Tuesday, 25 August 2020

CELEBRATE GANESHOTSAV WITH COSMOS-MAYA’S NEW SHOW GADGET GURU GANESHA

Cosmos-Maya, Asia’s leading animation studio and producer behind some of India's most successful animated series including Motu Patlu and Selfie with Bajrangi has launched a new home-grown animated show, Gadget Guru Ganesha on 22 August 2020. The show will be broadcasted on Disney Channel India. It is also streaming on Zee5 along with Bapu and Guddu and aligns with the auspicious occasion of Ganeshotsav.
While this is the first time in many years that the festival known for its fanfare and grand celebration has been affected due to the lockdown and people are celebrating it from the safety of their homes. Cosmos Maya has brought Ganpati Bappa in a tech-savvy avatar to everyone’s home through their animated series. Known for creating animated series that have a distinct Indian flavor and global sensibilities, Cosmos Maya’s new show is a slice of life comedy set against a beautifully nuanced backdrop of Indian culture. Gadget Guru Ganesha features Guru, a seven-year-old intelligent boy and his soft toy Ganesha who has innovative gadgets. With Ganesha’s help Guru and his friends go through some mind-boggling experiences, while dealing with day to day issues along the way.
Ganpati is one of the most loved and popular names among kids and adults alike, and this series directed by Dheeraj Berry brings the Indian character and traditions alive for kids across borders and geographies in a relatable manner relevant to the times they live in and in terms they will resonate with. With the launch of the show, the team hopes that the kids find a friend in Gadget Guru Ganesha and celebrate this 11 day celebration with the same excitement at home.
Commenting on the launch of the show Anish Mehta, CEO Cosmos-Maya said“At Cosmos Maya, we are always looking to create stories which speak to audiences easily and provide entertainment with values ensuring novelty with familiarity, especially when it comes to kid’s content. The show has two elements that kids love- Gadgets and Lord Ganesh - someone whose idol is present in nearly every Indian home and every kid wants to be friends with - and created this relatable yet fantasy led show intending to spark imagination and celebrate bonds of goodness and friendship. We are very excited to share our new offering through Disney Channel India and we are thankful toward them for giving us this opportunity. It has been a good year for us with kids accepting and enjoying our new programs like Titoo on Pogo, and we are really looking forward to them giving the same acceptance to our upcoming show Lambuji Tinguji soon to release in partnership with Turner.”
Dheeraj Berry, SVP-Creative Development and Current Projects, and director of the show said, “Lord Ganesha is known as the god who helps to fight obstacles. Kids are stuck in an unfortunate time, missing out on going to school and having fun with their friends. Gadget Guru Ganesha is the friend all kids have desired to have in their lives and promotes a 'never-say-never' spirit with the help of mystical gadgets and gizmos. The show has fantastical events which Guru traverses with the help of his friend Ganesha and his gadgets. It is an ode to every child’s wild imagination and seeks to instill valuable social ideals in a fun way. At Cosmos-Maya, we create characters and stories with soul and extraordinary imagination through animation and we are proud we had a chance to present this show during this auspicious time of Ganesh Chaturthi.”
Tune in to Disney Channel India every Saturday and Tuesday at 11 am or logon to Zee5 to catch on the episodes of Gadget Guru Ganesha and bring Bappa into your home through your screens.
कॉस्मॉस-माया के नये शो गैजेट गुरू गणेशा के साथ मनायें गणेशोत्सव
एशिया के प्रमुख एनिमेशन स्टूडियो कॉस्मॉस-माया ने एक नया और देश में बना एनिमेटेड शो गैजेट गुरू गणेशा लॉन्च किया है। 22 अगस्त 2020 को लॉन्‍च इस शो का प्रसारण डिज्‍नी चैनल इंडिया पर किया जाएगा। यह ज़ीपर  भी बापू’ और ‘गुड्डू के साथ  स्ट्रीम हो रहा है और इसे गणेशोत्सव के शुभ अवसर पर लाया गया है। गौरतलब है कि कॉस्मॉस-माया मोटू पतलू तथा सेल्फी विद बजरंगी समेत भारत की कुछ सबसे सफल एनिमेटेड सीरीज का प्रोड्यूसर है।

