Wednesday, 24 July 2019

Liberty's Kusum won gold medal in National Kick Boxing Shammi Bansal, MD, Liberty congratulated her and said she will now win gold in the international.

Karnal, July 23: International player of Kick Boxing, Kusum Lata who is representing Waco India Senior Waco India National Kickboxing Contest of Liberty Shoes has won the gold medal in her category. On this occasion, Shammi Bansal, MD of Liberty Shoes congratulated her and said that she would make her state and country proud. Kusum Lata has won a gold medal in the 75 kg weight category in the international kickboxing competition at the Waco India National Kick Boxing Competition held in the premises of Maharishi Dayanand University in Rohtak from 18 to 21 July, 2019.
Anju Sabharwal won a silver medal in her weight category. Director of Liberty Shoes, General Shammi Bansal and Mr. Sushil Jain also praised them and wished them good luck. During the event, Waco India Kickboxing President -, Mr. Santosh Kumar Agarwal;,  Mr. Bijendra Singh Lohan, State President of Haryana Olympic Association, Mr. Neeraj Lohchab, Mr. Pradeep, Mr. Mahesh Kushwaha, Mr. Santosh Mhatre, Mr. Kartik Dakua, Mr. Anand Baalu, Pankaj Jain, Mr. Suresh Sharma, Mrs. Chitralekha -  Director, Home Ministry, Government of India, and Mr. Rajendra Singh Sharma also shared their blessings.
International Kickboxing Referee Jaswant Singh shared that, "the forthcoming World Kickboxing Contest is going to be held in Bosnia. Kusum, who belongs to Goela Kalan in Jhajjar district, will participate in the event on behalf of Liberty. She will undoubtedly bring laureates to the state and country."
On this occasion, Shammi Bansal, MD of Liberty Shoes Limited, said that "Liberty family always encourages players to come forward."
HINDI 
लिबर्टी की कुसुम ने जीता नेशनल किक बॉक्सिंग में  स्वर्ण पदक
लिबर्टी के एम डी शम्मी बंसल ने दी बधाई,कहा अब इंटरनेशनल में जीतेगी सोना
करनाल ,20 जुलाई  लिबर्टी शूज का वाको इंडिया सीनीयर वाको इंडिया राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता  में प्रतिनिधित्व कर रही किक बॉक्सिंग की इंटरनेशनल खिलाड़ी कुसुम लता ने अपने बर्ग में गोल्ड मैडल जीता है।उसे इस उपलव्धि पर लिबर्टी शूज लिमिटेड के एम डी शम्मी बंसल ने बधाई दी है।उन्होंने कहा कि वह निश्चित ही प्रदेश और देश का नाम रोशन करेगी। कुसुम लता ने 18से 21जुलाई 2019 तक  हरियाणा के रोहतक में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित हो रही वाको इंडिया नेशनल किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता  में 75 kg भार वर्ग में अन्तर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग खिलाड़ी कुसुम गोयला कला ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता । अंजु सभरवाल ने अपने अपने भार वर्ग में रजत पदक जीता । लिबर्टी शूज के महानिदेशक शम्मी  बंसल जी और  श्री सुशील जैन  ने अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया ।इस प्रतियोगिता के दौरान श्री संतोष कुमार अग्रवाल जी वाको इंडिया किकबॉक्सिंग के अध्यक्ष , बिजेंद्र सिंह लोहान हरियाणा ओलम्पिक संघ के प्रदेश अध्यक्ष  नीरज लोहचब जी, प्रदीप,  महेश कुशवाहा , श्री संतोष म्हात्रे, श्री कार्तिक डाकुवा ,आनंद बालू , पंकज जैन , और  सुरेश शर्मा  श्रीभारत सरकार के गृह मंत्रालय में निदेशक श्रीमती चित्रलेखा ,संसद राजेंद्र सिंह शर्मा  )ने अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया अन्तर्राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग रैफरी जसवंत सिंह ने कहा कि आने वाली विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता बोस्निया में आयोजित होने वाली है जिसमें झज्जर जिले की गोयला कला की बेटी तथा लिबर्टी की तरफ से खेलने बाली  कुसुम भाग लेंगी और अपने प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगी।
इस अवसर पर लिबर्टी शूज लिमिटेड के एमडी शम्मी बंसल ने कहा कि लिबर्टी परिवार हमेशा खिलाड़ियों  को प्रोत्साहित करता है।

No comments:

Post a Comment