एचपीसीएल ने 1-15 जुलाई 2022 अवधि के दौरान आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के लिए प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता। यह पुरस्कार पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित किया गया है।
एचपीसीएल केअध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, डॉ. पुष्प कुमार जोशी ने यह पुरस्कार माननीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस तथा आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी के करकमलों द्वारा 21 नवंबर 2022 को शास्त्री भवन, नई दिल्ली में सम्पन्न एक समारोह में प्राप्त किया। इस अवसर पर माननीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस एवं श्रम तथा रोजगार राज्य मंत्री, श्री रामेश्वर तेली सहित मंत्रालय एवं तेल और गैस उद्योग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा पुरस्कार हेतु रैंकिंग निर्णय अभिनव गतिविधियों, संगठन के आंतरिक और बाहरी हितधारकों की सहभागिता, सतत स्वच्छता संपत्तियों के निर्माण और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के उपयोग जैसे कई मापदंडों पर विचार करते हुए किया गया था।
एचपीसीएल ने विभिन्न कार्यक्रमों जैसे छात्रों और हितधारकों के लिए प्रतियोगिताएं, सभी कार्यस्थलों के आस-पास के समुदायों में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण अभियान और स्वच्छता संपत्तियों का निर्माण माध्यम से स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने की पहल की। इस अवधि के दौरान, लाखों प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई और स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए गए। ये सभी पहल देश भर में 20 लाख से अधिक हितधारकों तक पहुंचीं।
मुंबई 22 नवंबर 2022
HPCL
bagged prestigious “Swachhta Pakhwada Award 2022” instituted by Ministry of
Petroleum & Natural Gas (MoP&NG).
Shri
Hardeep Singh Puri, Hon’ble Minister of Petroleum & Natural Gas and Housing
& Urban Affairs, handed over the award to Shri Pushp Kumar Joshi, Chairman
& Managing Director, in the august presence of Shri Rameswar Teli, Hon’ble
Minister of State of Petroleum & Natural Gas and Labor & Employment,
along with other Senior Officials from MoP&NG and Oil & Gas Industry,
at New Delhi on 21st November, 2022.
Swachhta
Awards are given basis various parameters viz., Creation of sustainable
sanitation assets, innovative activities, Engagement, Use of Social Media,
etc., for spreading awareness about Swachhta.
HPCL
administered Swachhta Shapath to various participants numbering over 20 lakh
across the Country. Various initiatives for Mass sensitization & spreading
awareness on health, hygiene & preservation of environment through various
competitions, cleanliness campaigns, tree plantation drives & creation of
sanitation assets for students and citizens of the Nation were undertaken.
22.11.2022 Mumbai
No comments:
Post a Comment