Saturday, 17 August 2019

Bank of Maharashtra to hold Bankers’ Meet today

bom logo 15-8
Mumbai,17August, 2019:  Mumbai Zonal Office, Bank of Maharashtra (BoM) will hold Banker’s Meet on 18thAugust 2019. These deliberations of Branch Managers will be held in presence of Mr A S Rajeev, MD& CEO, Bank of Maharashtra.This meeting will be conducted as per the directions of Department of Financial services, Government of India. This will be a first of its kind consultation and ideation process by BOM, where the Mumbai Zone branches   themselves will be asked to review their performance, deliberate on the issues before the banking sector and indicate on future strategies and the way ahead. The deliberations will be focused on various discussion points involving credit growth in various sectors of economy, usage of technology to bring about innovation and enable big data analytics, and make banking citizen-centric as well as more responsive to the needs and aspirations of senior citizens, farmers, small industrialists, entrepreneurs, youth, students and women.
बँकर्सचीबैठकनव्याकल्पनांचाउगमआणिसल्लामसलतीसाठीविशेषअभियान
मुंबईऑगस्ट17, 2019: बँकऑफमहाराष्ट्रच्यामुंबईअंचलकार्यालयातर्फेदिनांक 18 ऑगस्ट 2019 रोजीबँकर्सबैठकीचेआयोजनकेलेआहे. बँकऑफमहाराष्ट्रचेव्यवस्थापकीयसंचालकआणिमुख्यकार्यकारीअधिकारीश्रीएएसराजीवयांच्याउपस्थितीतशाखाव्यवस्थापकांसहविचारविमर्शकेलाजाईल. याबैठकीचेआयोजनभारतसरकारच्यावित्तीयसेवाविभागाच्यादिशादिग्दर्शांनानुसारकेलेजातआहे. बँकऑफमहाराष्ट्रद्वारेयाविचारविमर्शमोहिमेचाहापहिलाटप्पाअसेलज्यातमुंबईअंचलच्याशाखानास्वत:च्याकार्याचेपुनरावलोकनकरणे,बँकिंगक्षेत्रासमोरच्याप्रश्नांवरजाणीवपूर्वकविचारकरणेआणिभविष्यातीलरणनीतीआणिपुढीलमार्गनिश्चितकरण्याससांगितलेजाणारआहे.अर्थव्यवस्थेच्याविविधक्षेत्रातीलपतवाढ, अद्यतनतंत्रज्ञानाचाअधिकाधिकवापराद्वारेनवीनमाहिती-डेटाविश्लेषणेसक्षमकरणेआणिनागरिक-केंद्रितअसणारेबँकिंगकरणेयासहज्येष्ठनागरिकांच्यागरजावआकांक्षांनाअधिकप्रतिसाददेणेयाबरोबरशेतकरी, छोटेउद्योगपती, उद्योजक, तरुण, विद्यार्थीआणिस्त्रियायांच्याआकांक्षाआणिगरजांच्याविविधमुद्दयांवरचर्चाकेंद्रीतकरण्यातयेणारआहे.
बैंकऑफमहाराष्ट्रद्वाराआजबैंकरसम्मेलनकाआयोजन
मुंबई,अगस्‍त17, 2019: बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मुंबई अंचल कार्यालय द्वारा 18 अगस्‍त, 2019 को बैंकर सम्‍मेलन का आयोजन किया जाएगा। बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ श्री ए. एस. राजीव की उपस्थिति में शाखा प्रबंधकों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा। इस सम्‍मेलन का आयोजन वित्‍तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार किया जाएगा। यह बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र द्वारा विचार तथा विमर्श योजना का ऐसा पहला अवसर होगा जिसमें मुंबई अंचल की शाखाओं को स्वत: ही अपने कार्य निष्पादन की समीक्षा करने, बैंकिंग क्षेत्र के समक्ष मुद्दों पर विचार-विमर्श करने तथा भावी रणनीतियों की ओर संकेत करने के लिए कहा जाएगा। यह विचार-विमर्श अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों में ऋण वृद्धि, नवोन्मेषी प्रौद्योगिकी के उपयोग और विशाल डेटा विश्लेषण को सक्षम करने और बैंकिंग को नागरिक-केंद्रित बनाने के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों, किसानों, छोटे उद्योगपतियों, उद्यमियों, युवाओं, छात्रों और महिलाओं की जरूरतों और आकांक्षाओं के लिए अधिक संवेदनशील बनाने के लिए विभिन्न चर्चा बिंदुओं पर केंद्रित होगा।

No comments:

Post a Comment