Tuesday, 12 October 2021

Dangal TV’s new serial Sindoor Ki Keemat will go on air from October 18

Dangal TV is famous for new concepts .Taking this sequence ahead, Dangal TV is coming up with a new serial “Sindoor Ki Keemat”, which will be available only from October 18 2021. The story and characters of the show were introduced during a press conference on the sets of the serial in Mumbai. The promo of Sindoor Ki Keemat on Dangal TV is being well-liked in social media.

Viewers will see Shehzad Shaikh and Vaibhavi Hankare in lead roles in Sindoor Ki Keemat . TV actor Shehzad Shaikh was seen in the TV shows ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ and ‘Bepnaah’. He became famous for his role of Rehaan in Zee TV show Qubool Hai, is playing the role of Arjun in this serial . He said that he is playing the role of a lawyer which was easy for him as many people in his family have been associated with the profession of lawyer. The show showcases the importance of sindoor and shows that no one can fix the price of sindoor. This show is really coming to give importance to the delicate relationship of husband and wife.

Vaibhavi Hankare is playing the lead in this show. This is her first TV show.  Speaking at the launch of the show, she said that she is very excited about the serial and her character Mishri. I am confident that every episode of this serial will be watched by the viewers. The story and making of this serial “Sindoor Ki Keemat” is great.

Prateik Chaudhary is playing the role of Arjun’s brother, whom the audience has seen in the serial Param Avatar Shri Krishna. Prateik Chaudhary said that his character is very important in this show. The concept of this serial is different from other TV shows, which is why people are liking its promo a lot.

Apart from Shehzad Shaikh, Vaibhavi Hankre and Prateik Choudhary in Sindoor Ki Keemat show, Madhavi Gogate as Dadi, Ashita Dhawan as Arjun’s aunt. Amit Kaushik as Arjun’s father and Jaswinder Gardner is playing Arjun’s mother.  Vijay Singh is playing Arjun’s uncle while Rajshri Rani is playing Mishri’s mother . Prerna Sharma will be seen in the negative role of Priya. From October 18, this serial will be aired on Dangal TV.

दंगल टीवी का नया धारावाहिक "सिंदूर की कीमत" हुआ लांच, 18 अक्टूबर से होगा ऑन एयर
दंगल टीवी एक ऐसे चैनल के लिए मशहूर है जिसपे लीक से हट कर शोज़ दिखाए जाते हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए दंगल टीवी एक नया धारावाहिक "सिंदूर की कीमत" लेकर आ रहा है, जो 18 अक्टूबर से सिर्फ दंगल टीवी पर देखा जा सकेगा। मुम्बई में इस फ़िल्म के सेट पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शो की कहानी और किरदारों से रूबरू करवाया गया।
हाल ही में दंगल टीवी ने सिंदूर की कीमत का प्रोमो आउट किया जो सोशल मीडिया में खूब पसंद किया जा रहा है।
सिंदूर की कीमत धारावाहिक में दर्शक मुख्य भूमिका में शहजाद शेख और वैभवी हैंकरे को देखेंगे। टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नजर आ चुके टीवी एक्टर शहजाद शेख को सीरियल 'बेपनाह' में भी लोगों ने देखा था. जी टीवी के शो कुबूल है में रेहान के किरदार से मशहूर हुए शहजाद शेख सिंदूर की कीमत में अर्जुन का रोल प्ले कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह एक वकील का रोल कर रहे हैं जो उनके लिए आसान रहा क्योंकि उनकी फैमिली में कई लोग वक़ालत के पेशे से जुड़े रहे हैं। यह शो सिंदूर की अहमियत को दर्शाता है और यह बताता है कि सिंदूर की कीमत कोई तय नहीं कर सकता। यह शो दरअसल पति पत्नी के नाजुक रिश्तें को महत्ता देने आ रहा है।
वहीं इस शो की हिरोइन मिश्री का रोल वैभवी हैंकरे अदा कर रही हैं, जिनका यह पहला टीवी धारावाहिक है। उन्होंने शो के लॉन्च के अवसर पर कहा कि वह इस धारावाहिक और अपने किरदार मिश्री को लेकर बेहद उत्साहित हैं। यह एक ऐसा शो है जिसका हर एपिसोड दर्शक देखना चाहेंगे। चाहे इसकी मेकिंग हो, या इसकी स्टोरी हो, "सिंदूर की कीमत" एक कीमती टेलीविजन सीरियल है।
अर्जुन के भाई का रोल प्रतीक चौधरी निभा रहे हैं जिन्हें दर्शक सीरियल परम अवतार श्री कृष्ण में देख चुके हैं। प्रतीक चौधरी ने बताया कि इस शो में उनका किरदार काफी अहम है। इस धारावाहिक का कॉन्सेप्ट दूसरे टीवी शोज़ से हटकर है, यही वजह है कि इसके प्रोमो को लोग खूब लाइक कर रहे हैं।
सिंदूर की कीमत शो में शहजाद शेख, वैभवी हैंकरे और प्रतीक चौधरी के अलावा दादी का रोल माधवी गोगाटे, अर्जुन की बुआ का रोल अशिता धवन कर रही हैं। अर्जुन के पिता की भूमिका में अमित कौशिक हैं तो अर्जुन की मां बनी हैं जसविंदर गार्डनर। अर्जुन के चाचा विजय सिंह प्ले कर रहे हैं वहीं मिश्री की मम्मी राजश्री रानी बनी हैं। प्रेरणा शर्मा नेगेटिव रोले प्रिय के किरदार में नज़र आएँगी। 18 अक्टूबर से यह सीरियल दंगल टीवी पे प्रसारित किया जाएगा।
--

No comments:

Post a Comment