Thursday 25 May 2023

फाम द्वारा व्यापारी एकता दिवस पर कार्यक्रम सम्पन्न।



*व्यापारी कामधेनु और कल्प वृक्ष समान है जो सबकी कामना पुर्ण करता है। - रमेश बैस*

*राजा एक तरफ महामंत्री और दुसरी तरफ नगर सेठ को बिठाते थे वो अब समय वापस आयेगा। - मंगल प्रभात लोढा*

*फेडरेशन ऑफ असोसिएशन ऑफ महाराष्ट्र (फाॅम) द्वारा व्यापारी एकता दिवस पर मुबंई स्थित बिडला मातु श्री के सभागार मे फाॅम के अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र शाह की अध्यक्षता मे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित सम्पन्न हुआ।*

*व्यापारी के कार्यक्रम मे छत्रपति महाराज के शासनकाल मे एक राजा और व्यापारी का संबध कैसा था उस पर नाटक द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत कीया जो अनुठा उदाहरण था।* और वहाँ फाम के ४५ साल के स्वर्णिम इतिहास को ए वी ( ओडिया वीडियो) के माध्यम से दिखाया गया सो व्यापारी समाज ने फाम के काम को बहुत सराया । 

*मुख्य अतिथी महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस, महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री लोकप्रिय कार्य सम्राट आमदार श्री मंगल प्रभात लोढा फाॅम के अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र शाह संग फाॅम के पदाधिकारीगण सभी ने मिलकर दिप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की शुरुआत हुई।*

*महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री रमेश बैस ने अपने संबोधन मे व्यापारी की महत्वता आर्थिक जगत मे क्या है उस पर विस्तार से बताया। व्यापार के बढने से ही देश का आर्थिक विकास होता है। व्यापारी कामधेनु और कल्प वृक्ष की तरह है जो मांगने पर सभी मनोकामना पूर्ण करते है। ऐसे व्यापारी को सुरक्षा प्रदान करना सरकार का दायित्व और जिम्मेदारी है। बैस ने नपे तुले शब्दो से गागर मे सागर भरते हुए व्यापारी के हित मे विस्तार से महत्वता बताई।*

*महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री श्री मंगल प्रभात लोढा ने अपने वक्तव्य मे कहा की सरकार तक व्यापारी की आवाज पहुचाने का माध्यम बनुगा। और सरकार द्वारा कानुन बने उस समय सलाह मशविरा के लिए व्यापारीयो का प्रतिनिधी मंडल की बैठक सरकार के साथ करवाने का आश्वासन देता हुं।*


*फाॅम अध्यक्ष श्री जीतेन्द्र शाह ने सभी अतिथीयो, विभिन्न स्थानो से फाॅम के ऐशोसियशन सदस्य, व्यापारी संगठन, पदाधिकारीगण सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद दिया। दानदाता भामाशाहओ का अंभीनदंन कीया और राज्यपाल के हाथो सम्मानित कीया गया। साथ सहकार देने के लिए सभी का तह दिल से शुक्रिया अदा कीया।* इस अवसर पर फ़ाम का नया झंडा , नया  सूविनीयर , और फाम का एंथम ( व्यापारी एकता का गीत ) गवर्नर श्री रमेशजी बैस और कैबिनेट मंत्री श्री मंगल प्रभात लोधाजी ने लॉंच किया गया । 

*कार्यक्रम के पश्चात फाॅम सचिव ने सबका आभार प्रकट कीया। कार्यक्रम के पश्चात स्वरुची भोजन का आंनद सभी ने लिया।*

No comments:

Post a Comment