Sunday, 28 July 2019

दबंग दिल्ली के खिलाफ हरियाणा स्टीलर्स की दूसरी हार


Inline image OWAPstImg505882Inline image OWAPstImg609392
मुम्बई, 28 जुलाई: हरियाणा स्टीलर्स को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। हरियाणा को लीग के 14वें मैच में रविवार को दबंग दिल्ली के हाथों 21-41 से हार का सामना करना पड़ा। 
हरियाणा की इस सीजन में दो मैचों में यह पहली हार है। वहीं, दबंग दिल्ली की यह लगातार तीसरी जीत है। इस हार के बावजूद पीकेएल में हरियाणा का दिल्ली के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड कायम हैं।  
लीग के इतिहास में अभी भी हरियाणा स्टीलर्स का दबंग दिल्ली के खिलाफ 5-2 का रिकॉर्ड है। 
हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने इस मैच से लीग में अपने 400 टैकल प्वाइंट्स पूरे किए। 
इस मैच में हरियाणा को उनके स्टार रेडर नवीन से काफी उम्मीदें थे, जिन्होंने पिछले मैच में बेतहरीन 14 अंक लेकर टीम को जीत दिलाई थी। नवीन इस मैच में अपने पिछले प्रदर्शन को दोहराने में असफल रहे, जोकि हरियाणा की हार का सबसे बड़ा कारण रहा। 
नवीन ने अपने बेहतरीन खेल से हरियाणा की उम्मीदों को कायम रखा, लेकिन वह मैच में कुल नौ प्वाइंट्स हासिल कर सके। उनके अलावा विनय ने पांच अंक बटोरे। 
यहां एनएससीआई एसवीपी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के पहले हाफ में दबंग दिल्ली की टीम 15-10 से आगे थी।
मैच के दूसरे हाफ में हरियाणा की टीम के पास वापसी का अच्छा मौका था, लेकिन टीम अहम मौकों पर पीछड़ती चली गई और मैच उसके हाथ से निकलता चला गया। 
 दूसरा हाफ शुरू होने के कुछ मिनट बाद ही नवीन कुमार ने दो अंक लेकर दबंग दिल्ली को 18-10 तक पहुंचा दिया। दबंग दिल्ली ने इसके बाद चौथे मिनट में हरियाणा को आलआउट करके अपने स्कोर को 22-12 तक पहुंचा दिया।  
मैच समाप्त होने में 10 मिनट का समय बचा था और दिल्ली ने एक बार फिर हरियाणा को आलआउट करके अपने स्कोर को 33-16 तक पहुंचा दिया। दबंग दिल्ली ने इसके बाद लगातार अंक लेते हुए  41-21 से जीत दर्ज कर ली।  
 विजेता दबंग दिल्ली को रेड से 22, टैकल से नौ, आलआउट से चार और छह अतिरिक्त अंक मिले। दबंग दिल्ली के लिए चंद्रन रंजीत ने 11 और नवीन ने 10 अंक लिए। 
हरियाणा स्टीलर्स टीम को रेड से 16, टैकल से चार और एक अतिरिक्त अंक मिला। 

No comments:

Post a Comment