कई सालों में ऐसा पहली बार हुआ है कि अपनी धूमधाम और भव्य उत्सव के लिये विख्यात गणेशोत्‍सव का त्यौहार लॉकडाउन के कारण प्रभावित हुआ है और लोग इसे घर से ही सुरक्षित तरीके से मना रहे हैं। कॉस्‍मॉस माया अपनी एनिमेटेड सीरीज के माध्यम से गणपति बप्पा को टेक-सेवी अवतार में हर किसी के घर लाया है। कॉस्‍मॉस माया भारतीय तड़के और वैश्विक संवेदनाओं वाली एनिमेटेड सीरीज बनाने के लिये प्रसिद्ध है और उसके इस नये शो में भारतीय संस्कृति की खूबसूरती से बुनी गई पृष्ठभूमि में जीवन का हास्य गुंथा है। गैजेट गुरू गणेशा में सात साल का एक बुद्धिमान लड़का गुरू और उसका सॉफ्ट टॉय गणेशा हैजिसके पास नए-नए गैजेट्स हैं। गणेशा की मदद से गुरू और उसके दोस्त कुछ बेहतरीन अनुभवों से गुजरते हैं और साथ ही दैनिक जीवन की समस्याओं का सामना भी करते हैं।  

गणपति बच्चों और बड़ो के बीच सबसे चहेते और लोकप्रिय नामों में से एक है और धीरज बेरी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों के लिये भारतीय किरदार और परंपराओं को जीवंत किया गया हैवह भी आज के लिये प्रासंगिक तरीके सेताकि वे उनसे जुड़ सकें। इस शो के लॉन्च के साथ टीम को उम्मीद है कि बच्चों को गैजेट गुरू गणेशा में एक दोस्त मिलेगा और वे घर पर इसी रोमांच के साथ 11 दिनों का यह उत्सव मनाएंगे।

इस शो के लॉन्च पर टिप्पणी करते हुए कॉस्‍मॉस-माया के सीईओ अनीश मेहता ने कहाकॉस्‍मॉस माया में हम हमेशा ऐसी कहानियाँ गढ़ने की कोशिश करते हैंजो दर्शकों के साथ आसानी से जुड़ जाएं और उन्‍हें मूल्‍यों के साथ मनोरंजन मुहैया कराएं। खासतौर से जब बच्‍चों के कंटेंट की बात होती है। यह कहानियां उन्‍हें चिर-प‍रिचित अंदाज में मौलिकता दिखाती हैं। इस शो में दो ऐसी चीजें हैंजो बच्चों को पसंद हैं- गैजेट्स और गणेश जी- उनकी मूर्ति भारत के लगभग हर घर में है और हर बच्चा उनका दोस्त बनना चाहता है- और हमने यह काल्पनिकलेकिन प्रासंगिक शो बनाया हैजो बच्चों की कल्पनाओं को उड़ान देगा और अच्छाई तथा दोस्ती के रिश्ते का उत्सव मनाएगा। हम अपनी नई पेशकश को डिज्‍नी चैनल इंडिया और ज़ीके साथ साझा कर बहुत उत्‍साहित हैं और हमें यह अवसर प्रदान करने के लिये हम उनका धन्यवाद करते हैं। यह साल हमारे लिये अच्छा रहा हैक्योंकि बच्चों ने पोगो पर टीटू जैसे हमारे नये प्रोग्राम पसंद किये हैं और हम अपने आगामी शो लंबूजी टिंगूजी को भी उतना ही प्यार मिलने की उम्मीद करते हैंजो जल्दी ही टर्नर के साथ भागीदारी में रिलीज होगा।’’

क्रिएटिव डेवलपमेन्ट और करंट प्रोजेक्ट्स के एसवीपी और इस शो के डायरेक्टर धीरज बेरी ने कहा, ‘‘भगवान गणेश बाधाओं से लड़ने में मदद करने के लिये जाने जाते हैं। यह बच्चों के लिये बुरा समय हैवे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और अपने दोस्तों के साथ मस्ती नहीं कर पा रहे हैं। गैजेट गुरू गणेशा वह दोस्त हैजिसे सभी बच्चे अपने जीवन में चाहते हैं और जो रहस्यमयी गैजेट्स और गिज्मोस की सहायता से ‘कभी ना न कहने’ के उत्साह को बढ़ावा देता है। इस शो में ऊटपटांग घटनाएं हैंजो गुरू के साथ होती हैं और वह अपने दोस्त गणेशा और उसके गैजेट्स की मदद से उनका पार पा लेता है। यह हर बच्चे की तूफानी कल्पनाओं का जयगान हैजो मजेदार तरीके से सामाजिक मूल्यों की शिक्षा देता है। कॉस्‍मॉस-माया में हम एनिमेशन के माध्यम से पूरे दिल से और असाधारण कल्पना के साथ किरदारों और कहानियों की रचना करते हैं और हमें गर्व है कि हम गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर यह शो प्रस्तुत कर रहे हैं।’’

गैजेट गुरू गणेशा के एपिसोड्स देखने और बप्पा को अपनी स्क्रीन के जरिये अपने घर लाने के लिये हर शनिवार और मंगलवार को सुबह 11 बजे डिज्‍नी चैनल इंडिया देखें या ज़ीपर लॉग ऑन करें।

No comments:

Post a Comment