Thursday, 1 June 2023

Rachana Mistry from Star Bharat's 'Na Umra Ki Seema Ho' shows her directorial skills for the upcoming sequence.

Rachna Mistry, a talented actress and the lead of show  'Na Umra Ki Seema Ho' on Star Bharat demonstrated her directorial skills by shooting a scene herself. Rachna Mistry, known for her significant roles in various serials, currently plays the lead role in the show, which has received positive feedback from the audience. The show features Iqbal Khan and Rachna Mistry as Dev-Vidhi, captivating viewers with their characters' boundary-breaking love story. The couple's on-screen chemistry has been so convincing that they have now tied the knot, defying social norms. What makes this particular scene special is that Rachna Mistry, the lead actress, took charge of shooting it herself. In a special conversation, she revealed the main reason behind this decision. It will be an enjoyable experience for the audience to see how Rachna excels in directing, in addition to her acting skills.
Rachna Mistry, who portrays the character of Vidhi in the show, shared her shooting experience, saying, "There was a scene in the show where my legs were supposed to be filmed while walking, but due to sunlight, the shot couldn't be captured. If someone else had walked, I would have had to cancel the shot or shoot it myself. However, the camera was quite heavy, weighing about 25 kg, and I was concerned about damaging a camera worth lakhs. That's when we decided that I would shoot the scene and handle the camera. I expressed my interest to the Director of Photography (DOP) and he asked me to feel the weight of the camera. After realizing that I could handle it, he trusted me and handed over the camera. I passed the test."
She further added, "I have always enjoyed being in front of the camera, but that day, I realized the immense effort and hard work that goes on behind the scenes. It's not an easy task, especially for the DOP who strives to capture the perfect shot while carrying the heavy camera on their shoulder. Everyone on the set, including myself, thoroughly enjoyed the moment."
The upcoming storyline of the show promises to be captivating, with numerous twists and turns. The entry of Jai will test Dev and Vidhi's relationship, presenting them with new challenges they must overcome to be together.

To witness this thrilling scene, don't forget to tune in to 'Na Umar Ki Seema Ho' every Monday-Friday at 8 PM on Star Bharat.


स्टार भारत के 'न उम्र की सीमा हो' शो में रचना मिस्त्री ने ख़ुद एक सीन शूट करके पेश किया अपने निर्देशन का हुनर, जाने!
रचना मिस्त्री एक प्रतिभावान अभिनेत्री हैं और उन्होंने कई धारावाहिकों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिकाओं से दर्शकों का दिल जीता है। वर्तमान में वे स्टार भारत के शो 'ना उम्र की सीमा हो' में  लीड किरदार निभा रही हैं, जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस शो ने अपनी अद्भुत कहानी से दर्शकों को बांधे रखा हैं जहाँ इकबाल खान और रचना मिस्त्री, देव-विधि के रूप में दिखाई दे रहे हैं। इन कलाकारों ने आखिरकार अपने पात्रों के माध्यम से दर्शकों को दिखा दिया है कि प्यार की कोई सीमा नहीं होती है और अब ये जोड़ी सामाजिक मानदंडों को तोड़ते हुए शादी के बंधन में बांध चुकी है। ख़ास बात यह है कि शो के अपकमिंग ट्रैक के एक सीन को खुद इसकी मुख्य अभिनेत्री रचना मिस्त्री ने शूट किया है, जिसपर हुई ख़ास बातचीत में उन्होंने यह मुख्य कारण बताए। इस सीन को देखना दर्शकों के लिए बहुत मजेदार होगा कि रचना एक्टिंग के अलावा, निर्देशन के मानदंडों पर कितनी खरी उतरती हैं।
शो में विधि की मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रचना मिस्त्री अपने शूटिंग एक्सपीरियंस को लेकर बताती हैं " शो में एक ऐसा सीन था जहाँ मेरे पैरों को चलते हुए फिल्माया जाना था और सूरज की रौशनी पड़ने से यह शॉट नहीं लिया जा सकता था भले ही मेरे आसपास कोई और भी चले ऐसे में या तो वह शॉट कैंसल करना पड़ता या मुझे खुद इसे शूट करना पड़ता। लेकिन कैमरा का वज़न तक़रीबन 25 किलो था और इसमें  लाखों के कैमरा का नुकसान होने का डर भी था चूँकि यह काफी भारी था। फिर मैंने यह निश्चित किया की मैं इस शॉट को शूट करुँगी और कैमेरा संभालूंगी। इसलिए मैंने डीओपी सर से कहा कि मैं इसे करना चाहती हूँ और उन्होंने एक बार मुझे कैमरा का वज़न पकड़कर महसूस करने के लिए कहा, जिसके बाद मैंने यह सोच लिया कि मैं इसे कर सकती हूँ फिर मुझपर भरोसा जताते हुए उन्होंने कैमेरा मेरे हाथ में दे दिया और मैं इस परीक्षा में खरी उतरी।"
उन्होंने आगे बताया, "मैं एक ऐसी व्यक्ति हूँ,जिसे हमेशा कैमरा के सामने होना पसंद होता है, लेकिन उस दिन मुझे एहसास हुआ कि कैमरा के पीछे कितनी बड़ी टीम होती है और इसमें कितनी मेहनत लगती है। यह दूर से जितना आसान लगता है वैसा होता नहीं है। खासकर डीओपी सर के लिए जो कैमरा अपने कंधे पर लेकर एक परफेक्ट शॉट के जद्दोजहद में लगे रहते हैं। मैंने और मेरे साथ सेट पर सभी ने इस पल को बहुत एन्जॉय किया।"
शो का अपकमिंग ट्रैक दर्शकों के लिए बहुत रोचक होने वाला है जहाँ अब दर्शकों को इसमें कई ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलेंगे वहीं शो में जय की एंट्री हो चुकी है जो जल्द ही देव और विधि के रिश्ते की परीक्षा लेगा और उनके लिए एक साथ मिलकर पार पाने के लिए कई नई चुनौतियां पेश करेगा।
इस मनमोहक सीन का गवाह बनने के लिए देखिए 'ना उम्र की सीमा हो' शो हर सोमवार-शुक्रवार, रात 8 बजे, स्टार भारत पर।

No comments:

Post a Comment