारियों को निदेशक-रिफाइनरीज, निदेशक-वित्त और मुख्य सतर्कता अधिकारी की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई गई।

शपथ के उपरांत, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कार्यमूलक निदेशक, मुख्य सतर्कता अधिकारी तथा  उपस्थित अन्य अधिकारियों ने स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की। समारोह के दौरान, एचपीसीएल की सतर्कता जागरूकता पत्रिका 'जागरण' का भी विमोचन  किया गया।

राष्ट्र 31 अक्टूबर को स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर इसे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता हैं, जो भारत के पहले गृह मंत्री और उप प्रधान मंत्री रहे हैं और इन्हें भारत का लौह पुरुष के रूप में भी जाना जाता है। भारत की स्वतंत्रता के पश्चात देश को एकजुट करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।

31 अक्तूबर, 2020

मुंबई

HPCL observes Rashtriya Ekta Diwas

Hindustan Petroleum Corporation Limited observed National Unity Day 2020 (Rashtriya Ekta Diwas) to commemorate the 145th Birth Anniversary of Late Sardar Vallabhbhai Patel.

On the occasion, the Rashtriya Ekta Diwas pledge was administered by Chairman & Managing Director and Director HR to all employees thru VC, in presence of Director Refineries, Director Finance and Chief Vigilance Officer.

After the pledge, C&MD, Functional Directors, CVO and other Officials present paid floral tribute to Late Sardar Vallabhbhai Patel. During the ceremony, HPCL’s Vigilance Awareness Magazine named ‘Jagaran’ was also unveiled.

Nation commemorates Rashtriya Ekta Diwas on the occasion of the birth anniversary of Late Sardar Vallabhbhai Patel on 31st October, the first Home Minister and Deputy Prime Minister of India and is also known as the Iron Man of India. He was instrumental in uniting the Country post Independence of India. 

31st October 2020,

Mumbai

No comments:

Post a Comment