Tuesday, 5 November 2019

Ruslaan Mumtaaz and Adhvikh Mahajan hits the big screen with Lov U Turn



Television fame Ruslaan Mumtaaz and Adhvik Mahajan who has already stunned their fans with astonishing, dramatic shows are now gearing up for their upcoming film Lov U turn.  Ruslaan and Actress Purva Rana recently launched the trailer of their film and garnered applauds where Adhvik Mahajan And Actress Ruhi Chtaurvedi Did not turn up at the trailer launch as they are quite busy for their daily soap.
Ruslaan started his career on the Big screen with MP3, Tere Sang, Jabriya Jodi then small screen where he did serials like Balika Vadhu, Yeh Hai Aashiqui, and more. Also, Adhvik has left no stone unturned in impressing his fans with shows like Divya Drishti, Naagin and more.
Lead Actress Kundali Bhagya fame Ruhi Chaturvedi and Model Purva Rana are debuting with film Lov U turn. Ruhi Chaturvedi has already bomb shelled her fans with antagonist character and now all set to surprise them with her different role in the film whereas Purva Rana made her career in modelling and now all geared up to be in the new B-Town world.
Lov U Turn is based on a very simple yet complicated love story. It shows the true colour of love.
Helmed by Harish Raut “Lov U turn” is produced under the banner of “The one world International Films.” Its produced by Sandeep Verma and Anand Thakur. Film has a engrossing collection of songs sung by phenomenon singers like Jubin Nautiyal, Palak Muchaal, Mohit Chauhan and Aditi Paul. Film is slated to release on 22nd November.

Hindi-

छोटे परदे पर तो नहीं लेकिन बॉलीवुड में फिल्म 'लव यु टर्न' से  एक साथ मचानेवाले हैं रुसलान मुमताज़ और अद्विक महाजन धमाका !
टेलीविज़न के चॉकलेटी बॉय और हैंडसम हंक रुसलान मुमताज़ और अद्विक महाजन के फंस को मिलनेवाली हैं दुगुनी ख़ुशी , पहली कि वह काफी वक़्त  के बाद बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं और दूसरी की दोनों को एक साथ देखना बहुत रोमांचित होनेवाला हैं। जी हां काफी टीवी सिरिअल्स और फिल्मो में काम कर चुके रुस्लान मुमताज़ और नागिन ३, दिव्या दृष्टि जैसे फेमस सीरियल्स में महत्वपूर्ण किरदार निभानेवाले अद्विक महाजन अब एक साथ नजर आएंगे फिल्म ' लव यु टर्न '  में।  
इतना ही नहीं सीरियल कुंडली भाग्य की खलनायिका रूही चतुर्वेदी ,जिनके नापाक साजिशो से फंस उबरना ही नहीं चाहते अब इस फिल्म में भी अपनी अदाओ का जाल फैलानेवाली हैं।  साथ ही साथ मॉडलिंग की गलियारों से बॉलीवुड की दुनिया में अपने कदम रख रही हैं नवोदित अदाकारा मॉडल और एक्ट्रेस पूर्वा राणा। फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी हैं जहा चारो के दिल के तार, एक दूसरे से जुड़े हैं।  अब किसके दिल का कनेक्शन  कब अपने प्यार से छोड़ कही और  जुड़ जाता हैं और प्यार ले लेता हैं  यू टर्न यही देखना काफी दिलचस्प होगा।  
हाल ही में बड़े ही कुशलता से  फिल्म ' लव यु टर्न ' का ट्रेलर लांच किया गया जहा पर फिल्म की सारी यूनिट के साथ एक्टर रुस्लान मुमताज़ और एक्ट्रेस पूर्वा राणा भी आये।  अद्विक महाजन और रूही चतुर्वेदी अपने शूटिंग के चलते नहीं आ आये लेकिन फिल्म के लिए उन्होंने ढेर सारी बधाईया भी दी।  
फिल्म को 'द वन वर्ल्ड इंटरनेशनल फिल्म्स ' के बैनर तले बनाया गया हैं जिसे डायरेक्ट किया हैं हरीश राउत ने. प्रोडूसर हैं संदीप वर्मा और आनंद ठाकोर। फिल्म में पुरे 6 गाने हैं जिसे गाय अहइँ मोहित चौहान , जुबिन नौटियाल' पलक मुंचाल और अदिति पॉल  ने काफी प्यारे गीत गाये हुए हैं।  फिल्म का संगीत अपने आप में काफी कमाल का हैं।  फिल्म 22 नवम्बर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज़ की जायेगी।

No comments:

Post a Comment