Ø First of its kind pan-India initiative for footballing talent to come to the fore
Ø Identified participants to be trained by MUSS coaches
Ø Programme culminates with Man Utd U-18 team’s first visit to India
Ø Best performers of United We Play programme to train with the U-18 squad
Photo Captions:
1- Ronny Johnsen, Manchester United Legend & Treble Winner (2nd from right) and Rajesh Dahiya, Vice President, Marketing, Sales & Service (India, SAARC, Oceania), Apollo Tyres Ltd (2nd from left) formally announcing the launch of 'United We Play' programme
2- Mike Neary, Head of Manchester United Soccer Schools (1st from left in back row), Ronny Johnsen, Manchester United Legend & Treble Winner (2nd from left in back row), Rajesh Dahiya, Vice President, Marketing, Sales & Service (India, SAARC, Oceania), Apollo Tyres Ltd (3rd from left in back row) with other coaches at the launch of 'United We Play' programme
3- Ronny Johnsen, Manchester United Legend & Treble Winner, with the kids at the launch of 'United We Play' programme
Mumbai, India, January 19: Leading tyre maker, Apollo Tyres, the Global Tyre Partner to Manchester United, today launched the United We Play programme to encourage young football talent from across the country. Talented kids will be trained by the Manchester United Soccer School (MUSS) coaches, with the best performers receiving once in a lifetime opportunity to train with the Manchester United’s U-18 team, which will be visiting India for the first time in May this year.
Ronny Johnsen, ex-Manchester United centre back and midfielder, who has won 4 League titles (1997, 1999, 2000 and 2001), one FA Cup (1999) and one UEFA Champions League (1999) with the club, launched the ‘United We Play’ programme along with Rajesh Dahiya, Vice President, Marketing, Sales and Service (India, SAARC & Oceania), Apollo Tyres Ltd in Mumbai, India.
The United We Play programme will be held in two age groups -- U-13 and U-16 -- in Delhi, Chandigarh, Mumbai, Goa, Kolkata, Guwahati, Chennai and Bengaluru in the next two months, with around 3000 young footballers expected to take part. The initial programme will be run by local coaches, before the young footballers get a chance to impress coaches from the Manchester United Soccer School (MUSS). During this stage of the programme, participants will be taught some of the same skills and techniques imparted at Manchester United.
The 32 best performers, selected by the MUSS coaches from across the country, will congregate in Mumbai to participate in two training sessions with the Manchester United U-18 squad, who for the first time, will be visiting India on tour later this year.
Speaking at the launch of the programme, Rajesh Dahiya, Vice President, Marketing, Sales and Service (India, SAARC & Oceania), Apollo Tyres Ltd said “We have been working towards development of football at the grassroot level in India, which helps us interact and engage with the community both at the rural and urban centres. Inviting the Manchester United’s U-18 team, which has been identifying and providing a steady stream of players to the United’s first team, to visit India, is a part of our continuous engagement with the Indian football fans”.
Manchester United’s Director of Partnerships, Sean Jefferson, commented “Manchester United has a longstanding relationship with India, hosting five #ILOVEUNITED events there since 2016 as well as creating bespoke content on our club channels for our millions of Indian fans and followers. We have seen a massive increase in the popularity of football in India over the last few years. As a club we want to encourage this enthusiasm for the game by engaging with initiatives like Apollo Tyres’ ‘United We Play’ programme.”
Manchester United’s Head of Academy, Nick Cox, said “The Under 18’s cultural visit to India is an important part of the squads training. It allows our youth players to experience what it is like to travel as a team to countries, they may have never visited before, meeting the club’s global fans and experiencing cultures and climates very different to their own.”
In addition to being the Global Tyre Partner of Manchester United Football Club, Apollo Tyres, in India, has a presence in Indian Super League (ISL), being the principal sponsor of Chennaiyin FC, and in the I-League, with its title sponsorship of Punjab FC, while in Hungary, the company has an association with DVTK, the leading sports club in the country. In the past, company also had a presence in German Bundesliga, with its association with Borussia Monchengladbach.
