Thursday, 16 May 2019

एचपीसीएल ने अपने कर्मचारियों के लिए डे-केयर सेंटर (शिशु-गृह) खोला


मुंबई
दिनांक : 15.05.2019
एचपीसीएल विविध महिला अनूकुल पहलों की शुरुआत के माध्यम से अपने कार्यबल में विविधता बढ़ाने के प्रति प्रतिबध्द है। उनकी विशेष जरुरतों को समर्थन प्रदान करने के लिए, एचपीसीएल ने एचपी नगर पश्चिम, मुंबई में मुंबई आधारित कर्मचारियों के बच्चों के लिए अपना प्रथम डे-केयर सेंटर अर्थात शिशुगृह का उद्घाटन किया है। 
इस डे-केयर सेंटर का नाम ‘टोडलर टाउन’ दिया गया है जिसका उद्घाटन एचपीसीएल के निदेशक-मानव संसाधन, श्री पुष्प कुमार जोशी ने कार्यकारी निदेशक-मानव संसाधन, श्री अभिषेक दत्ता, कार्यकारी  निदेशक-मुंबई रिफाइनरी, श्री लक्ष्मण वेणुगोपाल और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया। इस डे-केयर सेंटर का प्रबंधन एक बाहरी व्यावसायिक एजेंसी करेगी।
इस सुविधा में 18 माह से 6 वर्ष की आयु सीमा तक के बालकों के लिए खेल क्षेत्र, नींद क्षेत्र, आर्ट एवं क्राफ्ट क्षेत्र जैसी विविध गतिविधियों हेतु अलग-अलग अनुभाग हैं। यहां एक स्वास्थप्रद तथा पौष्टिक भोजन हेतु इन हाउस रसोई घर, शिशु अनुकुल फ्लोरिंग तथा बालकों के विकास के लिए सुरक्षित पर्यावरण हेतु सीसीटीवी कैमरा का प्रावधान है।

No comments:

Post a Comment