Tuesday, 3 March 2020

एवरस्टोन ग्रुप के समीर सैन और अनुभवी पत्रकार वीर संघवी ने साझेदारी में लॉन्च किया कुलिनरी कल्चर


यह प्लेटफार्म बनेगा फ़ूड इंडस्ट्री में भारत की सबसे बड़ी और सबसे निश्चित आवाज

मुंबई, 3 मार्च, 2020:  आज लॉन्च किया गया कुलिनरी कल्चर भारत में फ़ूड इंडस्ट्री में बड़ा परिवर्तन लाएगा। कुलिनरी कल्चर ऐसा प्लेटफार्म है जिसे द मिचेलिन गाइड के लाइक्स के अनुसार बनाया गया है। फ़ूड इंडस्ट्री में भारत की सबसे निश्चित आवाज बनना इस प्लेटफार्म का उद्देश्य है।  एवरस्टोन ग्रुप के संस्थापक श्री. समीर सैन और अनुभवी पत्रकार वीर संघवी ने इसे लॉन्च किया है।  कुलिनरी कल्चर रेस्टोरेंट्स को वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष तरीके से रेट करेगाफ़ूड इंडस्ट्री में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित करेगा और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित शेफ्स के साथ नॉलेज एक्सचेंज सेशंस का आयोजन करेगा।  फोर सीजंस मुंबई में आयोजित लॉन्च समारोह में भारत के फ़ूड और बेवरेजेज इंडस्ट्री के सदस्य उपस्थित थे। बैंकाक से मशहूर शेफ गगन आनंदजो कुलिनरी कल्चर के मेंटर भी है और कुलिनरी कल्चर के सीईओ राज संघवी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
सबसे प्रतिष्ठित और सबसे सही मूल्यांकन 
कुलिनरी कल्चर के फूड़स्टार्स रेस्टोरेंट के लिए सर्वोत्तम सम्मान है।  

3 स्टार्स आई मस्ट ट्राई 
जब आप इस शहर में हो तो यहां भोजन करना चाहिए ऐसा बहुत अच्छा रेस्टोरेंट। 

4 स्टार्स आई मेक अ स्पेशल ट्रिप 
ऐसा रेस्टोरेंट जो कुलिनरी कला के मानकों को और अधिक बढ़ाता है। यहां आने के लिए भले ही आपको थोड़े अलग रास्ते पर जाना पड़े फिर भी आना चाहिए।  

