Friday, 13 August 2021

मुकुल माधव फाउंडेशन (एमएमएफ) का कोंकण एवं पश्चिमी महाराष्ट्र के बाढ़ पीडि़त इलाकों में व्यापक राहत अभियान

 

मित्रों व कॉर्पोरेट्स के सहयोग से 35 से ज्यादा गांवों में बाढ़-पीडि़त 11,600 से ज्यादा परिवारों तक राहत पहुंचाई गई 

पुणे, 11 अगस्त, 2021। मुकुल माधव फाउंडेशन (एमएमएफने कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के बाढ़-पीडि़त इलाकों को अपना सहयोग दिया है। 20 जुलाई से कोंकण और पश्चिमी महाराष्ट्र के अनेक हिस्सों में भारी बारिश हो रही है। फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज़ की टीमों की मदद से एमएमएफ ने महाडमंडनगढ़पोलाडपुरजिला रायगढ़रत्नागिरी में चिपलुनसांगली में पालुसशिरोल जिला कोल्हापुरजिला सतारा में वाई एवं पाटनमुलाशी जिला पुणे में भंबारडे एवं वेजेरे के क्षतिग्रस्त इलाकों को सहयोग देते हुए 35 से ज्यादा गांवों में लगभग 11,600 परिवारों तक राहत मदद पहुंचाई।

हाल ही में पंचगंगा नदी के किनारे बसे कोल्हापुर जिले के निचले इलाकों में भीषण बाढ़ के प्रकोप के कारण 1000 से ज्यादा गांवों में लाख से अधिक लोगों को अपने घरों से विस्थापित करना पड़ा। भारी बारिश एवं कोयना बांध से पानी छोड़े जाने के बाद पंचगंगा नदी में पानी का स्तर बहुत ज्यादा बढ़ गया। स्थानीय एवं जमीनी टीमों द्वारा सफल सर्वेक्षणजरूरत के आंकलन के आधार पर फाउंडेशन ने बाढ़ पीडि़तों को राशन एवं आवश्यक किट के साथ तारपोलिन देना शुरू कियाताकि वो अपने घर फिर से ठीक कर सकें। मदद के तहत दिए गए सामान में सूखा राशनकंबलरेनकोटपानी की बोतलेंफिनाइलटॉवलकपड़ेबेड शीटविद्यार्थियों के लिए शिक्षा सामग्री की किट्स एवं त्वचा के मल्हम शामिल थे। यह सामग्री जमीनी कार्यकर्ताओं द्वारा सीधे प्रभावित इलाकों तक पहुंचाई गई और ये सीधे बाढ़ पीडि़तों को दी गईं। जमीनी राहत अभियान के अलावाएमएमएफ इस गतिविधि के लिए केटो (https://bit.ly/FightTheFloodsपर भी फंड एकत्रित कर रहा है। 

मुकुल माधव फाउंडेशन के मैनेजिंग ट्रस्टी एवं फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज़ की बोर्ड सदस्यश्रीमती रितु प्रकाश छाबडि़या ने कहा, ‘‘मुकुल माधव फाउंडेशन (एमएमएफसदैव से समाज की मदद करने में सबसे आगे रहता है। आपदा के इस दौर में विभिन्न स्थानों से मदद के निवेदन आ रहे हैंजिनमें एनजीओट्रस्ट्सकंपनियों व अधिकारियों से पीडि़तों की मदद करने का आग्रह किया जा रहा है। हम समाज का सहयोग करने के लिए फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज़ और मुकुल माधव फाउंडेशन को एक साथ लेकर आए हैं। हमने अपने साझेदारों के सहयोग को चैनलाईज़ कर संसाधन जुटाए हैंताकि योजना बनाने से लेकर मदद पहुंचाने तक की पूरी प्रक्रिया का क्रियान्वयन सुगमता से हो और जरूरतमंद लोगों को समय पर मदद मिल सके।’’

मुकुल माधव फाउंडेशन सारे सहयोगियों एवं डोनर्स के प्रति अपना आभार व्यक्त करता हैजिन्होंने आगे आकर इस महान उद्देश्य के लिए अपनी मौजूदगीफंड एवं अन्य योगदान दिया। 

·         फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज़ लिमिटेडपुणे।

·         मिस अदिति तत्कारेमहाड क्षेत्र के लिए महाराष्ट्र की राज्यमंत्री

·         श्री शेखर निकमचिपलुन रत्नागिरी से विधायक

·         शंभुराजे देसाईपाटन सतारा से माननीय मंत्री

·         भाजपा के श्री परीक्षित थोरट एवं श्री संदीप खरड़ेकर

·         आरएसएस पुणे के श्री शेखर धुमल और श्री मनोज पोचट

·         साई मित्रा मंडल के श्री सुतार

·         आईएनसी के श्री कौस्तभ भुटाला और श्री अमित बगुल

·         बेयरलोचर इंडिया के श्री जयेन मोदी

·         ग्लोबल ग्रुपपुणे के श्री संजीव अरोड़ा

·         प्रोजेक्ट नवेली की मिस नव्या नंदा

·         पुणे की कस्टम एजेंट्स एसोसिएशन

·         ल्ुकिंग ग्लास की मिस रिंकु अवतानी

·         सुदर्शन कैमिकल्स के श्री राजेश राठी

·         मिस अपर्णा चुदासमा

·         जागृति समूह के श्री राज देशमुख

·         शिवसेना के श्री उमेश वाघ

एमएमएफ को गर्व है कि उनकी प्रक्रिया इस तरह स्थापित की गई हैकि यह तत्काल राहत की जरूरत को पहचानकर आपदा के समय सक्रिय हो जाती है। इसकी प्रक्रियाएं इस प्रकार स्थापित की गई हैंजिससे आवेदनसत्यापन और मदद जारी करने सहित हर कार्य बहुत तेज गति से पूरा होता है। इससे फाउंडेशन को लंबी प्रक्रिया या विलंब के बिना आवेदन मिलने के 24 घंटे के भीतर मदद पहुंचाने में मदद मिलती है।

मुकुल माधव फाउंडेशन अपने माध्यम से फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज़ के सीएसआर फंड जारी करने के लिए उनका आभारी है। यह साझेदारी मुख्यतः स्वास्थ्यशिक्षासामाजिक कल्याणजल संरक्षण एवं पर्यावरणकौशल विकास एवं महिला सशक्तीकरण के क्षेत्रों में काम करने पर केंद्रित है।


1 comment: