Friday, 8 April 2022

टीवी शो " भाभीजी घर पर हैं " फेम अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार कर रही हैं 2 साउथ फिल्मे और अल्बम्स

मध्यप्रदेश के छोटे इलाके दमोह से मुम्बई फ़िल्म इंडस्ट्री तक पहुंचने की जागृति की कहानी है काफी प्रेरणादायक, अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। टीवी शो भाभीजी घर पर हैं  में अपनी भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाने के लिए वह काफी लोकप्रिय हैं। अभिनेत्री जागृति सिंह परिहार सिर्फ एक शो में कई किरदारों को निभाने का पूरा श्रेय निर्माताओं को देती है। गौरतलब है कि जागृति ने इस शो में करीब 12 किरदार निभाए हैं।
वह कहती हैं "मैं वाकई भाभीजी घर पर है का हिस्सा बनकर भाग्यशाली हूं। मुझे एक ही शो में कई भूमिकाएं निभाने का सौभाग्य मिला है। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किसी एक्टर ने भी किया है। एक एयर होस्टेस की भूमिका निभाने से लेकर एक पड़ोसी से लेकर, एक ठग से लेकर नौकरानी तक, मैंने कई तरह की भूमिकाएँ की हैं, जो सभी एक-दूसरे से अलग हैं।"
जागृति का मानना है कि "किसी भी शो का कैरेक्टर स्केच सबसे ज्यादा मायने रखता है। यदि किरदार आकर्षक है और अच्छी तरह से लिखा और ढाला गया है, तो दर्शको को याद रह जाता है।"
जागृति सिंह परिहार मध्यप्रदेश के दमोह जिला की रहने वाली हैं। स्कूल की पढ़ाई दमोह से ही की और आगे की पढ़ाई के के लिए भोपाल गईं। मास्टर इन स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी की डिग्री हासिल की। मिस भोपाल के पेजेंट में वह रनरअप रहीं। कई ब्यूटी पेजेंट्स में विनर भी रहीं। मुम्बई के नानावती अस्पताल में फिजियोथेरेपिस्ट के रूप में काम शुरू किया। साथ ही वह एक्टिंग के लिए ऑडिशन भी देती रहीं। 4-5 महीने नानावती अस्पताल में काम करने के बाद उन्हें विख्यात सीरियल भाभी जी घर पर हैं में काम मिल गया।
छेदी सिंह की पत्नी गुलबिया के रोल में उनकी इस शो में एंट्री हुई थी बाद में मास्टरजी की पत्नी सहित कई रोल किए। चिड़ियाघर, हप्पू की उल्टन पलटन, जीजा जी छत पर हैं सहित और भी कई सीरियल्स में जागृति ने काम किया है। पिछले डेढ़ दो साल से उन्हें म्यूज़िक वीडियो के भी ऑफर आ रहे हैं। उनके दो गाने "हार ले" और "देसी" रिलीज होकर लोकप्रिय हो चुके हैं। इनके अलावा 4-5 सांग्स आने वाले हैं उनमें से एक "हंजू" गीत इसी माह आने वाला है।
सीरियल, म्यूज़िक वीडियो के अलावा 2 तेलगु फिल्मों में भी वह नजर आने वाली हैं। एक फ़िल्म की शूटिंग कम्प्लीट हो गई है जबकि एक फिल्म की शूटिंग चल रही है।
बचपन से ऐश्वर्या राय की बहुत बड़ी फैन रही जागृति सिंह परिहार ऐश्वर्या के गानों पर डांस करती थीं। स्कूल में जब वह डांस पेश करती थीं तो उनकी सहेलियां बहुत इम्प्रेस होती थीं और उन्हें बॉलीवुड इंडस्ट्री में जाने के लिए कहती थी। कॉलेज में भी जागृति को लोग हीरोइन बनने की बात कहते थे। उन्हें ऎक्ट्रेस बनने के लिए मोटिवेट करते थे लेकिन जागृति पढ़ाई लिखाई को प्राथमिकता देने में विश्वास रखती हैं। उन्होंने कभी नहीं सोचा कि पढ़ाई बीच मे अधूरी छोड़कर अपना शौक पूरा करने के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करें।
मिस वर्ल्ड ग्लोरी में थर्ड रनरअप रहीं जागृति सिंह परिहार कहती हैं कि अगर आपके अंदर कोई कला है तो वह छुपती नहीं है। मुम्बई शहर तो वैसे भी आर्ट प्रेमी रहा है।
चूंकि वह छोटे से शहर से बिलॉन्ग करती हैं इसलिए उन्होंने कभी भी पढ़ाई के दौरान घरवालों को ऎक्ट्रेस बनने के अपने शौक के बारे में नहीं बताया। जब भाभी जी घर पे हैं में उनका सेलेक्शन हो गया, शूट हो गया और पहला एपिसोड टेलीकास्ट हो गया तब उन्होंने घरवालों को अभिनय के बारे में बताया। चूंकि यह सीरियल उनके घरवाले, तमाम रिश्तेदार देखते थे, आज भी देखते हैं तो उन्होंने जब पहली बार उन्हें टीवी पर देखा तो वे सब हद से अधिक खुश हो गए उन्होंने जागृति से पूछा कि अरे तुम वहां कैसे पहुंच गई?
वह मानती हैं कि एजुकेशन इंसान को जिंदगी में कुछ भी सिस्टम से करना सिखा देती है। शिक्षा आपको इंटेलिजेंट बनाती है, ग्रूम करती है। एमपी के दमोह जैसे छोटे शहर की वो लडकिया जो एक्टिंग में रुचि रखती हैं और मुम्बई जाकर अपना ख्वाब पूरा करना चाहती हैं उनके लिए जागृति कहती हैं कि मैं इनसे कहूँगी कि आप अपनी शिक्षा सबसे पहले पूरी करें। एजुकेशन आपको अपने पैरों पे खड़े रहना सिखाती है। जो लड़कियां पढ़ाई छोड़कर मुम्बई आ जाती हैं उनके लिए करो या मरो की स्थिति होती है। कई लड़कियां बाद में अफसोस करती हैं कि उन्होंने पढाई पूरी नहीं की।
जागृति कहती हैं कि साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव कमाल का रहा। वहां बड़ा पंक्चुअल काम होता है और कलाकारों को बड़ा सम्मान मिलता है।

TV Show "Bhabhiji Ghar Par Hain" fame actress Jagrati Singh Parihar is doing 2 South films and albums

The story of Jagrati's journey from Damoh, a small area of Madhya Pradesh to Mumbai film industry, is quite inspiring, actress Jagriti Singh Parihar needs no introduction. She is quite popular for effectively portraying her role in the TV show Bhabhiji Ghar Par Hain. Actress Jagriti Singh Parihar gives full credit to the producers for playing multiple characters in just one show. Significantly, Jagriti has played about 12 characters in this show.
She says, “I am really fortunate to be a part of Bhabhiji Ghar Par Hai. I have had the privilege of playing multiple roles in a single show. I don’t think any actor has done that. From playing an air hostess to playing one From a neighbor, a thug to a maid, I have done a variety of roles, all of which are different from each other."
Jagriti believes that "the character sketch of any show matters the most. If the character is engaging and well written and molded, the audience gets to remember it."
Jagrati Singh Parihar hails from Damoh district of Madhya Pradesh. He did his schooling from Damoh itself and went to Bhopal for further studies. Master's in Sports Physiotherapy degree. She was the runner up in the pageant of Miss Bhopal. She was also the winner in many beauty pageants. Started work as a Physiotherapist in Nanavati Hospital, Mumbai. Along with this, she also kept auditioning for acting. After working in Nanavati Hospital for 4-5 months, she got work in the famous serial Bhabhi Ji Ghar Par Hain.
She was entered in this show in the role of Gulbia, wife of Chhedi Singh, later did many roles including the wife of Masterji. Jagriti has worked in many serials including Zoo, Happu Ki Ultan Paltan, Jija Ji Chhat Per Hain. For the last one and a half years, he is also getting offers for music videos. Two of his songs "Haar Le" and "Desi" have become popular with the release. Apart from these, 4-5 songs are going to come, one of them "Hanju" song is going to come this month.
Apart from serials, music videos, she is also going to be seen in 2 Telugu films. The shooting of one film has been completed while the shooting of one film is going on.
Jagriti Singh Parihar, who was a big fan of Aishwarya Rai since childhood, used to dance on Aishwarya's songs. When she used to dance in school, her friends were very impressed and asked her to join the Bollywood industry. Even in college, people used to talk about Jagriti to become a heroine. Used to motivate her to become an actress, but Jagriti believes in giving priority to education. He never thought that leaving his studies incomplete in the middle, he should struggle in the film industry to fulfill his hobby.
Jagriti Singh Parihar, who was the third runner up in Miss World Glory, says that if you have an art, it does not hide it. The city of Mumbai has been an art lover anyway.
Since she hails from a small town, she never told her family about her hobby of becoming an actress during her studies. When Bhabhi Ji Ghar Pe Hain was selected, shot and the first episode was telecast, he told the family about acting. Since this serial was watched by his family members, all his relatives, even today, when he saw him on TV for the first time, he was overjoyed, he asked Jagriti that hey how did you reach there?
She believes that education teaches a person to do anything in life through the system. Education makes you intelligent, grooms you. For those girls from small town like Damoh of MP who are interested in acting and want to fulfill their dream by going to Mumbai, Jagriti says that I would ask them to complete your education first. Education teaches you to stand on your own feet. There is a do or die situation for the girls who leave their studies and come to Mumbai. Many girls later regret that they did not complete their studies.
Jagriti says that the experience of working in the South film industry was amazing. There is a lot of punctual work and the artists get a lot of respect.

No comments:

Post a Comment