इस हफ्ते एण्डटीवी पर आपको आफत की खुराक के साथ रोमांच और जोश का अनुभव मिलेगा। श्भाबी जी घर पर हैं‘ के आगामी ट्रैक में गुस्से को काबू में करना मुख्य मुद्दा होगा। जैसे ही विभूति नारायण मिश्रा(आसिफ शेख) को ये पता चलता है कि एंगर मैनेजमेंट का कोर्स एक फायदेमंद बिजनेस है, वह तुरंत ही एक नकली सर्टिफिकेट बनवाने का फैसला करता है। इसी बहाने उसे अंगूरी भाबी (शुभांगी अत्रे) के साथ समय बिताने का मौका मिल जाएगा। जबकि श्हप्पू की उलटन पलटनश् में दरोगा हप्पू सिंह (योगेश त्रिपाठी) को अपने कद को लेकर असुरक्षा की भावना एक मुश्किल समय दिखाएगी। वह खुद पे ही इस बात को लेकर शक करने लगता है कि वह राजेश (कामना पाठक) के लिए सही चॉइस है या नहीं। क्या उसे ये अहसास होगा कि प्यार सूरत से नहीं सीरत से किया जाता है? इसी बीच, श्संतोषी मां सुनाए व्रत कथाएं मेंश्, स्वाति (तन्वी डोगरा) और इंद्रेश(आशीष कादियान) के बीच रोमांस की एक नई लहर चल रही है। हालांकि देवेश (धीरज राय) और देवी पाॅलोमी (सारा खान) उन दोनों के बीच तनाव पैदा करने की पूरी कोशिश कर रहें हैं, लेकिन संतोषी मां(ग्रेसी सिंह) उनकी रक्षा के लिए ढ़ाल की तरह खड़ी हैं। श्और भई क्या चल रहा है?‘ में, शांति (फरहाना फातिमा) और सकीना (अकांशा शर्मा) की एक नई मांग है। और ये कोई छोटी-मोटी मांग नहीं बल्कि एक वल्र्ड टूर की है। समर वैकेशन आया, मिश्रा (अंबरीश बॉबी) और मिर्जा(पवन सिंह) के लिए एक नई मुसीबत लाया। आगे आने वाले ट्रैक पर आसिफ शेख उर्फ विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं, ष्गुस्सा अच्छे से अच्छे रिश्ते को बिगाड़ देता है और आजकल गुस्सा एक बीमारी सा बन गया है जो हर इंसान को अपने कब्जे में कर रहा है। इसी बात पर, विभूति को एंगर मैनेजमेंट का नकली सर्टिफिकेट बनाने का आइडिया आया और बदले में अंगूरी भाबी के साथ समय बिताने का। ये आइडिया तिवारी जी और बाकियों पे भारी पड़ जाता है, क्योंकि वह अपना गुस्सा उन लोगो पर निकालना शुरू कर देती है। यह देखना वाकई दिलचस्प होगा कि तिवारी जी कैसे इस नई आफत से छुटकारा पाते हैं।ष् योगेश त्रिपाठी उर्फ हप्पू सिंह ने कहा, ष्इस हफ्ते के सभी एपिसोड्स को देखकर लोग सिर्फ हसेंगे नहीं, बल्कि उससे उन्हें जिंदगी का एक सबक भी मिलेगा। लुक्स मायने नहीं रखती, लेकिन आप किस तरह के व्यक्ति हैं ये मायने रखता है। खूबसूरती वक्त के साथ गायब हो जाती है लेकिन असली खूबसूरती जो हमारे सीरत में होती है जो जिंदगी भर साथ देती है।ष् स्वाति उर्फ तन्वी डोगरा ने कहा, ष्प्यार सबसे ज्यादा ताकतवार अहसास है। चाहे कितनी भी बड़ी मुश्किलें क्यों न हो, लोग प्यार की ताकत से उससे बाहर आ ही जाते हैं। स्वाति और उसका इंद्रेश के लिए प्यार हर बीतते दिन के साथ मजबूत होता जा रहा है, क्योंकि परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ती जा रही हैं। इस हफ्ते दर्शकों को रोमांस, रोमांच और भावनाओं के सफर पर जाने का मौका मिलेगा। अंबरीश बॉबी उर्फ रमेश प्रसाद मिश्रा ने कहा, ष्समर वैकेशन का वक्त, ऊपर से पत्नियों और बच्चों के घूमने की मांग, तो बस बोल दिया मिश्रा और मिर्जा ने की देश क्या विदेश घुमाकर लाएंगे। और जो भी कुछ हवेली में होता है वो हवेली तक कभी नहीं रहता, बल्कि पूरे शहर में फैल जाता है। अब मिश्रा और मिर्जा इस उलझन हैं में फंस चुके हैं कि वो अपनी-अपनी पत्नियों की इस मांग को कैसे पूरा करें।ष्
देखते रहिये, श्संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएंश् रात 9रू00 बजे, श्और भई क्या चल रहा है?श् रात 9.30 बजे, श्हप्पू की उलटन पलटनश् रात 10रू00 बजे और श्भाबी जी घर पर हैं‘ रात 10:30 बजे
No comments:
Post a Comment