Thursday, 10 June 2021

News18 interviews Jitin Prasad - बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहां वो जो कहते हैं, वो करते हैं


बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने की पीएम मोदी की तारीफ, कहां वो जो कहते हैं, वो करते हैं 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की लिस्ट में शुमार और राहुल गांधी के बेहद करीबी लोगों में शामिल जितिन प्रसाद बुधवार दोपहर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गये. बीजेपी में शामिल होने के बाद जितिन प्रसाद ने न्यूज़18 इंडिया के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि वे बीजेपी की नीतियों के कारण पार्टी में शामिल हुए हैं. जितिन प्रसाद का कहना है कि बीजेपी ही सही मायने में एक ऐसी पार्टी जो राष्ट्रीय है.

कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. पीएम मोदी की तारीफ करते हुए जितिन प्रसाद ने उनकी सरकार की ओर से किए गए कई कामों का भी हवाला दिया. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से चलाया गया स्वच्छ भारत अभियान और सभी को एलपीजी गैस दिलाना आदि शामिल है.

न्यूज़18 इंडिया के सवाल के जवाब देते हुए बीजेपी नेता जितिन प्रसाद ने दावा किया कि अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव में बीजेपी को फिर से जीत हासिल होगी और प्रदेश में बीजेपी के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी. जितिन प्रसाद का कहना है किसी भी सरकार को काम करने के लिए 5 साल का वक्त भी नहीं होता है. यूपी में बीजेपी ने काफी अच्‍छा काम किया है और विश्‍वास है कि प्रदेश की जनता उन्हें फिर से मौका देगी.

कांग्रेस मुक्त भारत की सवाल पर जितिन प्रसाद का कहना है कि इसका फैसला जनता करेगी. जितिन प्रसाद का कहना है कि हालिया दिनों के चुनाव में जिस तरह से जनता ने अपना वोट दिया है उससे हम समझ सकते हैं कि जनता क्या सोच रही है.

No comments:

Post a Comment