'परवरिश' की कहानी कहीं न कहीं अपनी वास्तविक ज़िन्दगी के साथ जोड़ती है
मुंबई, 31 मार्च 2022: शेमारू एंटरटेनमेंट के मनोरंजन चैनल शेमारू टीवी पर 1 अप्रैल 2022, रात 7 बजे से शुरू हो रहा है पारिवारिक धारावाहिक 'परवरिश - कुछ खट्टी कुछ मीठी'। यह कहानी आहूजा और अहलूवालिया इन दो परिवारों को अपने बच्चों को पालने में आनेवाली परेशानियों और अनुभवों पर केंद्रित है। इन दोनों परिवारों के बच्चों की परवरिश के तरीके अलग-अलग हैं और स्वाभाविक है कि उसकी वजह से दोनों परिवारों में कई अलग-अलग घटनाएं लगातार होती रहती हैं। कभी सुख, कभी दुख, कई भावनाओं के उतार-चढ़ावों के साथ धारावाहिक आगे बढ़ता जाता है। दर्शकों में बच्चे और उनके माता-पिता दोनों के लिए यह धारावाहिक काफ़ी दिलचस्प रहेगा। वे सभी इस कहानी को कहीं न कहीं अपनी वास्तविक ज़िन्दगी के साथ जोड़ सकेंगे।
इस धारावाहिक में टेलीविज़न के कुछ मशहूर सितारों को एक साथ देखने की ख़ुशी मिलेगी। बेहतरीन अदाकारा श्वेता तिवारी स्वीटी अहलूवालिया का किरदार निभा रही हैं, जो रॉकी (तपस्वी मेहता) और गिन्नी (आशिका भाटिया) की माँ हैं। दूसरी ओर हैं अपने कई लोकप्रिय किरदारों से सभी के दिल जीत चुकी, नामचीन अभिनेत्री रुपाली गांगुली, जो बनी हैं पिंकी आहूजा यानी रावी (आँचल मुंजाल), राशि (स्पर्श खानचंदानी) और सनी (रक्षित वाही) की माँ। ये दोनों मांएं अपने बच्चों का भला चाहती हैं, लेकिन स्वीटी सख़्त हैं, जबकि उनकी अपनी बहन पिंकी बच्चों की परवरिश में काफ़ी मृदु और सौम्य है।
सभी शैलियों के अलग-अलग प्रकार के शो प्रस्तुत करके अपने सभी दर्शकों की मनोरंजन से जुड़ी ज़रूरतों को पूरा करने का वचन शेमारू टीवी निभा रहा है।पारिवारिक ड्रामा देखना पसंद करनेवाले दर्शक शेमारू टीवी पर परवरिश और रिश्तों के अलग-अलग स्वादों का लुत्फ़ उठा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment