गाजियाबाद– 14ebZ]2019:सेठ
आनंदराम जैपुरिया स्कूल, वसुंधरा, गाज़ियाबाद के लिए १३ मई , २०१९ का दिन
अविस्मर्णीय रहा | स्कूल के चार छात्रों
को जिन्होंने सी.बी .एस.ई. की दसवीं एवं बारहवीं की परीक्षाओं में राष्ट्रीय स्तर
पर प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया , उन्हें गाज़ियाबाद की ज़िला अधिकारी
श्रीमती ऋतु महेश्वरी के द्वारा सम्मानित किया गया |
सेठ आनंदराम
जैपुरिया स्कूल, वसुंधरा, गाज़ियाबाद के
छात्रों ने सी.बी .एस.ई. की दसवीं एवं बारहवीं
परीक्षाओं में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर इतिहास
रच दिया | सेठ आनंदराम जैपुरिया स्कूल से
गत वर्ष भी दो छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया था
| स्कूल की लिए यह बड़े ही गर्व की बात है कि लगातार दो वर्षों में छह छात्रों ने
राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है |
सेठ आनंदराम
जैपुरिया स्कूल की निदेशिका प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू राणा ने छात्रों की
भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें भावी जीवन के लिए आशीर्वाद दिया एवं स्कूल के
सभी शिक्षकों को भी शुभकामनाएँ दी
राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले
अंकुर मिश्राने दसवीं की परीक्षा में ५०० में ४९९ अंक प्राप्त किए | वहीं बारहवीं की प्रज्ञा
खर्कवाल एवं एषणा जैन ने ५०० में ४९७ अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर
रहीं | जैपुरिया स्कूल की ही बारहवीं की छात्रा स्वाति लेंका ने ५०० में
४९५ अंक के साथ चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई एवं जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त
कर स्कूल का मान बढाया |
गाज़ियाबाद की
ज़िला अधिकारी श्रीमती ऋतु महेश्वरीने इन सभी छात्रों को पुरस्कृत करते हुए विद्यालय
की निदेशिका प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू राणाको बधाई दी एवं शिक्षा के
क्षेत्र में जैपुरिया स्कूल के योगदान की सराहना भी की |
For more information please visit:
No comments:
Post a Comment