Friday, 14 June 2019

Tata Sky launches Room TV service - टाटास्‍काई ने रूम टीवी सर्विस लॉन्‍च की


अब अपने सेकंडरी कनेक्‍शंस पर अपनी पसंद का मनोरंजन चुनें
भारत के अग्रणी कंटेंट डिस्‍ट्रीब्‍यूशन प्‍लेटफॉर्म, टाटा स्‍काई ने नई “रूम टीवीसर्विस” लॉन्‍च की है। नईसेवाकाउद्देश्यहै,  सब्‍सक्राइबर्सकेलिएमल्टीटीवीकनेक्शनकेपैक्सआसानी औरसरलतासेचुनना|
इस नई सर्विस के माध्‍यम से, टाटा स्‍काई परिवार के हर सदस्‍य को उनकी सुविधा के अनुसार विशिष्‍ट रूप से निर्मित पैक्‍स एवं इंस्‍टैंट पैक संशोधनों के जरिए उसकी पसंद का मनोरंजन प्रदान करने का लक्ष्‍य रखता है।
सब्‍सक्राइबर्स सेकंडरी कनेक्‍शंस पर आसानी से अपनी पसंद का कंटेंट चुन सकते हैं और उन्‍हें सिर्फ चुने गए कंटेंट के लिए भुगतान करना होगा। उनके सेकंडरी कनेक्‍शंस में अब समान सब्‍सइक्राइबर आइडी के तहत घर में पहले कनेक्‍शन के लिए चुने गए बेस पैक से अलग चैनल और सर्विसेज होंगी।
सब्‍सक्राइबर्सरूम टीवी सर्विस का लाभ www.mytatasky.com पर जाकर या टाटा स्‍काई मोबाइल एप्‍प के जरिए आसानी से उठा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment