Wednesday 22 January 2020

Aditya Pratap Singh's starrer Pagle Azam is all set to release on 31st January'20 - 31 जनवरी को संपूर्ण भारतवर्ष में मध्य प्रदेश के आदित्य प्रताप सिंह स्टारर "पग्लेआजम" रिलीज को तैयार, ट्रेलर जारी

The comedy film 'Pagle Azam' will probably launch in theaters on 31 January 2020. The movie is generated by Aditya Pratap Singh of Satna, Madhya Pradesh, whom is one of the Pindara royal group of Baraundha. Aditya can also be playing the lead part when you look at the movie. The special thing is nobody from Aditya or their household had any experience of the movie globe, not surprisingly, he desired to enter into this range since youth. 'Pagle Azam' is Aditya's very first film as an actor and producer. Many well-known faces is going to be observed in the film
PVR Cinemas and Shamshad Pathan will launch the movie around the world. Directed by Vikas P Kavathekar and APS Raghuvanshi, the film will even feature famous comedian Lilliput Farooqui, TV show 'Tenalirama' popularity celebrity Sonia Sharma, Mandeep Kaur Mannat, Ravi Mann, Abhinay Sharma, and Sahil Patel. Aditya is considered impressed by Prime Minister Narendra Modi's startup India Scream. So he set the building blocks of their manufacturing household APS and produced 'Pagle Azam' due to the fact very first movie. However, Aditya features this to God also their moms and dads Abhay Pratap Singh, Rekha Singh, and spouse Pramanikaya Singh.
Aditya got their very early training from Surendra Pal Gramodaya Vidyalaya. While pursuing their B.Tech from Mahatma Gandhi University Chitrakoot, he began to slim towards acting and art. After he achieved Delhi and joined up with the many movie theater companies combined with the job indeed there as an actor to improve their performing arts. In 2010, he relocated to Mumbai. He spent some time working in several television serials and advertisements. His next film 'Pagle Azam Reloaded' can also be underway. 

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में उम्दा फिल्म निर्माण की श्रृंखला में लंबे समय के बाद गोलमाल,हेराफेरी,वेलकम जैसी सीरीज आदित्य प्रताप सिंह द्वारा निर्मित  पग्लेआजम 31 जनवरी 2020 को संपूर्ण भारतवर्ष के पी.वी.आर सिनेमा में एक साथ रिलीज होने जा रही है जिसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है, ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा हैे, इस फिल्म को वितरक शमशाद पठान  रिलीज कर रहे हैंl 
आदित्य की मानें तो हमने एक अच्छी, मनोरंजन से भरपूर साफ-सुथरी कॉमेडी फिल्म बनाई है जो आपको हंसाते हंसाते लोटपोट कर देगी काफी लंबे समय बाद दर्शकों के सामने ऐसी फिल्म  है जो पूरी तरह से पैसा वसूल हैl कॉमेडी फिल्म ही क्यों,पत्रकारों द्वारा पूछे गए इस सवाल के जवाब में आदित्य ने बताया कि आज का जीवन बहुत भागदौड़ भरा हो गया है, इंसान के जीवन में सुकून वह हंसी खत्म सी हो गई है लोग वाकई मनोरंजन के लिए ही फिल्म देखने जाते हैंl 
फिल्म के मुख्य कलाकार आदित्य प्रताप सिंह, मन्नत प्रोचा,तेनाली रामा टीवी शो फेम नायिका सोनिया शर्मा,प्रसिद्ध कॉमेडियन लिलिपुट फारूखी, रवि मान, अभिनय शर्मा एवं साहिल पटेल हैं,फिल्म का निर्देशन विकास पी कावडेकर व ए.पी.एस रघुवंशी ने किया हैl फिल्म का निर्माण ए.पी.एस इंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है फिल्म के निर्माता आदित्य प्रताप सिंह व सह निर्माता राम अग्निहोत्री एवं प्रख्याता सिंह हैं, प्रचार-प्रसार त्रिलोका  मीडिया नेटवर्क,संगीतकार पुनीत दिक्षित, गायक "तू बन जा गली बनारस की" फेम अशीत त्रिपाठी, सलीजा मिश्रा व पुनीत दिक्षित हैं, बैकग्राउंड स्कोर मोहनीश वीडबान,गीतकार शिवांगी और अजय बावा,लेखन अभिषेक भगत का हैl ज्ञात हो कि आदित्य प्रताप सिंह मूल रूप मध्य प्रदेश के सतना,चित्रकूट बरौंधा पिंडरा राजघराने से हैं l आदित्य ने दर्शकों से फिल्म एक बार जरूर देखने की अपील की है उन्होंने बताया कि हमारी पूरी टीम ने दिन रात मेहनत कर आप लोगों के सामने एक अच्छी व मनोरंजक फ़िल्म लाने का काम किया है आशा है कि आप दर्शकों का प्यार वह साथ जरूर मिलेगा l आदित्य की बतौर निर्माता व अभिनेता आगामी फिल्म "पग्लेआजम रीलोडेड" बहुत जल्द फ्लोर पर जा रही हैl

No comments:

Post a Comment