Tuesday, 7 June 2022

टाटा पावर की नयी 'स्मार्ट होम ऑटोमेशन एनर्जी सोलूशन्स'


ऊर्जा सुरक्षा और बिजली के बिल में बचत करने के लिए टाटा पावर का हरित कदम

 

मुंबई, 7 जून 2022: भारत की एक सबसे बड़ी एकीकृत बिजली कंपनी टाटा पावर ने विश्व पर्यावरण दिवस पर अपनी होम ऑटोमेशन श्रेणी 'टाटा पावर ईज़ेड होम' में नया एआई-पॉवर्ड पीआईआर (पैसिव इन्फ्रारेड) मोशन सेन्सर प्रस्तुत करने की घोषणा की है। ऊर्जा सुरक्षा और बिजली के बिल में बचत कर पाने में अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए टाटा पावर ने अपनी #DoGreen प्रतिज्ञा को दोहराते हुए स्मार्ट ऊर्जा समाधानों को प्रस्तुत करने का हरित कदम बढ़ाया है।

पीआईआर (पैसिव इन्फ्रारेड) मोशन सेन्सर 5 मीटर सीमा के भीतर मानवी हलचल को पहचानकर उसके आधार पर अपने से जुड़े हुए उपकरण को संचालित कर सकता है। बीईई शोध रिपोर्ट के अनुसार, टाटा पावर ईज़ेड होम पीआईआर मोशन सेन्सर में उससे जुड़े घरेलु उपकरणों की खपत पर 40% बचत करने की क्षमता है। इस श्रेणी में पहले से मौजूद ईज़ेड होम समाधानों के साथ-साथ यह सेंसर भी सरकार द्वारा आवासीय इमारतों के लिए अनुशंसित नए एनर्जी एफिशिएंसी कोड के पालन के लिए अनुरूप है।

एआई-चालित ऊर्जा समाधानों के बारे में टाटा पावर के प्रवक्ता ने कहा,"विश्व पर्यावरण दिवस पर हमारा एआई-पॉवर्ड पीआईआर मोशन सेंसर प्रस्तुत करते हुए हमें बहुत ख़ुशी हो रही है। इन एआई सेंसर्स का इस्तेमाल करके हमारे सजग और समझदार ग्राहक ऊर्जा सुरक्षा और उसके इष्टतम उपयोग के बारे में सूचित निर्णय ले पाएंगे और हमारे #DoGreen अभियान में हमारा साथ देंगे।"

टाटा पावर ईज़ेड होम में कई प्रकार के होम ऑटोमेशन, आईओटी पर आधारित उत्पाद प्रस्तुत किए गए हैं, इनमें मॉड्यूलर स्विचेस, कन्वर्टर्स, कंट्रोलर्स आदि शामिल हैं जिनकी  सहायता से यूज़र्स बड़ी आसानी से अपने घरेलु उपकरणों को कही से भी संचालित और नियंत्रित कर सकते हैं। अनोखी एनर्जी एनालिटिक्स विशेषताओं के साथ यह उत्पाद यूज़र्स को उनके वास्तविक और संभावित ऊर्जा उपयोग की जानकारी दे सकते हैं जिसमें उत्पाद, कमरा, घर ऐसे कई स्तरों पर हो रही ऊर्जा खपत की जानकारी मिलती है। रियल-टाइम डेटा के साथ उपभोक्ताओं को संबंधित टैरिफ स्लैब में बने रहने में मदद मिलती है और वह अपनी बचत को देख सकते हैं। टाटा पावर ईज़ेड होम मोबाईल ऐप में समान श्रेणी के स्टार-रेटेड इलेक्ट्रिक उपकरणों की तुलना में ऊर्जा के इस्तेमाल की तुलना की जाती है और उसकी जानकारी दर्शायी जाती है। इस तुलना से ऊर्जा दक्षता से जुड़ी समस्याएं समझने में मदद मिलती है और उनके अनुसार उपकरणों के लिए रखरखाव के उपाय किए जा सकते हैं।

टाटा पावर ईज़ेड होम सोलूशन्स में उत्पादों की स्मार्ट और इस्तेमाल में बहुत ही आसान श्रेणी प्रस्तुत की गयी हैं। पहले के इलेक्ट्रिकल सेटअप को बदले बिना इन उत्पादों को बड़ी आसानी से इन्स्टॉल किया जा सकता है। उपभोक्ता टाटा पावर ईज़ेड होम ऐप इन्स्टॉल कर सकते हैं या अपने स्मार्टफोन पर सिर्फ एक बटन को स्पर्श करके भी उत्पादों को चला सकते हैं, या अलेक्सा या गूगल असिस्टेंट पर वॉइस कमांड्स देकर भी उपकरणों को चलाया जा सकता है या रिमोट के ज़रिए उत्पादों को चलाने का भी विकल्प है। इस प्रकार से हर स्विच और उपकरण कनेक्टेड डिवाइस बनाकर इस्तेमाल किया जा सकता है।  

No comments:

Post a Comment