युवा भारतीय फुटबाल टैलेंट को प्रोत्साहित करने के लिए अपोलो टायर्स और मैनचेस्टर युनाइटेड ने लॉन्च किया ‘युनाइटेड वी प्ले’ प्रोग्राम
- फुटबाल टैलेंट के लिए भारत में अपोलो टायर्स और मैनचेस्टर युनाइटेड का पहला पैन इंडिया पहल
- चुने गए प्रतिभागी एमयूएसएस कोचों द्वारा प्रशिक्षित किए जाएंगे
- इस प्रोग्राम के तहत मैन युनाइटेड की अंडर-18 टीम भारत दौरा करेगी
- इस प्रोग्राम के तहत मैन युनाइटेड की अंडर-18 टीम भारत दौरा करेगी
- ‘युनाइटेड वी प्ले’ से चुने गए बेस्ट परफॉमर्स को अंडर-18 टीम के साथ अभ्यास का मौका मिलेगा
मुम्बई, 19 जनवरी । इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के ग्लोबल टायर पार्टनर एवं अग्रणी टायर निर्माता - अपोलो टायर्स ने आज देश भर के युवा फुटबाल टैलेंट को प्रोत्साहित करने के लिए ‘युनाइटेड वी प्ले’ प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा की।
मुम्बई, 19 जनवरी । इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड के ग्लोबल टायर पार्टनर एवं अग्रणी टायर निर्माता - अपोलो टायर्स ने आज देश भर के युवा फुटबाल टैलेंट को प्रोत्साहित करने के लिए ‘युनाइटेड वी प्ले’ प्रोग्राम के लॉन्च की घोषणा की।
इस प्रोग्राम के तहत चुने गए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मैनचेस्टर युनाइटेड सॉकर स्कूल (एमयूएसएस) के कोचों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा और सबसे अच्छा परफॉर्मेंस देने वाले खिलाड़ियों को मैनचेस्टर युनाइटेड की अंडर-18 टीम के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा। मैनचेस्टर युनाइटेड अंडर-18 टीम इस साल मई में पहली बार भारत दौरा कर रही है।
चार लीग खिताब (1997, 1999, 2000 और 2001), एक एफए कप (1999) और एक चैम्पियंस लीग (1999) खिताब जीतने वाले मैनचेस्टर युनाइटेड के पूर्व मिडफील्डर रोनी योनसेन ने मुम्बई में अपोलो टायर्स के उपाध्यक्ष, मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस (भारत, सार्क एवं ओसेनिया) राजेश दहिया के साथ ‘युनाइटेड वी प्ले’ प्रोग्राम की शुरुआत की।
‘युनाइटेड वी प्ले’ प्रोग्राम दो उम्र वर्ग - अंडर-13 और अंडर-16 में दिल्ली, चंडीगढ़, मुम्बई, गोवा, कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी और बेंगलुरू में अगले दो महीनों में आयोजित किया जाएगा। इसमें करीब 3000 युवा फुटबालरों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। शुरुआती प्रोग्राम का आयोजन स्थानीय कोचों के द्वारा होगा और इसके बाद खिलाड़ियों को एमयूएसएस के कोचों को प्रभावित करने का मौका मिलेगा। प्रोग्राम के इस स्टेज में प्रतिभागियों को कुछ स्किल्स और टेक्नीक के बारे में बताया जाएगा, जो मैनचेस्टर युनाइटेड में लागू होते हैं।
देश भर से एमयूएसएस कोचों द्वारा चुने गए 32 श्रेष्ठ खिलाड़ी मुम्बई में जुटेंगे और मैनचेस्टर युनाइटेड अंडर-18 टीम के साथ, जो की मई में पहली बार भारत दौरा कर रही है, दो प्रशिक्षण सत्रों मे हिस्सा लेंगे।
इस प्रोग्राम के लॉन्च के अवसर पर अपोलो टायर्स के उपाध्यक्ष, मार्केटिंग, सेल्स एवं सर्विस (भारत, सार्क एवं ओसेनिया) राजेश दहिया ने कहा, ‘‘हम भारत में ग्रासरूट फुटबाल के विकास की दिशा में काम कर रहे हैं। इससे हमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों मे लोगों से मिलने का मौका मिल रहा है। मैनचेस्टर युनाइटेड को लगातार अच्छे खिलाड़ी देने वाली उनकी अंडर-18 टीम को भारत बुलाना भारतीय फुटबाल फैन्स के साथ हमारे निरंतर परस्पर संवाद का हिस्सा है।’’
मैनचेस्टर युनाइटेड के निदेशक (पार्टनरशिप) शॉन जेफरसन ने कहा, ‘‘भारत के साथ मैनचेस्टर युनाइटेड का रिश्ता काफी पुराना है। हमने यहां 2016 से लेकर अब तक पांच #आईलवयुनाइटेड इवेंट्स का आयोजन किया है। भारत में हमारे लाखों प्रशंसक हैं और हम इन इवेंट्स के माध्यम से इन प्रशंसकों से जुड़े रहना चाहते हैं। हमने बीते कुछ सालों में भारत में फुटबाल को तेजी से लोकप्रिय होते हुए देखा है। क्लब के नाते हम इस विकास से खुश हैं और साथ ही साथ अपोलो टायर्स के प्रोग्राम ‘युनाइटेड वी प्ले’ को लेकर काफी रोमांचित हैं।’’
मैनचेस्टर युनाइटेड के हेड ऑफ़ अकादमी निक कॉक्स ने कहा, ‘‘अंडर-18 टीम का भारत दौरा टीमों के प्रशिक्षण की दिशा में एक अहम कदम है। इससे हमारी टीम को उन देशों का दौरा करने का मौका मिलता है, जहां वे इससे पहले कभी नहीं गई हैँ। इससे उन्हें क्लब के ग्लोबल फैन्स से मिलने का मौका मिलता है और उस देश की संस्कृति और वातावरण को समझने का भी मौका मिलता है।’’
मैनचेस्टर युनाइटेड का ग्लोबल टायर पार्टनर होने के साथ-साथ अपोलो टायर्स भारत में भी कई खेल आयोजनों से जुड़ा हुआ है। यह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लब चेन्नइयन एफसी का प्रिंसिपस स्पांसर है। साथ ही यह आई-लीग क्लब पंजाब एफसी का भी टाइटिल स्पांसर है। इसके अलावा हंगरी में यह कम्पनी अग्रणी क्लब डीवीटीके के साथ जुड़ा है। इससे पहले कम्पनी की जर्मन बुंदेसलीगा में भी मौजूदगी थी, जहां यह जर्मन लीग क्लब बोरूसिया मोंचेनग्लादबाच से जुडी हुई थी।
No comments:
Post a Comment