Filmmaker Manish Vatssalya is all set to direct a web series based on the life of late Kanpur-based gangster Vikas Dubey who was killed allegedly in police encounter last week. The thriller crime series has been titled "Hanak".
"As a filmmaker, I feel bound to show the paradigm of our social compass. Vikas Dubey epitomises the vice of human existence. What drew me towards his character is the flaws that define its entity and how they can be picturised to inculcate the values of virtues in our society," Oscar Eligible director Manish Vatssalya.
Which actors are on his mind for the role of the notorious gangster as well as that of the police personnel? "The concept and the structure of the story is something I was approached with but its nuances have to be conceived and redefined. We will be taking guidelines from the facts, which are in public domain or non-classified police records. Once the details fall into their logical place, the actors who fit the bill will be approached. However, I assure you that you will see the masters of their craft featuring in this series," replied the director.
Filming begins in October this year. Due to social distancing regulations, "the new norms will be adhered and adopted without compromising on our artistic canvas," informed the director.
The web series will be produced by Aditya Kashyap and Awadhesh Tiwari while the story has been penned by Mridul Kapil and Subodh Pandey.
विकास दुबे पर आधारित होंगी डायरेक्टर मनीष की अगली वेब सीरीज, दिखाई जाएगी गैंगस्टर की लाइफ
कुछ दिनों पहले 'मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला' पूरे देश में गूंज रहा था. विकास दुबे गैंगस्टर के कारनामों ने भारत की राजनीति और पुलिस महकमे पर कई प्रकार के सवाल खड़े कर दिए थे. आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाला विकास दुबे का यूपी पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था. अब ये खबर सामने आ रही है कि गैंगस्टर विकास दुबे पर एक वेब सीरीज बनने वाली है.
खबरों के अनुसार, निर्देशक मनीष वात्सल्य के डायरेक्शन में हनक नाम से एक वेब सीरीज बनाने की तैयारी चल रही है. इस वेब सीरीज के माध्यम से विकास दुबे की गैंगस्टर वाली दुनिया को दिखाया जाएगा. अपनी इस नई वेब सीरीज के बारें में निर्देशक मनीष वात्सल्य ने मीडिया को बताया है- विकास दुबे मानव अस्तित्व का सबसे बड़ा नमूना है. विकास की कुछ ऐसी खामियां मुझे देखने को मिली हैं जिनसे मैं आकर्षित हुआ हूं. इन्हीं खामियों के दम पर हम समाज को कुछ ऐसी सीख और मैसेज दे सकते हैं जो समय की मांग है.
वेब सीरीज को लेकर काफी शोध किया जा रहा है. जो हकीकत पब्लिक डोमेन में हैं, उन्हें तो खोजा ही जा रहा है, इसके साथ ही और कई सूत्रों से सूचना एकत्रित की जा रही है. इस संबंध में निर्देशक मनीष बोलते हैं- मुझे मूवी का बस स्ट्रक्चर और कहानी बताई गई थी. मुझे पटकथा को ठीक से रीडिफाइन करना था. पब्लिक डोमेन में जो भी सूचना है हम वो लेने जा रहे हैं, नॉन क्लासिफाइड रिकॉर्ड को भी खोजा जाएगा. अब इतनी बड़ी वेब सीरीज बनने वाली है, ऐसे में इस प्रोजेक्ट संग काम करने वाले एक्टर्स के संबंध में हर कोई जानना चाहता है. लेकिन यही सवाल जब निर्देशक से पूछा गया तो उन्होंने ये दावा किया कि अभी तक वो निर्णय नहीं लिया गया है. डायरेक्टर मनीष ने विश्वास दिलाया है कि इस वेब सीरीज में सभी मंझे हुए एक्टर्स को कार्य दिया जाएगा जो अपनी फील्ड में माहिर माने जाते हैं. हनक को अदित्य कश्यप और अवधेश तिवारी प्रोड्यूस कर रहे हैं, वहीं इसकी कहानी Mridul Kapil और सुबोध पांडे ने लिखी है.
No comments:
Post a Comment