5 स्टार्स आई द वेरी बेस्ट
भारत के बेहतरीन रेस्टोरेंट्स में से एक।  सर्वोत्तम!
भारत के एकमात्र आधिकारिक और स्वतंत्र रेटिंग संस्थान के नाते रेस्टोरेंट्स को फूड़स्टार्स से पुरस्कृत करके फ़ूड इंडस्ट्री में नयी क्रांति लाना कुलिनरी कल्चर का उद्देश्य है।  इसके लिए सख्तस्वतंत्रमल्टी-चैनल प्रक्रिया चलायी जाएगी।  50 कुलिनरी विशेषज्ञों की टीम द अकैडेमी15 से ज्यादा शहरों के नामचीन फ़ूड क्रिटिक और लेखकपूर्णकालिक अनाम फ़ूड रेफ़रीस और भारत के फ़ूड इंडस्ट्री के सबसे प्रशंसित लोगों से बनी विशेष जूरी इस प्रक्रिया में शामिल होंगे। कुलिनरी कल्चर द्वारा ग्लोबल कुलिनरी एक्सचैंजेस का आयोजन किया जाएगा जिससे जानकारीकुशलताओं के आदानप्रदान को बढ़ावा मिलेगा।  इसमें दुनिया से सबसे बढ़िया शेफ्स को भारत में आमंत्रित किया जाएगा और भारतीय शेफ्स को दुनिया के सर्वोत्तम रेस्टोरेंट्स में जाकर अपने कौशल दिखाने के अवसर दिए जाएंगे।  इस कंपनी ने 'स्ट्रीट फ़ूड सुपरस्टार्सपहल की भी शुरुआत की है।  यह ऐसा पहला अवार्ड प्लेटफार्म है जो भारत भर के स्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स के लिए बनाया गया है।  भारत के शेफ्स को सम्मानित करने के लिए एक विशेष पुरस्कार भी जल्द ही शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर कुलिनरी कल्चर के संस्थापक श्री. समीर सैन ने बताया"भारत को दुनिया के सामने और दुनिया को भारत में लाने का हमारा संकल्प है।  प्राचीन और समृद्ध पाककला की भूमि भारत को गैस्ट्रोनॉमिक सर्वोत्कृष्टता के अगले स्तर पर ले जाने के लिए हम यह पहल चला रहे हैं।  हमारा मिशन बहुत ही स्पष्ट है: भारत और अंतर्राष्ट्रीय शेफ्स और व्यंजनों के बीच से भौगोलिक सीमाओं को मिटाकर दोनों को समृद्ध बनाना।  खाने के प्रति प्यार के लिए हमें एक ऐसी पाक सभ्यता निर्माण करनी है जिसमें सोचरीति-रिवाज और टेबल्स खुले हो।"
कुलिनरी कल्चर के वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण के बारे में कुलिनरी कल्चर के चेयरमैन श्री. वीर संघवी ने बताया"कुलिनरी कल्चर में विशेषज्ञों की टीम द्वारा रेट किए गए रेस्टोरेंट्स को स्टार्स दिए जाते हैं।  इस प्रक्रिया में सख्त जाँच की जाती है और इसपर कमर्शियल और एडवरटाइजिंग का बिलकुल भी प्रभाव नहीं होता।  यह सबसे प्रतिष्ठित और सबसे सही मूल्यांकन है। कुलिनरी कल्चर के फूड़स्टार्स रेस्टोरेंट्स के लिए सर्वोच्च सम्मान हैं जो ऐसे रेस्टोरेंट को दिया जाता है जो स्वादसमय और खर्च की दृष्टी से सबसे बेहतरीन है।  जो खाने से प्यार करते हैं और खाने के बारे जानना चाहते हैं उनके लिए हम लेकर आ रहे हैं विशेषज्ञों ने दी हुई वास्तवअनाम और सबसे सही रेटिंग्स।" 
कुलिनरी कल्चर के मेंटर शेफ गगन आनंद ने कहा, "आज मेरे जीवन के सबसे प्रेरक दिनों में से एक दिन है।  अब समय आ गया है कि हमें ऐसे गाइड की जरुरत है जो लोकप्रियता पर नहीं बल्कि भारत के सच्चे फूडीज की प्रतिक्रियाओं पर आधारित हो।  आज तक गुमनाम और प्रशंसा से दूर रहे भारत के रेस्टोरेंट्स को हम दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं और उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करना चाहते हैं।  मेरे लिए यह एक बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि इसमें मुझे पाककला के लिए भारत में आने का मौका मिल रहा है।"
कुलिनरी कल्चर के सीईओ श्री. राज संघवी ने कहा"भारत की पाककला संस्कृति को वैश्विक स्तर पर और ऊंचाई तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है।  हम दुनिया के सबसे बेहतरीन शेफ्स को भारत में लेकर आ रहे हैंइस हफ्ते दुनिया के अव्वल शेफ मौरो काग्रेसो मिरजूर से मुंबई आ रहे हैउनके बाद अंतर्राष्ट्रीय शेफ्स की लंबी सूचि हमने बनायीं है।  मेरे लिए सबसे रोचक बात यह है कि इसमें भारत के सबसे गुणी और कुशल युवा शेफ्स को कुलिनरी एक्सचैंजेस के लिए विदेशों में दुनिया के सबसे अच्छे रेस्टोरेंट्स में जाने का अवसर दिया जाएगा। यह इसके पहले कभी भी नहीं किया गया था और हम इसकी शुरूआत कर रहे हैं।"
कुलिनरी कल्चर में प्रतिष्ठित तीन मिचेलिन स्टार्स से सम्मानितदुनिया के 50 सर्वोत्तम रेस्टोरेंट्स में से वर्ल्डस बेस्ट रेस्टोरेंट के ख़िताब से सम्मानित नाइस के मिरजूर के इटालियन-अर्जेंटीनियन शेफ मौरो काग्रेसो इस हफ्ते मुंबई में आ रहे है। यहां शेफ मौरो काग्रेसो अपने पुरस्कार-प्राप्त रेस्टोरेंट मिरजूर को रिक्रिएट करेंगे जिसके लिए और मार्च 2020 को सेंट रेगिस होटल में दो स्पेशल डिनर्स का आयोजन किया गया है।
कुलिनरी कल्चर
कुलिनरी कल्चर फ़ूड इंडस्ट्री में भारत की सबसे बड़ी और सबसे निश्चित आवाज है।  एवरस्टोन ग्रुप के संस्थापक श्री समीर सैन और अनुभवी पत्रकार और फ़ूड क्रिटिक श्री. वीर संघवी ने इसे लॉन्च किया है। भारतीय रेस्टोरेंट्स और खाने को वैश्विक स्तर पर और अधिक ऊंचाई पर पहुंचाना इस पहल का उद्देश्य है।  कुलिनरी कल्चर में रेस्टोरेंट्स को फूड़स्टार्स दिए जाते हैंस्ट्रीट फ़ूड वेंडर्स और शेफ्स को पुरस्कृत किया जाता है।  इसमें नॉलेज एक्सचेंज सेशंस का भी आयोजन किया जाता है।  वेबसाइट: www.culinaryculture.co इंस्टाग्राम: @culinarycultureco

1 comment:

  1. My name is Mrs Aisha Mohamed, am a Citizen Of Qatar.Have you been looking for a loan?Do you need an urgent personal loan or business loan?contact Dr James Eric Finance Home he help me with a loan of $42,000 some days ago after been scammed of $2,800 from a woman claiming to been a loan lender but i thank God today that i got my loan worth $42,000.Feel free to contact the company for a genuine financial service. Email:(financialserviceoffer876@gmail.com) call/whats-App Contact Number +918929509036

    ReplyDelete