Tuesday, 6 August 2019

स्वर आलाप प्रस्तुत "सिग्नेचर ट्यून्स" यह संगीतमय मैफिल का आयोजन ९० के दशक के संगीतकार और अरेंजर उत्तम सिंग को करेंगे सन्मानित १४ अगस्त २०१९ को सेंट एंड्रयूज कॉलेज बांद्रा मे

मुंबई, अगस्त २०१९ –
मुंबई स्थित स्वर आलाप इस साल भी एक नये "सिग्नेचर ट्यून्स" नामक संगीत कार्यक्रम का आयोजन १४ अगस्त २०१९ को सेंट एंड्रयूज कॉलेज बांद्रा मे किया है| इंडियन आइडल से अपनी शुरुवात करने वाले और बहुत हि प्रतिभावनशाली गायक विशाल कोठारी पर्फोर्म इस कार्यक्रम मे  करेंगे| "सिग्नेचर ट्यून्स” का मुख्य विशिष्ट यह है कि इसमे मे ९० के दशक के संगीतकार और अरेंजर उत्तम सिंग को यहा सन्मानित किया जायेगा| दिल तो पागल है, प्यार दिवाना होता है, बागबान, गदार-एक प्रेम कथा और ऐसे कई फिल्मो के संगीत मे उत्तम सिंग जी ने योगदान दिया है| 
स्वर आलाप ने हमेशा से हि संगीत को प्राधान्य दिया है| यह संगीतकारों के लिए संगीत के लिए एक पुल के रूप में उभरा है,जिसने प्रख्यात अवधारणाओं को बनाने में मदद की। २००२ से अभी तक स्वर आलाप ने ना जाने ऐसे कितने संगीतकारो को नवाजा और सन्मानित किया है| जरूरतमंद कलाकारों की मदद करने के लिए कॉन्सर्टस के भी आयोजन किये जाते” ऐसा स्वर आलाप के संस्थापक दिनेश घाटे जैन ने कहा है|
कार्यक्रम के बारे मे बताते हुये गायक विशाल कोठारी ने कहा कि “सुरो को गीतो से कैसे परिचित करते है यह “सिग्नेचर ट्यूनस” के पिछे कि संकल्पना है. चूंकि मैं मोहम्मद रफी साहब का बहुत हि बडा प्रशंसक हूं और उनके गाने सुनकर हि मै बडा हुवा. इसलिए कार्यक्रम की शुरुआत मैं रफ़ी साहब के गीतों के साथ करुंगा| इतने बडे दिग्गज उत्तम सिंग के सामने पर्फोर्म करना इस के लिए मै खुदको काफी भाग्यशाली समझता हु|”   
क्या  – “सिग्नेचर ट्युन्स”  संगीतमय मैफिल
कब  – १४ अगस्त २०१९
कहा – सेंट एंड्रयूज कॉलेज बांद्रा प.
समय  – शाम ७.०० बजे

No comments:

Post a Comment