The shooting of writer-director Karan Razdan's film Hindutva is complete and the director wrapped up the film at Film City in Mumbai. The film that has Ashish Sharma,Sonarika Bhadoria ,Ankit Raj, Dipika Chikhlia, Govind Namdev and Anup Jalota has been mostly shot at different locations in Uttarakhand. The film revolves around the human values of love and brotherhood.
Anup Jalota said, "Hindutva is a very emotional and strong film. My role and my dialogues in the film are hard hitting but true. The film was shot in Uttarakhand for forty days. Some action and patch work remained which was shot in Mumbai. People have appreciated my performance in Paatal Lok and Satya Sai Baba. I am playing the role of the father of the hero in the film.``
Ashish Sharma said, "It started raining when we shot in Mumbai, but the director of the film Karan Razdan has made a great film and I am happy that I am a part of it." He added, "I enjoyed working with the entire team. My co-actor Sonarika Bhadoria is a very beautiful and hugely talented actress. I am lucky that I got to work with Dipika Chikhlia."
Ankit Raj said that a very important scene of the film has been shot in Filmcity which is going to come around the interval. I can't reveal what the scene is right now but the audience will find it very thrilling in the film. We had a 40 day schedule in Rishikesh, Uttarakhand which has been an amazing experience. I am playing the role of university leader Sameer Siddiqui in the film. He is a dynamic character who will appeal to the masses. This film will be the turning point for my career as it is a big commercial film.
Karan Razdan, who has written films like Diljale ,Dilwale, Qayamat, Trimurti and many more said, "It was pleasant shooting in Uttarakhand. All the main actors of my film Hindutva are well-known TV actors Ashish Sharma, Sonarika Bhadoria, Ankit Raj, Dipika Chikhlia, Govind Namdev and of course Anup Jalota is a great singer. Music in the film is composed by Ravi Shankar and lyrics are penned by Shweta Raj. I am hoping that people will like the music first and then the film. Masses will connect with it."
अनूप जलोटा, आशीष शर्मा और अंकित राज स्टारर करण राज़दान की फ़िल्म "हिंदुत्व" की शूटिंग हुई पूरी
लेखक निर्देशक करण राज़दान की फ़िल्म "हिंदुत्व" के अंतिम दिन की शूटिंग मुम्बई के फ़िल्म सिटी स्टूडियो में भव्य पैमाने पर की गई जिसमें अनूप जलोटा, आशीष शर्मा और अंकित राज ने हिस्सा लिया। करण राजदान क्रिएटिव्स द्वारा प्रोड्युस की गई इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग उत्तराखंड में अलग अलग स्थानों पे की गई है।
अनूप जलोटा ने बताया कि हिंदुत्व एक बहुत ही इमोशनल और स्ट्रांग सिनेमा है। फ़िल्म में मेरा रोल और मेरे डायलॉग झिंझोड़ देने वाले हैं। फ़िल्म ऋषिकेश में ही पुरी हो गई थी मगर थोड़ी सी शूटिंग बाकी थी जो हमने फिल्मसिटी स्टूडियो में करके इसका फिल्मांकन कम्प्लीट कर लिया है। हालांकि मैं सिंगर हूँ लेकिन डायरेक्टर्स मुझे एक्टिंग के लिए भी याद करते हैं। पाताल लोक और साईं बाबा में मेरे अभिनय को लोगों ने सराहा और अब हिंदुत्व कर रहा हूँ। जिससे काफी उम्मीदें हैं। मैं फ़िल्म में हीरो के पिता का रोल कर रहा हूँ जो समाज का एक सम्मानित व्यक्ति है। मेरे और बेटे के बीच कुछ ऐसे संवाद हैं जो दर्शकों के दिलों को छुएंगे
अंकित राज ने कहा कि फिल्मसिटी में फ़िल्म का बेहद इम्पोर्टेन्ट सीन शूट हुआ है जो इंटरवल के आसपास आने वाला है। मैं अभी रिवील नहीं कर सकता कि क्या सीन है मगर दर्शक इसे फ़िल्म में बेहद मजेदार पाएंगे। ऋषिकेश, उत्तराखंड में हमारा 40 दिनों का शेड्यूल था जिसका अनुभव कमाल का रहा है। मैं फ़िल्म में यूनिवर्सिटी के लीडर समीर सिद्दीकी का रोल कर रहा हू। वह एक सीरियस इंसान है जो कभी मस्ती करते या जोक सुनाता नहीं दिखाई देगा। ये फ़िल्म मेरे करियर के लिए टर्निंग पॉइंट होगी क्योंकि यह एक बड़ी कमर्शियल फ़िल्म है
आशीष शर्मा ने बताया कि फ़िल्म का थोड़ा सा पैच वर्क रह गया था जिसे हमने मुम्बई में शूट किया हालांकि बारिश भी होने लगी थी मगर यह पूरी जर्नी मजेदार और यादगार रही क्योंकि बड़े मुश्किल हालात में हमने इस सिनेमा को शूट किया है। मैं फ़िल्म के निर्देशक करण राजदान का शुक्रिया अदा करता हूँ कि उन्होंने हम पर भरोसा किया और हमारे कंधे पर इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। फ़िल्म के तमाम को एक्टर्स अंकित राज, अनूप जलोटा, सोनारिका भदोरिया, दीपिका चिखलिया वंडरफुल रहे हैं। खास कर सोनारिका के साथ वर्किंग एक्सपीरिएंस कमाल का रहा क्योंकि उनके साथ मैंने एक शो किया है। बड़ी खूबसूरत और बेहतरीन अदाकारा हैं, उनके साथ हमेशा काम करके मजा आता है। अंकित राज भी बेहतरीन को एक्टर हैं। मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे अनूप जलोटा और दीपिका चिखलिया के साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। फ़िल्म का टाइटल सांग "हिंदुत्व है.." बहुत ही एनर्जेटिक सांग है
फ़िल्म के डायरेक्टर करण राजदान ने कहा कि आज हमने इस फ़िल्म की शूटिंग कम्प्लीट कर ली है। इसकी जर्नी बेहद मेमोरेबल रही है।
उत्तराखंड के मुख्य मंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फ़िल्म हिंदुत्व का मुहूर्त क्लैप दिया और वहां हमने फ़िल्म को चालीस दिनों तक शूट किया।
गौरतलब है कि फ़िल्म हिंदुत्व के मुख्य कलाकार टीवी के जानेमाने एक्टर आशीष शर्मा, सोनारिका भदोरिया, अंकित राज, भजन सम्राट अनूप जलोटा, दीपिका चिखलिया, गोविन्द नामदेव, सतीश शर्मा हैं। संगीत रवि शंकर ने दिया है और गीत श्वेता राज द्वारा लिखे गए हैं।
KAB!R M LOVE ( Kabir Ali )
Mobile -Whatsapp +91-9967906936
Bollywood Press / Media Photographer
No comments:
Post a Comment