Friday 29 January 2021

HPCL bags FIPI’s Oil Marketing Company of the Year Award


एचपीसीएल ने जीता एफआईपीआई का वर्ष की तेल विपणन कंपनी पुरस्कार 

एचपीसीएल को एफआईपीआई (फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्रीज़) द्वारा वर्ष की तेल विपणन कंपनी पुरस्कार से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार तेल एवं गैस विपणन कंपनियों के बीच एचपीसीएल के  उत्कृष्ट प्रदर्शन की पहचान है। 

श्री धर्मेंद्र प्रधान, माननीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस और इस्पात मंत्री तथा श्री तरुण कपूर, सचिव - पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में  यह पुरस्कार एचपीसीएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री मुकेश कुमार सुराणा और निदेशकविपणन, श्री राकेश मिस्री को  एफआईपीआई द्वारा 27 जनवरी 2021 को आयोजित शानदार तेल और गैस पुरस्कार समारोह के दौरान प्रदान किया गया।

फेडरेशन ऑफ इंडियन पेट्रोलियम इंडस्ट्री (FIPI) हाइड्रोकार्बन क्षेत्र की संस्थाओं की एक सर्वोच्च सोसायटी है और सरकार एवं नियामक अधिकारियों के साथ एक उद्योग इंटरफेस के रूप में कार्यरत है। भारत में तेल एवं गैस क्षेत्र में कार्यरत सभी प्रमुख कंपनियां एफआईपीआई की सदस्य हैं। 

एफआईपीआई तेल और गैस पुरस्कार को तेल और गैस उद्योग में लीडरों, नवप्रवर्तकों और अग्रदूतों को मान्यता देने के लिए संस्थापित किया गया है। एफआईपीआई  उन कंपनियों और व्यक्तियों का चयन करता है और उन्हें पुरस्कृत करता है जिन्होंने भारतीय पेट्रोलियम उद्योग में उत्कृष्टता के लगातार मानकों को स्थापित करके सफल होने की अपूर्व क्षमता का प्रदर्शन किया है।

पुरस्कार समिति की अध्यक्षता श्री जी.सी. चतुर्वेदी, पूर्व सचिव, भारत सरकार द्वारा की गई जिसमें ओएनजीसी, गेल और इंडियन ऑयल के पूर्व सी एंड एमडी शामिल थे| पुरस्कार समिति की सिफारिशों के आधार पर, डॉ. अनिल काकोडकर, डॉ. आर. . मशेलकर की अध्यक्षता में जूरी में शामिल  उद्योग जगत के दिग्गज एवं भारत सरकार के अधिकारीयों ने प्रत्येक श्रेणी में विजेतओं का चयन किया|

मुंबई                      

                                                        29.01.2021

HPCL conferred with 'Oil Marketing Company of the Year' award by Federation of Indian Petroleum Industry (FIPI), recognizing HPCL’s Performance Excellence amongst Oil & Gas Marketing Companies.

Hon’ble Minister of P&NG and Steel, Shri Dharmendra Pradhan in presence of Secretary P&NG, Sh. Tarun Kapoor and other Senior Officials presented the coveted award to C&MD – HPCL, Sh. Mukesh Kumar Surana and Director Marketing- HPCL, Sh. Rakesh Misri during FIPI’s Oil and Gas held in New Delhi on 27th January 2021.

FIPI, an apex Society of entities in the hydrocarbon sector, acts as an Industry interface with Government & Regulatory authorities. All major Companies operating in the Oil & Gas sector in India are members of FIPI. 

FIPI Oil and Gas Awards have been institutionalized to recognize the leaders, innovators and pioneers in the Oil and Gas industry. FIPI selects and awards those Companies and Individuals who have demonstrated an unparalleled ability to succeed by continuously setting standards of excellence in the Indian Petroleum industry.

The Awards Committee, chaired by Shri G. C. Chaturvedi, former Secretary, GoI comprised of former C&MDs of ONGC, Indian Oil and GAIL. Based on the recommendations of the Awards committee, The Jury under Chairmanship of Dr. Anil Kakodkar & Dr. R. A. Mashelkar comprising of industry veterans and other GoI officials selects the winner in each category.

Mumbai                                                                                             29.01.2021


No comments:

Post a Comment