Saturday, 10 September 2022

बैंकर से ऎक्ट्रेस बनी पम्मी मोटन ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी प्रतीक वोरा, हितेश तेजवानी, पवन जागोली और कवित दत्त के साथ किया गणेश विसर्जन

कार्पोरेट गर्ल और बैंकर रह चुकी पम्मी मोटन फिल्मी दुनिया में बतौर अभिनेत्री काम कर रही हैं। फैशन शोज़ से लेकर टीवी धारावाहिक और ढेर सारे म्युज़िक वीडियो कर चुकी पम्मी मोटन ने बॉलीवुड सेलिब्रिटी प्रतीक वोरा, हितेश तेजवानी, पवन जागोली और कवित दत्त के साथ गणेश चतुर्थी मनाया और बप्पा को अलविदा कहा।  
पम्मी ने कहा कि यह मेरा पांचवां गणपति था, बीच मे कोरोना काल मे गणपति जरूर मनाया, लेकिन लोग आ नहीं पा रहे थे मगर इस बार काफी गेस्ट्स आए।"
अभिनेत्री पम्मी मोटन के गणपति विसर्जन पे बॉलीवुड सेलिब्रिटी प्रतीक वोरा, हितेश तेजवानी, पवन जागोली और कवित दत्त आए।
बता दें कि मुम्बई की रहने वाली पम्मी मोटन के पिता जी टेक्सटाइल इंडस्ट्री में थे। मूल रूप से उनका परिवार हरियाणा से है मगर उनके पिता जी पिछले 50 साल से मुम्बई में रह रहे हैं। उत्तर भारत की लड़कियों को फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करना बड़ा मुश्किल होता है। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने बैंक में 6 साल तक नौकरी की। किस्मत ने देखिए क्या खेल खेला कि मुम्बई के चेम्बूर इलाके में स्थित आरके स्टूडियो के पास उनका ट्रांसफर हो गया। वहां से फिल्मी लोगों से कॉन्टैक्ट बढ़ा। जब खार लिंक रोड पे उनका ट्रांसफर हुआ तो और भी फिल्मी लोगों से उनका सम्पर्क बढ़ गया। और उन्होंने मॉडलिंग से अपनी शुरुआत की। काफी सारे प्रिंट शूट किए। कई विज्ञापन फिल्मे की हैं। जिनी जुजु, न बोले तुम न मैंने कुछ कहा जैसे कई धारावाहिकों में भी उन्होंने काम किया। पम्मी मोटन ने 4-5 पंजाबी म्युज़िक वीडियो भी किए हैं। वह मशहूर मॉडल हैं, शो स्टॉपर के रूप में उन्होंने कई फैशन शोज़ किए हैं।
इसी महीने में उनके 2 गाने रिलीज होने वाले हैं। उनके पास कुछ हरियाणवी गानों के ऑफर भी आए हैं। जल्द ही वह कई बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आने वाली हैं।
बॉलीवुड में उनकी फेवरेट ऎक्ट्रेस श्रीदेवी रही हैं, पम्मी उनकी बड़ी फैन रही हैं। बचपन से उनकी फिल्मे देखती आ रही हैं, उनके काफी पोस्टर कार्ड जमा कर के रखे थे।
पम्मी ने कभी ऎक्ट्रेस बनने का सोचा नहीं था मगर किस्मत इन्हें फिल्मी दुनिया मे लेकर आ गई। वह कहती हैं कि जिस इंसान की किस्मत में जो लिखा होता है तकदीर उसे वहां पहुंचा देती है। मैं किस्मत पे विश्वास रखती हूं और भगवान ने मुझे जो कुछ दिया है, उससे खुश और संतुष्ट हूँ। मैं महिला प्रधान भूमिकाएं करना चाहती हूं। मैं एक पॉवरफुल वीमेन का रोल अदा करना चाहती हूं क्योंकि मैं भी एक पॉवरफुल लड़की हूँ।
पम्मी ने बैंक में काम करने के दौरान भी काफी मेहनत की। अपना एक अलग मुकाम बनाया और अपने दम पर अपनी पहचान बनाई। एक बड़े बिज़नसमैन की बेटी होने के बावजूद उन्होंने अपनी पहचान खुद बनाई। जैसे कार्पोरेट वर्ल्ड, बैंकिंग सेक्टर में वह नम्बर वन पे रही हैं। मुम्बई टॉप, महाराष्ट्र टॉप और इंडिया टॉप, ऐसे ही पम्मी मोटन बॉलीवुड मे भी नम्बर वन पर रहना चाहती हैं, यही उनका सपना है।

--

No comments:

Post a Comment