Thursday, 4 July 2019

HPCL kicks starts its Swachhta Pakhwada campaign - एचपीसीएल में स्‍वच्‍छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ


HPCL started observing Swachhta Pakhwada from 1st July 2019. Swachhta Pakhwada has been a key feature to promote awareness and engage masses towards achieving the objectives of Swachh Bharat Abhiyan.
Swachh Bharat Abhiyanis a nation-wide campaign started from 2013 that aims to clean up the streets, roads and infrastructure of India's cities, towns and rural areas. Run by the Government of India, the mission aims to achieve an "open-defecation free" India by 2 October 2019, the 150th anniversary of the birth of Mahatma Gandhi.
HPCL has been proactively contributing towards Swachh Bharat Abhiyan by building toilets at Schools, villages and other public places, involving its employees and other stakeholders, mobilizing masses towards cleanliness and undertaking innovative activities during Swachhta Pakhwada. This year also, HPCL is observing Swacchta Pakhwada from1st to 15th July 2019.
In this regard, various activities/initiatives have been carried out and planned seeking committed participation from all employees for achieving the objectives of Swachh Bharat Abhiyan. The various activities carried out/proposed are Pledge by employees and stakeholders, Walkathon for awareness, spreading awareness and promoting cleanliness message by involving local stakeholders, conducting seminars on cleanliness etc.
एचपीसीएल ने 1जुलाई 2019 से स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मनाना शुरू किया। स्‍वच्‍छता पखवाड़ा की मुख्‍य विशेषता स्‍वच्‍छ भारत अभियान के उद्देश्‍यों को पूरा करने की दिशा में जागरूकता पैदा करना तथा लोगों को इसमें शामिल करना रही है ।

स्‍वच्‍छ  भारत अभियान 2013 में शुरू हुआ एक राष्‍ट्रव्‍यापी अभियान है जिसका उद्देश्‍य भारत के शहरों,कस्‍बों और ग्रामीण क्षेत्रों की गलियों, मार्गों और आधारभूत ढाचों को स्‍वच्‍छ करना है। भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस मिशन का उद्देश्‍य 2 अक्‍तूबर,2019 को महात्‍मा  गांधी की 150वीं जन्‍म जयंती तक खुला-शौच मुक्‍त भारत बनाना है।

एचपीसीएल ने स्‍वत: अपने कर्मचारियों,स्‍टेकधारकों को इसमें सम्मिलित करते हुए स्‍कूलों,गावों और अन्‍य सार्वजनिक स्‍थानों में शौचालयों का निर्माण किया तथा स्‍वच्‍छता पखवाड़ा  के दौरान जन सामान्‍य को प्रेरित करते हुए नवोन्‍मेषी गतिविधियों का आयोजन कर स्‍वच्‍छ भारत अभियान में योगदान प्रदान किया। इस वर्ष भी,एचपीसीएल 1से 15 जुलाई,2019 तक स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मना रहा है।
इस विषय में, स्‍वच्‍छ भारत अभियान के उद्देश्‍यों को पूरा करने के लिए कर्मचारियों की प्रतिबघ्‍दता पूर्ण प्रतिभागिता सुनिश्चित करते हुए विभिन्‍न गतिविधियॉं/ पहल आयोजित की गई हैं और इसकी योजना भी बनाई गई है। इस दौरान जो गतिविधियॉं आयोजित की गई हैं अथवा प्रस्‍तावित हैं उनमें कर्मचारियों और स्‍टेकधारकों द्वारा शपथ, जागरूकता हेतु वॉकाथोन, स्‍थानीय स्‍टेकधारकों के सहयोग से जागरूकता निर्माण तथा स्‍वच्‍छता संदेश प्रसारित करना,स्‍वच्‍छता पर सेमिनार आयोजित करना आदि शामिल हैं।   

No comments:

Post a Comment