रिलायंस पावर लिमिटेड बोर्ड ने लिस्टेड प्रमोटर कंपनी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लिए शेयर के प्रेफरेंशियल इशू और वारंट को सहमति दी.
प्रेफरेंशियल इशू 10 रु. प्रति शेयर के होंगे,
जो सेबी (आईसीडीआर) के नियमों के अनुसार होंगे,
रिलायंस पावर स्टैंडअलोन ऋण के कन्वर्शन से 1325 करोड़ रूपये तक की राशि होगी.
प्रेफेरेंशिअल इशू , रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के 8 लाख शेयर धारकों के लिए विशाल वैल्यू
उत्पन्न करेंगे .
रिलायंस पावर का समेकित ऋण वित्त वर्ष 22 में 3200 करोड़ रूपये तक घटेगा,
जिससे ऋण इक्विटी अनुपात में ~ 1.80:1 का सुधार होगा .
इंडस्ट्री में यह सबसे कम पर प्रोजेक्ट किया जायेगा, जिसके कारण रिलायंस
इंफ्रास्ट्रक्चर और दूसरे प्रमोटरों की शेयर होल्डिंग 25 % तक बढ़ जाएगी।
शेयर के इशू (जारी) होने के बाद, इसमें वारंट के कन्वर्शन के बाद 38 % की बढ़ोतरी होगी
14 जून, 2021 :रिलायंस पावर लिमिटेड के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर की हुई बैठक में 59.5 करोड़ इक्विटी शेयर के प्रेफरेंशियल इशू को जारी करने पर अपनी सहमति दे दी। साथ ही, 73 करोड़ कन्वर्टिबल वारंट को कंपनी ने उतने ही शेयर को 10
रूपये के मूल्य पर ऋण में कन्वर्शन करने की अनुमति दी, जो लिस्टेड प्रमोटर कंपनी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के लिए कुल 1,325 करोड़ रूपये की राशि होगी।
इसके कारण रिलायंस पॉवर का स्टैंडअलोन ऋण घटकर 1,325 करोड़ रूपये हो जाएगा और सहयोगी कंपनियों के साथ नियोजित ऋण में कमी के कारण रिलायंस पॉवर का समेकित ऋण वित्त वर्ष 1922 में घटकर 3200 रूपये हो जाएगा .
रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्टर और रिलायंस पावर .की दूसरी प्रमोटर होल्डिंग में इक्विटी शेयर के जारी होने के बाद 25 % की बढ़ोतरी होगी और वारंट के कन्वर्शन के बाद इसमें 38 % की वृद्धि होगी जिसका फायदा आठ लाख शेयर धारकों को होगा।
बोर्ड ने सदस्यों को आधिकारिक रूप से निम्नलिखित बातें जारी करने का निर्णय लिया है
1) विदेशी मुद्रा का कन्वर्टिबल बॉन्ड, और 2 )मान्यता प्राप्त संस्थानों के प्लेसमेंट द्वारा जारी सिक्योरिटीज ने उपर्युक्त बातों के लिए बोर्ड ने पोस्टल बैलट के माध्यम से कंपनी के सदस्यों की संस्तुति को मान्यता दे दी।
उपर्युक्त सभी विषयों को लेकर आवश्यक अनुमति, संस्तुति और मान्यता की जरूरत आवश्यकता के अनुसार होगी।
रिलायंस पॉवर के विषय में :
रिलायंस पॉवर लिमिटेड, रिलायंस समूह का एक हिस्सा है जो भारत की बिजली उत्पन्न करने वाली और कोयला स्रोत की अग्रणी निजी कम्पनी है. निजी क्षेत्र में यह भारत की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है, जो कोयले, गैस और रिन्यूएबल ऊर्जा क्षेत्र में काम करती है. इसका ऑपरेटिंग पोर्टफोलियो 5,945 मेगावाट का है.
https://twitter.com/
No comments:
Post a Comment