एचपीसीएल के निदेशक – मानव संसाधन महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित
एचपीसीएल के निदेशक – मानव संसाधन, डॉ पुष्प
कुमार जोशी को महाराष्ट्र के माननीय राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी
ने महाराष्ट्र के राजभवन, मुंबई में श्रुति संवाद साहित्य कला अदाकमी द्वारा आयोजित “राजीव सारस्वत सम्मान” कार्यक्रम के दौरान द्वारा सम्मानित किया।
26/11/2008 में मुंबई आतंकवादी हमले में शहीद हुए एचपीसीएल
के पूर्व प्रबंधक – राजभाषा, स्वर्गीय राजीव सारस्वत की स्मृति में श्रुति संवाद साहित्य कला अदाकमी, पिछले 12 वर्षों से प्रति वर्ष “राजीव सारस्वत सम्मान समारोह” आयोजित कर रहे हैं जिसमें देश के सुप्रसिद्ध साहित्यकारों तथा कवियों को सम्मानित किया जाता है। एचपीसीएल के निदेशक – मानव संसाधन, श्रुति संवाद साहित्य कला अदाकमी के प्रमुख संरक्षक हैं और इस संस्था को निरंतर मार्गदर्शन और समर्थन प्रदान करते हैं।
माननीय राज्यपाल ने अपने संबोधन में सभी साहित्यकारों को सारस्वत की संज्ञा देते हुए उन्हें देशकाल से ऊपर बताया और साहित्यिक कृतियों को अजर-अमर बताया। एचपीसीएल के निदेशक – मानव संसाधन ने अपने संबोधन में उल्लेख किया कि एचपीसीएल ने राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र मे सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है और एचपीसीएल को चार वर्षों से लगातार प्राप्त हो रहे राजभाषा कीर्ति पुरस्कार इसका प्रमाण हैं।
इस वर्ष राजीव सारस्वत सम्मान मराठी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार एवं इतिहासकार श्री विश्वास पाटील तथा मशहूर शायर एवं गीतकार श्री हस्तीमल “हस्ती” को प्रदान किया गया।
मुंबई 13.10.2021
HPCL’s Director – Human Resources honored by Hon'ble Governor of Maharashtra
HPCL's Director – Human Resources, Dr. Pushp Kumar Joshi was felicitated by the Hon'ble Governor of Maharashtra, Shri Bhagat Singh Koshyari during "Rajeev Saraswat Samman" program organized by Shruti Samvad Sahitya Kala Akademi at Raj Bhavan, Mumbai Maharashtra.Shruti Samvad Sahitya Kala Adakami,
in memory of Late Rajiv Saraswat, former Manager - Rajbhasha at HPCL who was
martyred in Mumbai terrorist attack on 26/11/2008, is organizing “Rajiv
Saraswat Samman” program every year for the last 12 years in which the Nation's
eminent Writers & Poets are honored. HPCL’s Director – Human Resources is
the Principal Patron of Sahitya Kala Adakami and provides constant guidance and
support to this Institution.
In his address, Hon'ble Governor,
while honoring all Litterateurs as ‘Saraswat’, described the literary works as
immortal. HPCL’s Director – Human Resources in his address mentioned that HPCL
has always played a leading role in the field of Official Language
implementation and Rajbhasha Kirti Puraskar, being received by HPCL for last
four years is a testimony to this fact.
This year ‘Rajiv Saraswat Award’ was conferred to the well-known Marathi Litterateur & Historian Shri Vishwas Patil and famous Poet & Lyricist Shri Hastimal "Hasti".
Mumbai 13.10.2021
No comments:
Post a Comment